Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 7th November – Practice Set

 IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 7th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Practice
Set

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 

आठ व्यक्ति के वर्गाकार मेज के चारो और इस प्रकार बैठे हैं जिस से उनमें से चार कोनों पर बैठे हैं और चार भुजाओं के मध्य में बैठे हैं. वे व्यक्ति जो कोनों पर बैठे हैं केंद्र की ओर उन्मुख हैं और अन्य बाहर की ओर उन्मुख हैं. U केंद्र की ओर उन्मुख है जो V के बाएं से तीसरे स्थान पर है. S किसी एक भुजा के मध्य में बैठा है और U, S का पडोसी नहीं है. Q, P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जो T का निकटतम पडोसी नहीं है. Q, T के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. R केंद्र की ओर उन्मुख नहीं है. W, P के ठीक बाएं नहीं बैठा है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन W के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?

(a) U

(b) R

(c) T

(d) S

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. निम्नलिखित में से कौन Q की ओर उन्मुख है?

(a) P

(b) U

(c) W

(d) T

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. V के दायें से गिनने पर V और T के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) एक

(b) चार

(c) दो

(d) तीन

(e) कोई नहीं 

Q4. R के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(a) U, R के ठीक बाएं बैठा है

(b) S, R के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है

(c) R और Q के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है

(d) R, S के विपरीत बैठा है

(e) कोई सत्य नहीं है 

Q5. S के संदर्भ में P का स्थान क्या है?

(a) बाएं से तीसरा

(b) बाएं से दूसरा

(c) ठीक दायें

(d) दायें से चौथा

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-7): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रहसनो के उत्तर दीजिये: 

A, B, C, D, E, F, G, H, I और J एक परिवार के दस सदस्य हैं. A, J से विवाहित है. B, I की पुत्री है. J और I भाई हैं. E, B की बहन है. F, A की सास है. I, G का पुत्र है. C, E की माँ है. D, C का पुत्र है. H, J की मदर इन लॉ है. 

Q6. J, E से किस प्रकार संबंधित है?

(a) अंकल

(b)आंट

(c) पिता

(d) माँ

(e) भाई 

Q12. G, B से किस प्रकार संबंधित है?

(a) ग्रैंडफादर

(b) बहन

(c) ग्रैंडमदर

(d) माँ

(e) पिता 

Directions (8-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

एक परिवार में A, B, C, D, E, F, G और H आठ सदस्य हैं जिसमें तीन विवाहित युगल हैं और तीन पीढियां हैं. B, A की बहन है. D, G का भाई है. D का केवल एक पुत्र है. F, D की पत्नी है. F, B की पुत्री है. A, H का ब्रदर इन लॉ है. I, F की डॉटर इन लॉ है.

Q8. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं? 

(a) पांच

(b) पांच से अधिक

(c) तीन

(d) चार 

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q9. निम्नलिखित में से से कौन I का ससुर है?

(a) D

(b) B

(c) G

(d) F

(e)  इनमें से कोई नहीं

Q10. C, G से किस प्रकार संबंधित है? 

(a) पिता 

(b) नेफ्यू

(c) पुत्री 

(d) नीस 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q11. यदि शब्द ‘Organization’ के सभी वर्णों को बाएं से दायीं ओर वर्णक्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो कितने वर्णों के स्थानों में कोई परिवर्तन नहीं आएगा? 

(a) दो

(b) तीन

(c) एक 

(d) चार

(e) पाँच

Q12. दिए गए विकल्पों में से कौन सा तत्व ‘?’ के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-

 AC24   EG20   JL15   ?

(a) OQ10

(b) PR9

(c) NP11

(d) MQ10

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q13. 40 छात्रों की एक कक्षा में रोहन का स्थान नीचे से 21 है और अरुण रोहन से 2 स्थान नीचे है, तो शीर्ष से अरुण का स्थान क्या है?

(a) 21

(b) 22

(c) 25

(d) 24

(e) 20

Q14. शब्द “SUPERNATURAL” में कितने वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य शब्द में उतने ही वर्ण हैं, जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में होते हैं?

(a) पांच

(b) तीन

(c) दो

(d) चार

(e) पाँच से अधिक

Q15. यदि दिया गया व्यंजक “M=Z>S =L<K≥Q=D>C >W=O> I” निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से असत्य होगा?

(a) L < M                          

(b) K > S         

(c) O < Q

(d) K ≥ C

(e) I < D


ALSO CHECK:

SOLUTIONS:

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 7th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 7th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1