Know how to prevent corona virus, how to study at home
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पूरा देश मानो कहीं रुक गया है, COVID 19 के डर और जानलेवा प्रकोप ने सब को घर में बंद कर दिया है. ऐसे में हम जानते हैं कि अप सभी स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. ऐसे में आपको घर में ही रह कर पढाई करनी चाहिए. हम समझते हैं कि घर में कई बार वो माहौल नहीं मिल पाता, जो अध्ययन के लिए चाहिए. इस समय हम आपको यही सलाह देंगे कि आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह की पढ़ाई के लिए सही समय निकालें. सभी शिक्षण संस्थानों (कोचिंग इंस्टिट्यूट) के बंद हो जाने से कॉलेजों और युनिवर्सिटीज़ में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की पढ़ाई में रुकावट आई है, फ्लो में कमी आई है. वो अब ऑनलाइन माध्यम या अपनी किताबों के जरिये ही पढ़ पा रहे हैं. कोरोना के चलते सरकारी परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है, पर फिर भी आपको अपनी प्रिपरेशन को नहीं रोकना चाहिए. क्योंकि हालात सुधारते ही, उन परीक्षाओं का आयोजन जल्द से जल्द किया जायेगा. इस मुश्किल परिस्थिति में आपको घबराना नहीं चाहिए, बल्कि घर में ही रह कर खुद का बचाव करना चाहिए, और इस समय का उपयोग अपनी तैयारी को बेहतर करने के लिए करें.
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए यह आर्टिकल लिख रहे हैं. इसलिए वो माहौल बनायें और अपनी तैयारी आगे बढ़ाएं. हम यहाँ बताएँगे कि आप अपनी प्रिपरेशन आगे कैसे बढ़ा सकते हैं.
क्या है आपके सामने अवसर –
- SBI Clerk Mains exam,
- RBI Assistant Mains exam,
- SEBI Office Grade A Recruitment,
- NABARD Officer Grade A,
- IBPS PO 2020, – IBPS Recruitment 2020: 29 रिक्तियों के लिए अभी करें आवेदन,
- IBPS Clerk 2020,
- SBI PO 2020,
- IBPS RRB 2020
Important Links :
Bank Jobs 2020:लेटेस्ट बैंक जॉब वैकेंसी यहाँ देखें
सबसे पहले घर में स्टडी के लिए एक उचित स्थान चुनें (First, choose an appropriate place to study at home) –
घर पर रह कर ऐसे करें पढ़ाई
सबसे पहले घर में स्टडी के लिए एक उचित स्थान चुनें (First, choose an appropriate place to study at home) –
घर में स्टडी के लिए जरुरी है कि आप सबसे पहले एक स्टडी टेबल बना लें. जहाँ कोई आपको डिस्टर्ब न कर सके और पर्याप्त शांति हो. स्टडी के लिए उचित माहौल बहुत जरुरी है. स्टडी टेबल ऐसी जगह में लगनी चाहिए, जहाँ किसी का ज्यादा आना जाना न हो. अध्ययन के लिए जरुरी है एक सही जगह का चुनाव करना.
उचित बुक्स का चुनाव करें (Choose the right books) :
अगर आप खुद से किसी भी Competitive Exam की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे जरुरी हो जाता है कि आप उचित बुक्स का चयन करें, इसलिए पहले मार्किट में उपलब्ध स्टडी मटेरियल की जाँच कर लें फिर उसका प्रयोग करें. इस सम्बन्ध में Adda247 की मदद ले सकते हैं, adda247 बुक्स स्टोर के माध्यम से आपके लिए नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित बेहतर अध्ययन सामग्री उपलब्ध की गई है.
ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करें (Use online resources) :
आज के समय में इन्टरनेट से जानकारी प्राप्त करना बहुत आसन है, जिसमें दुनियां भर का ज्ञान उसमें उपलब्ध हैं, आज परीक्षाओं के लिए स्टडी मटेरियल – PDF से लेकर क्विज, मॉक टेस्ट सभी आपको आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हो सकते हैं. इसलिए घर से तैयारी करने के लिए आप ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं. ऑनलाइन अपडेटेड स्टडी मटेरियल प्राप्त करने के लिए आप adda247 के साथ भी जुड़ सकते हैं.
प्रिपरेशन में हेल्प के लिए यहाँ देखें,
प्रिपरेशन में हेल्प के लिए यहाँ देखें,
वीडियो कोर्स / ऑनलाइन लाइव क्लास (Video Course / Online Live Class) :
घर पर तैयारी के लिए ऑनलाइन लाइव क्लासेज आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं. आप adda247 में अपने समय के अनुसार क्लास ले सकते है साथ में प्रोब्लम समाप्त करने के लिए doubt session भी आयोजित किया जाता है. इसके अलावा, आपके पास रिकॉर्ड किए गए सत्रों को वीडियो कोर्स के रूप में खरीदने का विकल्प है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी देख सकते हैं.
मॉक टेस्ट का नियमित अभ्यास करना (Practicing mock tests regularly) :
अगर आप आगामी परीक्षाओं में सफल होना चाहते हैं तो नियमित रूप से मॉक टेस्ट देने का प्रयास करें. क्योंकि किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए, मॉक टेस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हम विभिन्न सरकारी और बैंकिंग परीक्षाओं के लिए समय समय पर मॉक टेस्ट प्रदान करते हैं. जिनकी मदद आप ले सस्कते हैं. इससे आप परीक्षा के अनुरूप खुद को तैयार का सकते हैं और समय के अनुसार प्रश्नों को हल करने के लिए खुद को ढाल सकते हैं. आप adda247 की दैनिक प्रश्नावली, क्विज से भी जुड़ सकते हैं. इससे आपका विश्वास बढ़ेगा.
अपना मूल्यांकन खुद करें (Do your own evaluation) :
अगर आप खुद से तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपना मूल्यांकन खुद करना होगा, की आपकी तैयारी का क्या स्तर है, आपके कमजोर विषय कौन से हैं और कहाँ आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है? यह समझें और उन पर काम करें. तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं (Build your confidence) :
अगर आप इन परिक्षओं में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद पर विश्वास करना सीखें. जब खुद पर विश्वास होगा तो बेहरत प्रदर्शन कर सकेंगे. साथ ही इंटरव्यू के लिए आत्म विश्वास होना बहुत आवश्यक है. यदि आप मेहनत कर रहें हैं तो उसके साथ खुद पर विश्वास भी रखियें. यह विश्वास रखें की आपसे कोई भी आपका लक्ष्य नहीं छीन सकता हैं. अपने आस पास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को बहार निकाल कर फेंक दीजिये.
Solve your problems:
यदि आपको किसी भी विषय के किसी टॉपिक में समस्या है तो सबसे पहले उसका समाधान करें. कभी भी कोई प्रोब्लम को अधूरा न छोड़ें. कोई टॉपिक अगर आपको परेशान करता हैं तो बेसिक concepts क्लियर करें और प्रैक्टिस करें. अपनी तैयारी का प्रत्येक कदम सम्हाल कर रखें और जब जान लें कि अब पैर मजबूती से रख लिया है तो ही अगला कदम बढायें, जब आप जल्दी बाजी करते हैं तो गिरने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए प्रत्येक प्रश्न का समाधान करने के बाद आगे बढ़ें.
इन टिप्स को अपना कर आप आगामी परीक्षा की तैयारी खुद से करें और सफलता प्राप्त करें. अगर अभी भी आपको परीक्षा सम्बन्धी कोई समस्या है, तो अपने प्रश्न हमें blogger@adda247.com पर भेज सकते हैं. जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
यह भी देखें –