Latest Hindi Banking jobs   »   SBI clerk mains 2020 : मेंस...

SBI clerk mains 2020 : मेंस प्रिपरेशन में करें फोकस, इन 10 बातों पर दें ध्यान

SBI clerk mains 2020 : मेंस प्रिपरेशन में करें फोकस, इन 10 बातों पर दें ध्यान | Latest Hindi Banking jobs_2.1

SBI clerk mains 2020 : Start Preparation now, best strategy 
SBI clerk 2020 नोटिफिकेशन जनवरी में जारी हुआ था, SBI क्लर्क 2020 भर्ती के अंतर्गत 8000 से अधिक रिक्तियां जारी की गई हैं. SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन फरवरी व मार्च 2020 में किया गया था. जिसके बाद 19 अप्रैल को मेंस परीक्षा का आयोजन होने वाला था. लेकिन कोरोना के चलते SBI clerk mains 2020 को स्थगित कर दिया  गया था. जिसका आयोजन जल्द होगा, हम यहाँ आपकी मदद के लिए 10 पॉइंट्स बता रहे हैं, जिसपर आपको इस समय अपना फोकस रखना चाहिए. इनकी मदद से आपको सक्सेस जरुर मिलेगी.

उम्मीद है कि COVID 19 का खतरा जल्द ही कम होगा और SBI clerk mains 2020 परीक्षा  का आयोजन जल्द से जल्द किया जायेगा. उम्मीदवारों को इस समय का लाभ उठाना चाहिए और SBI CLERK MAINS की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए. हमें पता है कि कोरोना  के चलते आपकी प्रिपरेशन सुस्त हो गई होगी. ऐसे में आपको फिर से अपनी प्रिपरेशन में फोकस करने का प्रयास करना चाहिए. क्योंकि किसी भी समय SBI क्लर्क मेंस 2020 परीक्षा से सम्बंधित नोटिस जारी हो सकता है. 


यह ऐसा समय है जब आपको अपनी प्रिपरेशन को सही दिशा देने का प्रयास करना चाहिए. किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए जरुरी है कि आप एक व्यवस्थित स्ट्रेटेजी के साथ आगे बढ़ें हम इस लेख के माध्यम से बताएँगे कि आप किस तरह से एक बार फिर से अपनी प्रिपरेशन शुरू कर सकते हैं. सबसे पहले आपको परीक्षा पैटर्न समझना चाहिए. 
चरण – IIमेंस परीक्षा 

मेंस परीक्षा का पैटर्न (वैकल्पिक):
क्र.सं.
खंड(विषय सूची)
प्रश्नों की संख्या
अंक
समयसीमा
1.
सामान्य और वित्तीय जागरूकता
50
50
35 मिनट
2.
General English
40
40
35 मिनट
3.
संख्यात्मक अभियोग्यता
50
50
45 मिनट
4.
तार्किक और कंप्यूटर योग्यता
50
60
45 मिनट

कुल
190
200
घंटे 40 मिनट

हम समझते हैं कि अभी तक प्रीलिम्स का रिजल्ट नहीं आया है ऐसे में आप सभी confused होंगे कि बिना रिजल्ट के तैयारी कैसे कर दें. तो हम आपको बता दें कि प्रीलिम्स के रिजल्ट के बाद आपके पास तैयारी का ज्यादा समय नहीं होगा ऐसे में आपको प्रीलिम्स परीक्षा में अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करके आगे के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. 








SBI क्लर्क मेंस 2020 क्रैक करने के लिए टिप्स

SBI Clerk Main 2020 Study Plan & Preparation Tips

किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए लिए जरुरी है कि आप उस परीक्षा की प्रिपरेशन में एक व्यवस्थित स्ट्रेटेजी के साथ आगे बढ़ें. हम यहाँ आपकी मदद के लिए कुछ टिप्स (SBI Clerk 2020 Mains Exam: General Tips and Tricks) दे रहे हैं. इसके साथ आप डेली फ्री क्विज का अभ्यास SBI क्लर्क मेंस 2020 स्टडी प्लान भी कर सकते हैं.

SBI Clerk Mains 2020 : स्टडी प्लान for May, daily quizzes.






परीक्षा पैटर्न और सिलेबस अच्छे से समझें: 
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को पूरी तरह समझने के बाद ही अपनी तैयारी शुरू करें. यह किसी भी Exam के लिए सबसे important होता है,  क्योंकि इससे आपको प्रत्येक Section के विषयों और अंकों के डिवीज़न के बारे में पता चल जाएगा. कई बार स्टूडेंट परीक्षा पैटर्न को नहीं समझते और तैयारी शुरू कर देते है, ऐसे में कई बार वह उन विषयों पर अधिक फोकस करते है जो परीक्षा के लिए जरुरी नहीं है.

एक व्यवस्थित स्ट्रेटेजी  बनाएं: 
SBI क्लर्क मेंस 2020 परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित की जानी थी पर कोरोना के चलते स्थगित की गई थी. आगे कब आयोजित होगी इस सम्बन्ध में जल्द ही नोटिस जारी किया जा सकता है. हर एक दिन आपके लिए बहुत कीमती है. आप एक दिन को भी जाया नहीं कर सकते हैं. आपको अभी से अपनी क्षमता के अनुसार एक परीक्षा स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए. एक स्टडी टेबल बना कर दृढ़ता से उसे फॉलो करना चाहिए. daily basis पर हर  सेक्शन को 1-2 घंटे ज़रूर दें और जितना पढ़ते जाए समय के साथ उसका अभ्यास भी करते रहें.
उचित बुक्स का करें चुनाव : 
अगर आप सेल्फ स्टडी से SBI क्लर्क 2020 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे जरुरी हो जाता है कि आप उचित बुक्स का चयन करें, इसलिए सबसे पहले मार्किट में उपलब्ध स्टडी मटेरियल की जाँच कर लें फिर उसका प्रयोग करें. इस सम्बन्ध में adda247 की मदद ले सकते हैं, adda247 बुक्स स्टोर मेंआपके लिए अपडेटेड सिलेबस  पर आधारित बेहतर अध्ययन सामग्री उपलब्ध की गई है.

इन्टरनेट का सही उपयोग :
इन्टरनेट से जानकारी प्राप्त करना आज के समय में बहुत आसन है और दुनिया भर  का ज्ञान उसमें उपलब्ध हैं, सरकारी बैंक परीक्षाओं के लिए स्टडी मटेरियल के PDF से लेकर क्विज, मॉक टेस्ट सभी आपको आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हो सकते हैं. सेल्फ स्टडी के लिए ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग बहुत लाभदायक हो सकते हैं. ऑनलाइन अपडेटेड स्टडी मटेरियल और प्रश्नावली प्राप्त करने के लिए आप adda247 के साथ भी जुड़ सकते हैं. adda247 उम्मीदवारों की मदद के लिए दैनिक रूप से फ्री डेली क्विज उपलब्ध करता है जिसका लाभ आप उठा सकते हैं. 

फ्री यूट्यूब चैनल :
SBI क्लर्क भर्ती की तैयारी के लिए ऑनलाइन फ्री लाइव क्लासेज आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती हैं. आप adda247 में समय के अनुसार क्लासेस ले सकते है साथ में doubt भी क्लियर कर सकते हैं, इसके अलावा, आपके पास रिकॉर्ड किए गए लेक्चर वीडियो कोर्स के रूप में खरीदने का विकल्प है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी देख सकते हैं. adda247 यूट्यूब चैनल आज ही सब्सक्राइब करें. 

मॉक टेस्ट का अधिक से अधिक अभ्यास :
अगर आप SBI क्लर्क 2020 में सफल होना चाहते हैं तो नियमित रूप से मॉक टेस्ट देने का प्रयास करें. क्योंकि किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए, मॉक टेस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इससे आपको वास्तविक परीक्षा का अनुभव तो प्राप्त होता ही है साथ में स्पीड और एक्यूरेसी बढ़ाने में भी मदद मिलती हैं. बैंकर्सअड्डा समय समय पर आपकी सुविधा के लिए आल इंडिया फ्री मॉक टेस्ट का आयोजन करता है जिसकी मदद आप ले सकते हैं इसके आलावा दैनिक रूप से क्विज से भी जुड़ सकते हैं.



समय के साथ करें मूल्यांकन  : 
अगर आप सेल्फ स्टडी से तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपना मूल्यांकन खुद करना होगा, की आपकी तैयारी का क्या स्तर है, आपके कमजोर विषय कौन से हैं और कहाँ आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है और कौन सा पक्ष आपका मजबूत हैं. तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.


आत्मविश्वास होना जरुरी  :

मन के हारे हार है मन के जीते जीत 


अगर आप इन परिक्षओं में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद पर विश्वास करना होगा. जब खुद पर विश्वास होगा तभी आप बेहरत प्रदर्शन कर सकेंगे. साथ ही साक्षात्कार के लिए आत्म विश्वास होना बहुत आवश्यक है. यदि आप मेहनत कर रहें हैं तो भरोसा रखें कि आप सफल होंगे. यह विश्वास रखें की आपसे कोई भी आपका लक्ष्य नहीं छीन सकता हैं. 

मंजिलें उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है .पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से उडान होती है !


अपने आस पास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को बहार निकाल कर फेंक दीजिये।


टाइम मैनेजमेंट :
टाइम मैनेजमेंट बैंकिंग परीक्षा को देखते हुए बहुत अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 60 मिनट की समय सीमा है. जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं वहीँ मेंस परीक्षा में 200 प्रश्न होते हैं जिन्हें 160 मिनट में हल करना हैं, ऐसे में अगर आप बिना समय प्रबंधन के परीक्षा में बैठते हैं,तो आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. प्रश्नों को पढ़ने की स्पीड कितनी रखनी हैं और उसे कैसेहल करें इसके लिए समय प्रबंधन बहुत आवश्यक हो जाता है.


प्रॉब्लम को solve करें:
यदि आपको किसी भी विषय के किसी टॉपिक में समस्या है तो सबसे पहले उसका समाधान करें. कभी भी प्रश्नों की समस्या को अधूरा न छोड़ें. ऐसा करने से आपको बाद में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. अपनी तैयारी का प्रत्येक कदम सम्हाल कर रखें और जब जान लें कि अब पैर मजबूती से रख लिया है तो ही अगला कदम बढायें, जब आप जल्दी बाजी करते हैं तो गिरने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए प्रत्येक प्रश्न का doubt क्लियर जरुर करें.
 Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें


नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:



SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *