Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk भर्ती 2025

IBPS Clerk Vacancy 2025- IBPS क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन जारी, जानिये कितने पदों पर होगी भर्ती ? जानें लें जरुरी डिटेल्स

IBPS ने सार्वजानिक क्षेत्रों में Customer Service Associate (CSA) यानी IBPS Clerk भर्ती 2025 (CRP CSA-XV) के लिए 01 अगस्त  2025 को IBPS क्लर्क भर्ती नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। IBPS Clerk भर्ती के जरिए बड़ी संख्या में रिक्तियों को भरा जाएगा। IBPS Clerk भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2025 में आयोजित की जाएगी, जबकि मुख्य परीक्षा नवंबर 2025 में होगी। प्रोविजनल अलॉटमेंट मार्च 2026 तक किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे www.ibps.in पर जाकर नियमित रूप से अपडेट्स चेक करते रहें।

IBPS Clerk Recruitment 2025 – महत्वपूर्ण तिथियाँ 

आईबीपीएस क्लर्क 2025 अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 01 अगस्त 2025 से शुरू होकर 21 अगस्त 2025 तक चलेगी। IBPS क्लर्क परीक्षा बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है:

IBPS Clerk Vacancy 2025- IBPS क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन जारी, जानिये कितने पदों पर होगी भर्ती ? जानें लें जरुरी डिटेल्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS Clerk Recruitment 2025 – Notification Link

IBPS Clerk Recruitment 2025 (CRP CSA-XV) की आधिकारिक अधिसूचना के बारे में जानकारी जैसे एग्जाम शेड्यूल, परीक्षा तिथियां और महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है-

IBPS Clerk Short Notification 2025- Check Here

IBPS Clerk Recruitment 2025 – उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश-

  • आवेदन करने से पहले विस्तृत अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • पात्रता मानदंड की पुष्टि कर लें।

  • सभी निर्देशों का पालन करें जो अधिसूचना में दिए गए हैं।

  • https://www.ibps.in पर जाकर आवेदन करें।

IBPS Clerk Apply Online 2025: डायरेक्ट आवेदन लिंक

IBPS Clerk Apply Online 2025 लिंक IBPS कि ऑफिसियल वेबसाइट @ibps.in पर एक्टिव हो गया है. वे सभी कैंडिडेट जो बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना कहते है उनके लिए यह एक बड़ा अवसर है क्योंकि इस 10000 से अधिक वेकेंसी जारी की गई है. आपकी सुविधा के लिए हमने यहाँ IBPS Clerk भर्ती 2025 पर आवेदन का डायरेक्ट लिंक दिया है जिससे आप सीधे एप्लीकेशन विंडो पर पहुच जाएँगे-

IBPS Clerk 2025 ऑनलाइन आवेदन लिंक (Active Now)

VISION 2025

IBPS Clerk राज्यवार Vacancy 2025- आईबीपीएस क्लर्क स्टेट वाइज रिक्तियों की भर्ती

IBPS Clerk Vacancy 2025: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025-26 के लिए कुल 10,277 पदों की आधिकारिक घोषणा की गई है। यह भर्ती अभियान बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। सभी रिक्तियाँ राज्यवार (state-wise) और श्रेणीवार (category-wise) जारी की गई हैं, जिससे अभ्यर्थी अपनी क्षेत्रीय भाषा (regional language) और पसंद के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश (UP), महाराष्ट्र (Maharashtra), मध्य प्रदेश (MP) जैसे राज्यों में सबसे अधिक बैंक क्लर्क पद खाली हैं, जो उम्मीदवारों के लिए टॉप लोकेशन बन चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार IBPS Clerk Notification 2025 के तहत इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। नीचे हमने IBPS Clerk State-wise Vacancy 2025 की पूरी जानकारी दी है-

IBPS Clerk Vacancy 2025
State/UT Total Vacancies
Gujarat 753
Puducherry 19
Tripura 32
Maharashtra 1117
Ladakh 5
Rajasthan 328
Kerala 330
Telangana 261
Jharkhand 106
Sikkim 20
Mizoram 28
Jammu & Kashmir 61
Madhya Pradesh 601
West Bengal 540
Bihar 308
Chandigarh 63
Goa 87
Tamil Nadu 894
Meghalaya 18
Delhi 416
Uttar Pradesh 1315
Nagaland 27
Himachal Pradesh 114
Uttarakhand 102
Odisha 249
Manipur 31
Haryana 144
Assam 204
Chhattisgarh 214
Andaman & Nicobar 13
Andhra Pradesh 367
Lakshadweep 7
Punjab 276
Dadra & Nagar Haveli & Daman & Diu 35
Arunachal Pradesh 22
Karnataka 1170
Total 10,277

IBPS Clerk Recruitment 2025 – ये चाहिए होगी योग्यता

यदि आप IBPS  क्लर्क 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो IBPS  क्लर्क पात्रता मानदंड चेक करना बहुत महत्वपूर्ण है। उम्मीदवार नीचे दी गई शिक्षा योग्यता और आयु सीमा चेक कर सकते हैं-

IBPS Clerk Eligibility Criteria

IBPS Clerk Recruitment 2025 – शैक्षणिक योग्यता

  • एक उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक किया होना चाहिए।

IBPS Clerk Recruitment 2025 – आयु सीमा

IBPS  क्लर्क पात्रता 2025 के अनुसार IBPS  क्लर्क आयु सीमा नीचे दी गई तालिका में दी गई है।

IBPS Clerk 2025 Age Limit
Minimum Age 20 Years
Maximum Age 28 Years

IBPS Clerk Previous Year Papers

Related Posts
IBPS Clerk Syllabus IBPS Clerk Salary
IBPS Clerk Selection Process IBPS Clerk Cut Off
IBPS Clerk Eligibility Criteria Can 12th Pass Apply For Bank Clerk?
Is There Any Percentage Criteria For IBPS Clerk IBPS Clerk Previous Year Question Papers in Hindi

 

FAQs

IBPS Clerk भर्ती 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

आवेदन 1 अगस्त 2025 से 21 अगस्त 2025 तक किए जा सकते हैं।

IBPS Clerk की प्रारंभिक परीक्षा कब होगी?

प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2025 में आयोजित की जाएगी।

IBPS Clerk की मुख्य परीक्षा की तिथि क्या है?

मुख्य परीक्षा नवम्बर 2025 में होगी।

कितनी रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी?

रिक्तियों की संख्या अधिसूचना के अनुसार 2026–27 की आवश्यकताओं के अनुसार होगी, संख्या जल्द जारी होगी।

आवेदन कहां से करें?

उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.