Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए...

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 15 दिसम्बर, 2020 | Seating Arrangement, Blood relation, Logical

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 15 दिसम्बर, 2020 | Seating Arrangement, Blood relation, Logical | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है.  यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर attempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. 

आज 15 दिसम्बर, 2020 की क्विज़ Seating Arrangement, Blood relation, Logical पर आधारित है…

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H, केंद्र की ओर उन्मुख होकर एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। वे विभिन्न रंगों लाल, नीला, हरा, नारंगी, स्लेटी, बैंगनी, सफेद और गुलाबी पसंद करते हैं। हरा रंग और सफेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। B और E के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं, E जो हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के निकट बैठा है। G, जो गुलाबी रंग पसंद करता है, B की ओर उन्मुख है। H, जो सफ़ेद रंग पसंद नहीं करता है,वह A के ठीक बायें बैठा है, A जो नारंगी रंग पसंद करता है। सफेद और बैंगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति बैठा है। बैंगनी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के निकट नहीं बैठा है। C, लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो स्लेटी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। B, स्लेटी रंग पसंद नहीं करता है। F, जो नीला रंग पसंद करता है, D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, D जो B के निकट में बैठा है।  
Q1. जब A के बायें से गणना की जाती है, तो A और G के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं,?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से संबंधित हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) H-नीला
(b) A-हरा
(c) B-गुलाबी
(d) E-सफेद
(e) F-नारंगी
Q3. निम्न में से कौन हरा रंग पसंद करता है?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e) G
Q4. निम्न में से कौन स्लेटी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है? 
 (a) E
(b) C
(c) D
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है? 
(a) E
(b) सफेद रंग पसंद करने वाला व्यक्ति 
(c) A
(d) बैंगनी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q6. कथन- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सरकार के संशोधित राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम (RNTCP) के तहत तपेदिक रोगियों को इलाज का लाभ उठा सकने में सक्षम बनाने के लिए आधार को अनिवार्य दस्तावेज बना दिया है। 
(I) कोई व्यक्ति आधार कार्ड के बिना टीबी का इलाज नहीं ले सकता।
(II) टीबी से पीड़ित रोगियों को उनके आधार कार्ड बनने तक केंद्र सरकार की योजना के तहत नकद लाभ नहीं मिल पाएगा। 
(III) इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्ति को, इस प्रकार, आधार संख्या के होने का प्रमाण प्रस्तुत करने या आधार प्रमाणीकरण से गुजरना आवश्यक है। 
(IV) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में कहा था कि भारत में तपेदिक महामारी पहले की तुलना में “बड़ी” थी।
निम्नलिखित में से कौन सा दिए गए कथन का परिणाम हो सकता है? 
(a)केवल II 
(b)केवल I और III
(c)केवल II और III
(d)केवल I
(e)इनमें से कोई नहीं
Q7. कथन- पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने नर्सरी से पीएचडी तक के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा की घोषणा की है।
(I) यह अच्छा सामाजिक कल्याण कानून है। यह शुरू में लड़कियों के लिए है क्योंकि वे तुलनात्मक रूप से वंचित हैं। उम्मीद है कि जल्द ही सभी के लिए मुफ्त शिक्षा का प्रावधान किया जाएगा।
(II) यह लैंगिक पक्षपातपूर्ण है क्योंकि कोई गरीब या औसत व्यक्ति अपने बेटे को उच्च शिक्षा के लिए शिक्षित करना चाहता है, उसे उच्चतर बिलों का भुगतान करना पड़ता है। यदि आप किसी भी परिस्थिति में कानून/योजना/बिल पेश कर रहे हैं तो उसे किसी विशेष लिंग का पक्ष नहीं लेना चाहिए, यदि वे वास्तव में शिक्षा के बारे में चिंतित है। 
(III) एक गरीब या औसत व्यक्ति में लिंग के आधार पर भेदभाव न करें। एक गरीब लड़का या आदमी को भी मुफ्त शिक्षा मिलनी चाहिए।
निम्नलिखित में से कौन, दिए गए कथन सा मजबूत तर्क है? 
(a)केवल II 
(b)केवल  III
(c)केवल  II और  III
(d)केवल  I और II
(e)उपरोक्त सभी

Q8. कथन- सरकार भारत-विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए नई सोशल मीडिया नीति की योजना बनाती है, यदि इसका “दुरुपयोग” भारत का विरोध करने और राष्ट्र-विरोधी प्रचार फ़ैलाने के लिए किया जा रहा है। 
(I) वर्तमान में, सोशल मीडिया के लिए “क्या करना है और क्या नहीं करना है” का केवल एक समूह है, जिसे पूर्णतया दिशानिर्देशों के क्रम में रखने की आवश्यकता है, जिसे ऐसे किसी नेटवर्क पर अपनाया जाना चाहिए। 
(II) यह कदम महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जहां आतंकवादियों ने देश के खिलाफ षड्यंत्र करने या भारत विरोधी सामग्री का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया था।  
(III) ऐसे उदाहरण भी हैं जहां सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलती हैं, जिसके परिणामस्वरूप देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा और तनाव की स्थिति सामने आई है। 
(IV) सोशल मीडिया का दुरुपयोग विशेषकर जम्मू-कश्मीर की स्थिति के संदर्भ में अधिक चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को प्रोत्साहित करने के लिए केवल सोशल मीडिया ज़िम्मेदार है।
निम्नलिखित में से कौन सा दिए गए कथन को सिद्ध करता है? 
(a)केवल II और IV
(b)IV को छोड़कर सभी 
(c)केवल II और III
(d)केवल IV
(e)III को छोड़कर सभी
Directions (9-11): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
एक परिवार में आठ सदस्य और तीन पीढ़ियाँ हैं। V, P की ग्रैंड डॉटर है।  K, R  की सिस्टर-इन-लॉ है। Q, G की मदर-इन-लॉ है। H, P का ब्रदर-इन-लॉ है और अविवाहित है। G, R से विवाहित है और V का पिता है। M, R का भाई है। G का कोई सहोदर नहीं है और वह P का पुत्र नहीं है।
Q9. V, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a)नेफ्यू 
(b)नीस 
(c)कज़िन 
(d)पुत्री 
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Q10. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(a)दो 
(b)तीन 
(c)चार 
(d)निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e)पांच
Q11. H, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a)पिता 
(b)अंकल 
(c)भाई 
(d)कज़िन 
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Directions (12-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दो समानांतर पंक्तियों में दस व्यक्ति एक-दूसरे की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। A, B, C ,D और E पंक्ति-1 में दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। P, Q, R, S और T पंक्ति-2 में उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक का वेतन अलग-अलग है अर्थात् 6k, 7k, 8k, 9k, 10k, 12k, 15k, 18k, 19k, 20k, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। E और C के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं, C जिसका वेतन दूसरा सबसे कम है। A, R की ओर उन्मुख नहीं है और सबसे अधिक वेतन अर्जित नहीं करता है। Q, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और या तो E या C की ओर उन्मुख नहीं है। R उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है जिसका वेतन 5 का गुणज है। B जो E का निकटतम पड़ोसी नहीं है, पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। T, जो B की ओर उन्मुख नहीं है और सबसे अधिक वेतन अर्जित नहीं करता है, वह P के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। A का वेतन, B के वेतन का दोगुना है लेकिन 18k नहीं है। S, T का निकटतम पड़ोसी नहीं है और 19k अर्जित नहीं करता है, S जिसका वेतन D के वेतन से 1k कम है, । Q, S से अधिक और  E से कम वेतन अर्जित करता है, E जो दूसरा सबसे अधिक वेतन अर्जित नहीं करता है। R, 8k वेतन अर्जित करता है। Q और P के वेतन के बीच का अंतर 5k है।
Q12. 12k वेतन अर्जित करने वाले व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a)B
(b)C
(c)E
(d)D
(e)इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से सबसे अधिक वेतन कौन अर्जित करता है?
(a)E
(b)Q
(c)P
(d)निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e)इनमें से कोई नहीं
Q14. S के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा असत्य है?
(a)S, C की ओर उन्मुख है 
(b) S का वेतन, B के वेतन से अधिक है 
(c) R, S के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है 
(d)S पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है 
(e)P, S का निकटतम पड़ोसी है
Q15. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं और एक समूह से संबंधित हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है? 
(a)T-12k
(b)A-19k
(c)B-20k
(d)R-7k
(e)E-8k
SOLUTIONS:

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 15 दिसम्बर, 2020 | Seating Arrangement, Blood relation, Logical | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 15 दिसम्बर, 2020 | Seating Arrangement, Blood relation, Logical | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE