IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
1. जो किसी विशेष समय तक ही लागू हो
(a) अजर
(b) अध्यादेश
(c)अटल
(d)अनुपम
(e) इनमें से कोई नहीं
2. वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह कर ले
(a) अध्गूढ़ा
(b) अनसूया
(c)अनिमेष
(d)अनुयायी
(e) इनमें से कोई नहीं
3. अन्य से सम्बन्ध न रखने वाला
(a)अधिभार
(b) अनुभूत
(c) अनन्य
(d)अणु
(e) इनमें से कोई नहीं
4. जिसका कोई दूसरा उपाय न हो
(a) अज्ञ
(b) अनन्योपाय
(c)अग्रज
(d)अचूक
(e) इनमें से कोई नहीं
5. जिसका स्वामी न हो
(a) अभीप्सा
(b) अरसिक
(c)अशोक्य
(d) अनाथ
(e) इनमें से कोई नहीं
6. जिसका आदर न किया गया हो
(a)निरादर
(b) अनादृत
(c) उत्तरदायी
(d) उदारहृदय
(e) इनमें से कोई नहीं
7. दूसरों के गुणों में दोष ढूँढ़ने की वृति का न होना
(a) एकाग्रचित
(b) उपत्यका
(c) अनसूया
(d) ऐन्द्रिक
(e) इनमें से कोई नहीं
8. जिसका वचन द्वारा वर्णन न किया जा सके
(a) ओंकार
(b) अनिवर्चनीय
(c) ऐहिक
(d) आवधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
9. जिसका निवारण न किया जा सके
(a) अनिव्रित
(b) विवृति
(c) विविक्षा
(d) अनिवार्य
(e) इनमें से कोई नहीं
10. बिना पलक गिराये हुए
(a) अनिमेष
(b) रंजित
(c) लोचक
(d) आलोच्य
(e) इनमें से कोई नहीं
11. जिसका उच्चारण न किया जा सके
(a)औपचारिक
(b) अनुच्चरित
(c) ओहार
(d)अरसिक
(e) इनमें से कोई नहीं
12. जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हुआ हो
(a) उच्छिष्ट
(b) असफल
(c) विफल
(d) अनुत्तीर्ण
(e) इनमें से कोई नहीं
13. किसी कार्य के लिए दी जाने वाली सहायता
(a) दान
(b) वेतन
(c) अनुदान
(d)वैतनिक
(e) इनमें से कोई नहीं
14. जिसकी उपमा न दी जा सके
(a) रूपक
(b) वाहक
(c) उपत्यका
(d) अनुपम
(e) इनमें से कोई नहीं
15. जिसका अनुभव किया गया हो
(a) भूतपूर्व
(b) अभिव्यक्ति
(c) अनुभूत
(d)आसक्त
(e) इनमें से कोई नहीं
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- How Hindi Language can help you to score in IBPS RRB 2017 ?
- एक लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???
- IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी