Latest Hindi Banking jobs   »   BANK PO 2020 : पहले ही...

BANK PO 2020 : पहले ही प्रयास में कैसे प्राप्त करें सफलता

BANK PO 2020 : पहले ही प्रयास में कैसे प्राप्त करें सफलता | Latest Hindi Banking jobs_2.1

How to crack Bank PO Exam in first attempt

देश में बैंकिंग सेक्टर युवाओं की पहली पसंद है, जिसमें भर्ती के लिए प्रति वर्ष लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं. जब हम प्रोबेशनरी ऑफिसर के बारे में बात करते हैं, तो यह बैंकिंग क्षेत्र की सबसे प्रतिष्ठित पोस्टों में से एक है. बैंक PO परीक्षा के लिए प्रतियोगिता बहुत tough होती है, तो PO परीक्षा में सफलता प्राप्त करना कोई आसान बात नहीं है. पर अगर पूर्ण समर्पण से किसी भी लक्ष्य के लिए प्रयास किया  जाता है तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है. हर साल Bank PO परीक्षा जैसे IBPS POSBI PO, IBPS RRB PO आदि बड़ी भर्ती सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में  प्रोबेशनरी ऑफिसर के चयन करने के लिए आयोजित की जाती है. वेतन और प्रोफ़ाइल के कारण बैंक PO एक आकर्षक नौकरी है. यदि आपका उद्देश्य एक प्रोबेशनरी ऑफिसर बनना है, तो इस Article में दी गयी Strategy के साथ तैयारी शुरू कर दें…



किसी भी भर्ती में सफल होने के लिए जरुरी है कि सबसे पहले परीक्षा पैटर्न को समझें, इस लिए हम Bank PO परीक्षाओं के लिए परीक्षा पैटर्न यहाँ साझा  कर रहे हैं – 


Bank PO भर्ती प्रक्रिया

Bank PO परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है: प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू. प्रीलिम्स चरण क्वालीफाईंग नेचर का होता है, लेकिन अगले चरण में पहुचने के लिए आपको इस परीक्षा में अवश्य सफलता प्राप्त करनी पड़ेगी. मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी. हम इस पोस्ट में आपको PO का परीक्षा पैटर्न प्रदान कर रहे हैं, जो SBI और IBPS PO भर्ती के लिए समान है वही IBPS RRB PO का पैटर्न थोड़ा भिन्न है.

Bank PO Prelims Exam Pattern

IBPS PO और SBI PO के लिए
S.No. Name of Tests(Objective) No. of Questions Maximum Marks
1 Reasoning & Computer Aptitude 45 60
2 English Language 35 40
3 Data Analysis & Interpretation 35 60
4 General/ Economy/ Banking Awareness 40 40
Total 155 200


For IBPS RRB PO:

Sr No. Name of the test Medium of Exam No. of Questions Maximum Marks Duration
1. Reasoning Hindi/English 40 40 Composite time of 45 minutes
2. Numerical Ability Hindi/English 40 40
Total 80 80


Bank PO Main Exam Pattern

For SBI PO और IBPS PO:
S.No. Name of Tests(Objective) No. of Questions Maximum Marks
1 Reasoning & Computer Aptitude 45 60
2 English Language 35 40
3 Data Analysis & Interpretation 35 60
4 General/ Economy/ Banking Awareness 40 40
Total
155 200

इसके अलावा IBPS PO और SBI PO मुख्य परीक्षा में क्रमश: 25 अंक और 50 अंकों की English Language का पेपर Descriptive होगा.
IBPS RRB PO के लिए:

S. No. Name of the Test Medium of the exam No. of Questions Maximum Marks Duration
1. Reasoning Ability Hindi/English 40 50 Composite time of 120 minutes
2. Numerical Ability Hindi/English 40 50
3. General Awareness Hindi/English 40 40
4.a English Language English 40 40
4.b Hindi Language Hindi 40 40
5. Computer Knowledge Hindi/English 40 20
Total 200 200
4a और 4b में से, उम्मीदवारों को एक का चयन करना होगा.  

यह भी पढ़ें  – 


 First Attempt में कैसे करें क्रैक  

अगर आप बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं और पहली ही बार में BANK PO परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको एक स्ट्रेटेजी के साथ आगे बढ़ना चाहिए. First Attempt में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में भर्ती होने के लिए आपके पास गलती करने की कोई गुंजाइश नहीं है. आपको हर कदम सम्हाल कर रखना चाहिए. हम कुछ जरुरी कदम बता रहें हैं, जिनका ध्यान आपको रखना चाहिए.

परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम:

बैंक पीओ परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए बैंक पीओ पाठ्यक्रम के बारे में जानना महत्वपूर्ण है. IBPS PO, SBI PO सिलेबस को जानने से आपको यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि आपको कहां से शुरू करना है और आपको किन विषयों पर ध्यान देने की जरूरत है. बैंक PO परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को जानने से आपको IBPS PO परीक्षा 2019 के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी.

सबसे पहले उचित बुक्स का चुनाव करें: 
अगर आप BANK PO 2020 परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और तो सबसे जरुरी हो जाता है कि आप उचित बुक्स का चयन करें, इसलिए पहले मार्किट में उपलब्ध अध्ययन सामग्री की जाँच कर लें फिर उसका प्रयोग करें. इस सम्बन्ध में adda247 की मदद ले सकते हैं, adda247 बुक्स स्टोर के माध्यम से आपके लिए नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित बेहतर अध्ययन सामग्री उपलब्ध की गई है.

यह भी देखें –
ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग करें:
आज के समय में इन्टरनेट से जानकारी प्राप्त करना बहुत आसन है, और दुनिया भर  का ज्ञान उसमें उपलब्ध हैं, सरकारी बैंक परीक्षाओं की अध्ययन सामग्री के PDF से लेकर क्विज, मॉक टेस्ट सभी आपको आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हो सकते हैं. इसलिए घर से तैयारी करने के लिए आप ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं. ऑनलाइन नविन अध्ययन सामग्री और प्रश्नावली प्राप्त करने के लिए आप adda247 के साथ भी जुड़ सकते है.


वीडियो कोर्स / ऑनलाइन लाइव क्लास :
BANK PO 2020 भर्ती की तैयारी के लिए Online live classes आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती हैं.आप adda247 में समय के अनुसार क्लासेस ले सकते है साथ में समस्या के समाधान के लिए doubt session भी आयोजित किया जाता है. इसके अलावा, आपके पास रिकॉर्ड किए गए सत्रों को वीडियो कोर्स के रूप में खरीदने का विकल्प है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी देख सकते हैं.

मॉक टेस्ट का नियमित अभ्यास करना:
अगर आप आगामी परीक्षाओं में सफल होना चाहते हैं तो नियमित रूप से मॉक टेस्ट देने का प्रयास करें. क्योंकि किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए, मॉक टेस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इससे आप परीक्षा के अनुरूप खुद को तैयार का सकते हैं और समय के अनुसार प्रश्नों को हल करने के लिए खुद को ढाल सकते हैं. आप adda247 की दैनिक प्रश्नावली, क्विज से भी जुड़ सकते हैं. इससे आपका आत्मविश्वास बढेगा.
प्रैक्टिस करें –


अपना मूल्यांकन खुद करें : 
अगर आप खुद से तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपना मूल्यांकन खुद करना होगा, की आपकी तैयारी का क्या स्तर है, आपके कमजोर विषय कौन से हैं और कहाँ आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं :
अगर आप इन परिक्षओं में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद पर विश्वास करना सीखें. जब खुद पर विश्वास होगा तो बेहरत प्रदर्शन कर सकेंगे. साथ ही साक्षात्कार के लिए आत्म विश्वास होना बहुत आवश्यक है। यदि आप मेहनत कर रहें हैं तो उसके साथ खुद पर विश्वास भी रखियें. यह विश्वास रखें की आपसे कोई भी आपका लक्ष्य नहीं छीन सकता हैं। अपने आस पास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को बहार निकाल कर फेंक दीजिये.

टाइम मैनेजमेंट:
समय प्रबंधन बैंकिंग परीक्षा की को देखते हुए बहुत अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. IBPS PO, SBI PO परीक्षा में कुल 120 मिनट का समय निर्धारित किया गया है जिसमें 155 प्रश्न पूछे जाते हैं, वहीँ  ऐसे में अगर आप बिना समय प्रबंधन के परीक्षा में बैठते हैं,तो आपको मुश्किल का सामना काना पड़ सकता है. प्रश्नों को जल्दी कैसे पढ़ें और उसे हल करें इसके लिए समय प्रबंधन बहुत आवश्यक हो जाता है.



TOPICS: