Latest Hindi Banking jobs   »   Hindi IBPS Clerk Notification 2024 Out,...

आईबीपीएस क्लर्क नोटिफिकेशन 2024 जारी(IBPS Clerk 2024), कल से आवेदन शुरू

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection ) ने 30 जून 2024 को आधिकारिक वेबसाइट यानी @ibps.in पर CRP क्लर्क-XIV (क्लर्कों की भर्ती के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया) का शोर्ट नोटिस जारी कर दिया है। भर्ती दो चरणों यानी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में पूरी की जाएगी। IBPS क्लर्क 2024 का प्रारंभिक चरण 24, 25 और 31 अगस्त 2024 को और मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर 2024 को निर्धारित है।

IBPS भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन संचालित केंद्रीय भर्ती संगठन है। “Selecting Right People for the Right Jobs” के उद्देश्य से 1984 में IBPS की स्थापना की गई थी। दरअसल, 1969 में 14 बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बाद, NIBM (राष्ट्रीय बैंक प्रबंधन संस्थान) का गठन किया गया था, जो सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए एक शोध और प्रशिक्षण संस्थान था, लेकिन 1984 में NIBM का PSS (कार्मिक चयन सेवा) विंग आईबीपीएस(IBPS) बन गया।

IBPS Clerk Notification 2024 PDF in Hindi

Hindi IBPS Clerk Notification 2024 Out- अधिसूचना, पंजीकरण, तिथियां, परीक्षा पैटर्न, रिक्ति IBPS क्लर्क 2024 विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ ( IBPS Clerk 2024 detailed Notification PDF) जल्द ही आधिकारिक पोर्टल पर विंडो विज्ञापन प्रकाशित होने के साथ ही उपलब्ध होगी। अच्छी संख्या में रिक्तियों के साथ IBPS क्लर्क 2024 इच्छुक बैंकरों के लिए एक और करियर अवसर है। IBPS क्लर्क भर्ती अधिसूचना के तहत देश भर में राज्यवार और श्रेणीवार IBPS क्लर्क रिक्ति 2024 जारी की जाएगी। यहाँ, हमने IBPS क्लर्क अधिसूचना 2024 पीडीएफ (IBPS Clerk Notification 2024 PDF in Hindi) डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक प्रदान किया है।

 

IBPS Clerk Notification 2024 Out-Click Here to Download PDF

आईबीपीएस क्लर्क नोटिफिकेशन 2024 जारी(IBPS Clerk 2024), कल से आवेदन शुरू | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS Clerk Apply Online 2024

IBPS 1 जुलाई 2024 से 21 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। उम्मीदवारों को IBPS क्लर्क 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों के साथ तैयार रहना होगा। IBPS Clerk Apply Online 2024

IBPS Clerk 2024: Overview

IBPS Clerk 2024
Organization Institute of Banking Personnel Selection
Exam Name IBPS Clerk Exam
Post Clerical Cadre
Vacancy To be Notified
Category Bank Job
Job Location All across India
Education Qualification Graduation
Application Mode Online
Age Limit 20 to 28 Years
Selection Process Prelims, and Mains Exam
IBPS Clerk Exam Date 2024 Prelims: 24, 25 and 31 August 2024, Mains: 13 October 2024
Medium of Exam 13 Languages
Number of Questions Prelims: 100, Mains: 190
Marks Prelims: 100, Mains: 200
Official Website www.ibps.in
Whatsapp Official Channel Join Whatsapp Channel
Telegram Official Channel Join Telegram Channel

IBPS Clerk Exam Date 2024 Out

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान हर साल IBPS क्लर्क अधिसूचना 2024 जारी करता है। इस साल, IBPS 14वीं बार परीक्षा आयोजित करेगा, इसलिए भर्ती प्रक्रिया का नाम CRP XIV होगा। प्रारंभिक परीक्षाएँ 24, 25 और 31 अगस्त 2024 को निर्धारित हैं, जबकि मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर 2024 को होगी। IBPS क्लर्क 2024 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के पास IBPS क्लर्क प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा तिथि 2024 के अनुसार सही अध्ययन योजना होनी चाहिए। उम्मीदवार IBPS क्लर्क परीक्षा तिथि 2024 के लिए नीचे दिए गए स्निपेट को देख सकते हैं।

IBPS Clerk Exam Date 2024

IBPS Clerk 2024 Exam Date

आईबीपीएस कैलेंडर 2024 के अनुसार, आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 24, 25 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी और आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा 13 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी.

IBPS Clerk 2024 Exam Date
IBPS Clerk Notification 2024 July 2024
IBPS Clerk 2024 Online Registration July 2024
IBPS Clerk Exam Date 2024 (Prelims) 24, 25 and 31 August 2024
IBPS Clerk Mains Exam Date 2024 13 October 2024
   

IBPS Clerk 2024: परीक्षा पैटर्न Exam Pattern

IBPS क्लर्क 2024 एक दो-स्टेज परीक्षा प्रोसेस है जिसमें प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मेंस परीक्षा आयोजित की जाती है, उम्मीदवार नीचे आईबीपीस क्लर्क 2024 परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं।  

IBPS Clerk 2024 Prelims Exam Pattern:

  • आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में 3 विषय होते हैं जो अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता हैं.
  • उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा.
S.No. Name of Tests(Objective) No. of Questions Maximum Marks    Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes
 

IBPS Clerk 2024 Mains Exam Pattern:

  • IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
  • आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा में 4 सेक्शन होते हैं जिसके लिए उम्मीदवारों के पास परीक्षा पूरी करने के लिए 160 मिनट का समय होगा.
Sr. No Name of Tests   (NOT BY SEQUENCE) No. of   Questions Maximum   Marks Medium of Exam Time allotted for each   test (Separately timed)
1 General/ Financial Awareness 50 50 English & Hindi 35 minutes
2 English Language 40 40 English 35 minutes
3 Reasoning Ability & Computer Aptitude 50 60 English & Hindi 45 minutes
4 Quantitative Aptitude 50 50 English & Hindi 45 minutes
Total 190 200 160 minutes
Important Note – 
  • फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए उम्मीदवार के IBPS क्लर्क 2024 मेंस परीक्षा में प्राप्त अंकों को देखा जायेगा.
  • दोनों लिखित परीक्षाओं में नेगटिव मार्किंग है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर चौथाई अंक अर्थात .25 अंक आपके प्राप्त अंकों के घटा दिया जायेगा
 
Related Posts
IBPS Clerk Syllabus IBPS Clerk Salary 2024
IBPS Clerk Selection Process 2024 IBPS Clerk Cut Off
IBPS Clerk Eligibility Criteria Can 12th Pass Apply For Bank Clerk?
Is There Any Percentage Criteria For IBPS Clerk IBPS Clerk Previous Year Question Papers in Hindi
pdpCourseImg LIC AAO Recruitment 2023 Notification Out For Assistant Administrative Officer Posts_100.1

आईबीपीएस क्लर्क नोटिफिकेशन 2024 जारी(IBPS Clerk 2024), कल से आवेदन शुरू | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

आईबीपीएस क्लर्क 2024 अधिसूचना कब जारी होगी?

आईबीपीएस क्लर्क 2024 अधिसूचना जारी हो चुकी है.