Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk 2019 ऑनलाइन आवेदन व...

IBPS Clerk 2019 ऑनलाइन आवेदन व FAQs

IBPS Clerk 2019 ऑनलाइन आवेदन व FAQs | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS क्लर्क 2019  

IBPS ने  IBPS क्लर्क 2019 की एक और आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह परीक्षा पैटर्न, शिक्षा योग्यता, आयु मापदंड, आदि में हुए बदलाव यहाँ देख सकते हैं। यह परीक्षा आपको जीवन में आगे बढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने का अवसर प्रदान करती है। आईबीपीएस पिछले कई वर्षों से विभिन्न पदों के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है और समय के साथ उसमें लगातार प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। Adda247 IBPS क्लर्क आधिकारिक अधिसूचना 2019-2020 के बारे में विस्तृत जानकारी को आप तक पहुंचा रहा है। आईबीपीएस क्लर्क 2019 परीक्षा के बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों को देखें और आईबीपीएस क्लर्क 2019 से सम्बंधित सभी समस्याओं को दूर करें।

जो उम्मीदवार इस वर्ष IBPS क्लर्क परीक्षा देने के इच्छुक हैं, वे IBPS क्लर्क 2019 आधिकारिक अधिसूचना  यहां देख सकते हैं-


Check IBPS Clerk 2019 Official Notification

IBPS Clerk Apply Online लिंक एक्टिव हो चुका है  – 

Apply Online Here

महत्वपूर्ण तिथियाँ  
 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू – 17/09/2019
आवेदन के  रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि  – 09/10/2019
आवेदन की डिटेल्स में एडिटिंग करने की अंतिम तिथि – 09/10/2019
अपने आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तिथि – 24/10/2019
ऑनलाइन आवेदन शुल्क  – 17/09/2019 to 09/10/2019



FAQs For IBPS Clerk Exam 2019

IBPS क्लर्क 2019 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रारंभिक और अंतिम तिथि क्या है?
क्लर्क 2019 परीक्षा आवेदन की प्रमुख तिथियाँ  

Sr. No. Event Dates
1
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
17.09.2019
2
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 
09.10.2019

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स और IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा 2019 की क्या तिथियाँ हैं?

  • IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2019, 7/8/14/15 दिसम्बर 2019 को आयोजित की जाएगी।
  • IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2019, 19 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी। 


IBPS क्लर्क 2019-2020 परीक्षा के लिए रिक्तियों की कुल संख्या क्या है?

IBPS ने इस साल 2019 में IBPS क्लर्क पद की भर्ती के लिए कुल —– रिक्तियों  की घोषणा की है।

Category Name Total Vacancy
General 5554 (लगभग)
EWS 1121 (लगभग)
OBS 2643 (लगभग)
SC 1925 (लगभग)
ST 832  (लगभग)
Total 12075 (लगभग)



IBPS क्लर्क 2019 भर्ती के अनुसार प्रत्येक राज्य में कुल कितनी रिक्तियां हैं?
राज्यों के अनुसार भर्तियाँ इस प्रकार हैं:

Andaman and Nicobar 14
Andhra pradesh 777
Arunachal Pradesh 11
Assam 189
Bihar 295
Chandigarh 64
Chattisgarh 174
Dadra and Ngar haveli 4
Daman and Diu 2
Delhi 525
Goa 67
Gujarat 600
Haryana 328
Himachal Pradesh 129
Jammu and Kashmir 63
jharkhand 141
Karnataka 953
Kerala 349
 LAKSHADWEEP 1
Madhya Pradesh 440
Maharashtra 1257
Manipur 11
Meghalaya 7
Mizoram 9
Nagaland 11
Odisha 417
Puducherry 44
Punjab 634
Rajasthan 325
Sikkim 23
Tamil Nadu 1379
Telangana 612
Tripura 53
Uttar Pradesh 1203
Uttrakhand 117
West Bangal 847

IBPS क्लर्क 2019-2020 भर्ती प्रक्रिया क्या है?

Sr. No. Name Of Event Important Dates
1 IBPS Clerk Prelims Exam 07.12.2019, 08.12.2019,
14.12.2019 & 21.12.2019
2 Result of IBPS Clerk Prelims December 2019/January 2020
3 IBPS Clerk Mains exam date 19th January 2020
4 Declaration of mains result April 2020
5 Provisional allotment April 2020

IBPS क्लर्क 2019 में आयु मापदंड क्या निर्धारित किया गया है?

दिनांक —- के अनुसार उम्मीदवार की आयु-


वर्ग  न्यूनतम आयु  अधिकतम आयु
सामान्य   20 वर्ष  28 वर्ष 



सूचना: दोनों तिथियाँ उपर्युक्त सूचि में दी गई हैं।

निम्न वर्गों में उम्र में छूट इस प्रकार दी गई है: 

Category Minimum Age Maximum Age
Scheduled caste/Scheduled Tribe 20 वर्ष  31 वर्ष 
Other backward classes(Non-creamy layers) 20 वर्ष  33 वर्ष 



IBPS क्लर्क 2019 परीक्षा के लिए उम्मीदवार के पास क्याआवश्यक शैक्षिक योग्यता होनी अनिवार्य है?

यदि आप आईबीपीएस क्लर्क 2019 परीक्षा देना चाहते है, तो आईबीपीएस क्लर्क योग्यता मापदंड के तहत योग्य होने के लिए, कम से कम किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास एक वैध मार्क शीट या डिग्री होनी चाहिए कि वह जब आवेदन दे रहे है तब उनकी ग्रेजुएशन पूरी हो चुकी है और ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों को आवेदन करते समय पूछी गई जगह पर भरें।


जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हैं, क्या वह IBPS क्लर्क 2019 पद के लिए लिए आवेदन दे सकते हैं?

IBPS क्लर्क अधिसूचना 2019 के अनुसार यदि आप अपने ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हैं, तो आपका परिणाम दिनांक …… तक घोषित हो जाना चाहिए। जिसका प्रमाणपत्र अभ्यर्थी को साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना होगा।



क्या क्षेत्रीय भाषा के बारे में ज्ञान होना आवश्यक है?
हां, यदि आप अलग राज्य या अपने राज्य से आवेदन कर रहे हैं, तोआपको क्षेत्रीय भाषा बोलने, लिखने और पढ़ने में कुशल होना चाहिए। यह जांचने के लिए एक भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) आयोजित होगी कि आप जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, वहां की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान आपको है।



IBPS क्लर्क 2019 भर्ती के लिए आवेदन शुल्क क्या है?
IBPS क्लर्क भर्ती 2019-2020 के तहत आईबीपीएस क्लर्क के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क नीचे दिया गया है:
वर्ग आवेदन शुल्क 
SC/ST/PWBD 100/-
All other categories 600/-



IBPS क्लर्क 2019 भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या है?

IBPS क्लर्क 2019 भर्ती प्रक्रिया को 2 चरणों में आयोजित किया जायेगा:
  • प्रीलिम्स परीक्षा 
  • मेंस परीक्षा 
क्या IBPS क्लर्क 2019 परीक्षा पैटर्न के कुछ बदलाव है? या पहले के समान है?

आईबीपीएस क्लर्क 2019 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है नहीं देखा गया है
IBPS क्लर्क 2019 परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है:
A) IBPS Clerk 2019 प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न:

S.No. Name of Tests(Objective No. of Questions Maximum Marks Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes



B) IBPS Clerk 2018 मेंस परीक्षा पैटर्न:
Sr. No
Name of Tests
(NOT BY SEQUENCE)
No. of
Questions
Maximum
Marks
Medium of Exam
Time allotted for each
test (Separately timed)
1
General/ Financial Awareness 
50
50
English & Hindi
35 minutes
2
English Language
40
40
English
35 minutes
3
Reasoning Ability & Computer Aptitude
50
60
English & Hindi
45 minutes
4
Quantitative Aptitude

50
50
English & Hindi
45 minutes
Total
190 
200
160 minutes



क्या आईबीपीएस क्लर्क 2019 परीक्षा में कोई अनुभागीय कट ऑफ है?

हां, अनुभागीय कट ऑफ  IBPS क्लर्क की प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं में है। प्रत्येक गलत उत्तर पर आपके प्राप्त अंको में से एक-चौथाई अंक घटा दिए जायेंगे। एक उम्मीदवार को IBPS क्लर्क परीक्षा 2019 में के माध्यम से भर्ती होने के लिए, IBPS क्लर्क प्रीलिम्स और IBPS क्लर्क मेन्स दोनों को उत्तीर्ण करना होगा।


क्या  IBPS क्लर्क 2019 भर्ती में कोई साक्षात्कार है?
नहीं, क्योंकि यह एक लिखित स्तर की परीक्षा है।  IBPS क्लर्क 2019 परीक्षा में कोई साक्षात्कार नहीं होगा।




आप इन्हें भी देखें – 


IBPS Clerk 2019 ऑनलाइन आवेदन व FAQs | Latest Hindi Banking jobs_3.1IBPS Clerk 2019 ऑनलाइन आवेदन व FAQs | Latest Hindi Banking jobs_4.1