प्रिय पाठकों !!
IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-10) : नीचे दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए पांच विकल्प दिए गए हैं. उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिये.
Q1. शिव का तांडव भी उतना ही मनोहारी है जितना कि ………….
(a) रास
(b) महारास
(c) लास्य
(d) उल्लास
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. सभी भारतीय भगवद्गीता के ………… से परिचित हैं।
(a) गुणगान
(b) माहात्म्य
(c) नैरात्म्य
(d) अभिज्ञान
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. …………. का नाम जीवन है और स्थिरता का मृत्यु।
(a) स्थिति
(b) गति
(c) नियति
(d) सुमति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. आप पधारिए और ………… ग्रहण कीजिए।
(a) आसन्न
(b) व्यसन
(c) असन
(d) आसन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. वृद्धा ने बौद्ध भिक्षु को …………. दी।
(a) दीक्षा
(b) परीक्षा
(c) भिक्षा
(d) बुभुक्षा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. अंटार्कटिका पर चौथा अभियानद दल पहुँचा ही था कि बडे़ जोर का …………. तूफान आया।
(a) हिमानी
(b) हिमाद्रि
(c) हिमांशु
(d) हिमिका
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. मेरे हृदय में उनके एक चित्र की ………… अब तक सजीव है।
(a) स्तुति
(b) संस्तुति
(c) प्रशस्ति
(d) स्मृति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. याचक को भी अपना …………. भोजन नहीं देना चाहिए।
(a) अवशिष्ट
(b) उच्छिष्ट
(c) गरिष्ठ
(d) उद्दिष्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. जब आवै …………..धन,
सब धन धूरि समान।।
(a) रजत
(b) स्वर्ण
(c) सन्तोष
(d) अश्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. युग-युग से …………. रूढ़ संस्कारों को विनष्ट करने में पर्याप्त समय लगेगा।
(a) वर्जित
(b) विहित
(c) मंचित
(d) संचित
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (11-20) : नीचे दिए गए सम्बद्ध वाक्यों के अनुच्छेद में से कतिपय शब्द निकाल दिए गए हैं. ये शब्द प्रत्येक रिक्त-स्थान की पूर्ति के लिए प्रस्तावित विकल्पों में सम्मिलित हैं. अनुच्छेद के विषय को समझने के लिए इसे ध्यान से पढ़िए. अब प्रस्तावित विकल्पों में से समुचित विकल्प चुनिए.
देवानां प्रिय मौर्य-सम्राट् अशोक के सम्बन्ध में यह मान्यता प्रसिद्ध है कि कलिंग-युद्ध के भीषण नरमेध को देखकर उनका हृदय-परिवर्तन हुआ, तथापि इस तथ्य की सूचनाएँ एवं संकेत भी यत्र-तत्र मिलते हैं कि अशोक को शैशवकाल में ही किसी-न-किसी रूप में प्रेम और करूपणा की गरिमा का ………(11)………. होने लगा था। सम्भवतः ये ………..(12)……….. उसे अपनी माता से मिले। उस युग में समर ……….(13)……… माने जाते थे। अतएव युद्धोपरान्त यह ……….(14)……… परिवर्तन स्वाभाविक न था। अशोक के हृदय-परिवर्तन ने ………..(15)……… की सारी पद्धति बदल दी। इसे शिलालेखों पर ……….(16)………. करवाया गया। सम्राट के पुत्र-पुत्री एवं बौद्ध ……….(17)……… प्रचारक बनकर सरिता-सागर और पर्वत ……….(18)……… लाँघकर देश-देशान्तर में ‘धम्म विजय’ के लिए निकले। स्नेह-करूणा से ……….(19)……… उनके सन्देश का सर्वत्र आशातीत एवं भव्य ……..(20)………. हुआ। युग-युगान्तर तक यह सन्देश विश्व-शान्ति एवं मानव-मूल्यों के विकास की प्रेरणा देता रहेगा।
Q11. (a) प्रकाश
(b) आभास
(c) प्रभास
(d) विभास
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. (a) अंकुर
(b) प्रारोह
(c) संस्कार
(d) विचार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. (a) परिहार्य
(b) अवधार्य
(c) घृणास्पद
(d) गौरवास्पद
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. (a) अप्रत्याशित
(b) अभिलषित
(c) आकांक्षित
(d) अघटित
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. (a) अनुशासन
(b) अन्नप्राशन
(c) प्रशासन
(d) कुशासन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q16. (a) उत्कीर्ण
(b) प्रकीर्ण
(c) विकीर्ण
(d) आकीर्ण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q17. (a) जातक
(b) भिक्षुक
(c) स्थविर
(d) स्थावर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q18. (a) शृंग
(b) तुंग
(c) उत्तुंग
(d) उत्ताल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q19. (a) आसक्त
(b) सिक्त
(c) अभिषिक्त
(d) अलिप्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Q20. (a) अनुकरण
(b) संमजन
(c) अभिग्रहण
(d) अभिनन्दन
(e) इनमें से कोई नहीं