Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़: सरकार ने भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समिति का गठन किया

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़: सरकार ने भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समिति का गठन किया | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Government constituted Committee to commemorate 75 years of India’s Independence

हम सभी जानते है कि SBI CBO, IBPS SO और IBPS RRB PO मेंस सहित कई अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं और अब इनका अगला चरण साक्षात्कार (Interview) होगा. बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी सभी परीक्षाओं के साक्षात्कार में अधिकांश सवाल बैंकिंग अवेयरनेस यानि बैंकिंग से जुड़ी हाल ही घटनाओं से पूछे जाते है, ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि वे हाल के Important Banking Event के बारे में अपडेट रहे और इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का Confident के जवाब दें. Candidates की इसी बात को समझते हुए Adda247 की टीम ने आपके लिए तैयार की है SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़. 




इस सीरीज़ में, हम रोज़ाना (daily basis) आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बैंकिंग अवेयरनेस टॉपिक्स लेकर आएंगे, इसी कड़ी में आज की हमारी इस सीरीज़ का टॉपिक- सरकार ने भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समिति का गठन कियायदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको सरकार द्वारा गठित की गई समितियों के बारे में अच्छी Knowledge हो. इस आर्टिकल में आगे सरकार ने भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समिति का गठन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी यानी बेसिक फैक्ट्स दिए जा रहे हैं



सरकार ने भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समिति का गठन किया


भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय समिति का गठन किया है। इस समिति में विभिन्न प्रवासी भारतीय गणमान्य नागरिक (eminent citizens of India) और भारत के प्रतिष्ठित नागरिक शामिल हैं। समिति राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ की स्मृति कार्यक्रमों के निर्माण के लिए नीति निर्देश और दिशा-निर्देश निरधारित करेगी। भारत की आज़ादी को 15 अगस्त, 2022 को 75 साल हो जाएँगे।

भारत सरकार भारतीय स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसे “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाना चाहती है। विभिन्न मंत्रालयों द्वारा की जाने वाली नीतियों और कार्यक्रमों का मार्गदर्शन करने के लिए, स्मरणोत्सव के लिए पहले एक राष्ट्रीय स्तर की कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया था। इस कार्यक्रम के लिए एक सचिव समिति भी बनाई गई है। 2017 में अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि “अगर हम में से प्रत्येक, नए संकल्प, नई ऊर्जा, एक नई ताकत के साथ प्रयास करता है, तो हम आज़ादी के 75वें वर्ष में अपनी संयुक्त शक्ति के साथ देश का चेहरा और भाग्य बदल सकते हैं।” यह हमारा न्यू इंडिया-सुरक्षित, समृद्ध और मजबूत राष्ट्र होगा।

  • इस समिति में कुल 259 सदस्य होंगे। पैनल के सदस्यों में पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, भारत के मुख्य न्यायाधीश एस.ए. बोबडे, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, 28 मुख्यमंत्री, मंत्री और कई राज्यपाल, लता मंगेशकर तथा ए.आर. रहमान जैसे कलाकार, नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी शामिल हैं। 
  • कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, एनसीपी नेता शरद पवार, टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और मायावती जैसे विपक्षी नेता भी समिति का हिस्सा हैं। 
  • सुनील गावस्कर, मैरी कॉम, अभिनव बिंद्रा, पुलेला गोपीचंद, महेंद्र सिंह धोनी, पीटी उषा और प्रकाश पादुकोण जैसे प्रसिद्ध और पूर्व खिलाड़ी इस समिति का हिस्सा हैं।
  • बाबा रामदेव, श्री श्री रविशंकर, मौलाना वहीदुद्दीन खान सहित अन्य सदस्यों की सूची में आध्यात्मिक नेताओं की एक लंबी कड़ी है। 
  • कारोबारी नेताओं रतन टाटा, अजीम प्रेमजी और नंदन नीलेकणी भी इस समिति के सदस्य हैं।
15 अगस्त, 2022 को 75 साल पूरे होने से 75 सप्ताह पहले 12 मार्च, 2021 से समारोह का शुभारम्भ किया जाएगा। 12 मार्च, 2021 को ही महात्मा गाँधी जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक नमक सत्याग्रह की 91 वीं वर्षगांठ है।

इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़: सरकार ने भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समिति का गठन किया | Latest Hindi Banking jobs_4.1


 अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Banking awareness Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.