Latest Hindi Banking jobs   »   Google ने भी किया corona fighters...

Google ने भी किया corona fighters को सलाम, doodle series

Google ने भी किया corona fighters को सलाम, doodle series | Latest Hindi Banking jobs_3.1

इस समय जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी की वजह से घरों में कैद है ऐसे अभी भी कुछ लोग हैं जो अपनी जान को जोखिम में डाल कर भी अपना फ़र्ज़ निभा  रहे हैं. यह पिछले सौ सालों का सबसे मुश्किल दौर है. भारत ही नहीं दुनिया  भर के अधिकतर देशों में देश के लोगों की जान बचाने के लिए lockdown किया  गया है. इस लॉकडाउन में घर पर रहना सबसे ज्यादा सुरक्षित है. 
इस मुश्किल समय में कुछ लोग घरों से बाहर इसलिए हैं ताकि वो हमारी मदद कर सकें. हमारी सुरक्षा कर सकें. इन्हीं corona fighters को सम्मान देने के  लिए गूगल ने डूडल्‍स की एक पूरी सीरीज शुरू की थी. जिसके माध्यम से Google ने हेल्थ वर्कर्स, इमर्जेंसी सर्विसेज, सफाई कर्मचारियों और शिक्षकों सभी को सलाम किया और उनके कार्य की सराहना की है. Google ने  यह  सीरीज 6 अप्रैल को शुरू की थी और इस सीरीज का अंतिम doodle 18 अप्रैल को गूगल ने प्रयोग किया था.
6 अप्रैल (हेल्‍थ वर्कर्स)

Google ने भी किया corona fighters को सलाम, doodle series | Latest Hindi Banking jobs_4.1

पहल डूडल 6 अप्रैल को गूगल ने लगाया, जो पब्लिक हेल्‍थ वर्कर्स और साइंटिफिक कम्‍युनिटी के रिसर्चर्स के नाम था.

7 अप्रैल (मेडिकल वर्कर्स) 
Google ने भी किया corona fighters को सलाम, doodle series | Latest Hindi Banking jobs_5.1

दूसरे दिन का डूडलन मेडिकल वर्कर्स के नाम था, जो इस समय लोगों की जान बचाने के लिए खुद की जान की फिक्र नहीं कर रहे हैं. इस  समय डॉक्‍टर्स, नर्सेज और मेडिकल वर्कर्स इस लड़ाई में सबसे आगे हैं.

8 अप्रैल ( इमर्जेंसी सर्विसेज)
Google ने भी किया corona fighters को सलाम, doodle series | Latest Hindi Banking jobs_6.1

तीसरे दिन का डूडल इमर्जेंसी सर्विस और उनके वर्कर्स के  नाम था जो इस  विपरीत परिस्थिति में भी हमारे लिए हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहीं हैं.

9 अप्रैल ( सफाई कर्मचारी)
Google ने भी किया corona fighters को सलाम, doodle series | Latest Hindi Banking jobs_7.1

9 अप्रैल का  डूडल  सफाई कर्मी के नाम था. इस मुश्किल समय में भी सफाई कर्मी अपने कार्य पर लगे हुए हैं. घरों के कचरे से लेकर रोड की सफाई और सैनिटेशन आदि का कार्य कर रहे हैं. 

10 अप्रैल ( किसान)
Google ने भी किया corona fighters को सलाम, doodle series | Latest Hindi Banking jobs_8.1

कोरोना के इस मुश्किल दौर में सबसे गूगल ने डूडल की मदद से किसानों को भी सलाम किया, जो कड़ी मेहनत करते हैं और जिनकी बदौलत हमारा पेट भरता हैं. आज भी भारत में करोड़ों किसान खेतों में कार्य कर रहे हैं. जिससे आने वाले समय में भुखमरी के हालात न आयें.

इन्हें  भी पढ़ें –



13 अप्रैल ( जरुरी सामान पहुँचाने वाले)
Google ने भी किया corona fighters को सलाम, doodle series | Latest Hindi Banking jobs_9.1

13 अप्रैल को डूडल के माध्यम से गूगल ने उन लोगों का सम्मान किया, जो कोरोना के बावजूद बहुत से लोगों ने अपनी दुकानें खोले रखीं. जिससे लोगों को राशन जैसी जरुरी चीजों के  लिए परेशान न होना पड़े .

14 अप्रैल (सार्वजनिक परिवहन कर्मचारी)

Google ने भी किया corona fighters को सलाम, doodle series | Latest Hindi Banking jobs_10.1

इस मुश्किल समय में किसी आवश्यक कार्य या मेडिकल हेल्प के लिए जिन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान जाना है उनकी मदद या जरुरी सामान की सप्लाई करने के लिए जो लोग कार्य कर रहे हैं, उनके सम्मान में यह दिन मनाया गया.

15 अप्रैल (पैकेजिंग, शिपिंग और डिलीवरी वर्कर)
Google ने भी किया corona fighters को सलाम, doodle series | Latest Hindi Banking jobs_11.1

15 अप्रैल का डूडल पैकेजिंग, शिपिंग और डिलीवरी वर्कर के नाम था. जो इस मुश्किल समय में भी घर-घर तक जरुरी सामान पहुंचा रही हैं.

16 अप्रैल (फूड सर्विस वर्कर्स या खाना दान करने वाले )
Google ने भी किया corona fighters को सलाम, doodle series | Latest Hindi Banking jobs_12.1

16 अप्रैल का  डूडल उन सभी के नाम था, जो इस मुश्किल समय में फूड सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं. साथ में उन सभी को इस डूडल के माध्यम से सैल्यूट किया  गया जो जरूरतमंद गरीब लोगों को राशन और खाना उपलब्ध करा रहे हैं.

17 अप्रैल (टीचर्स)
Google ने भी किया corona fighters को सलाम, doodle series | Latest Hindi Banking jobs_13.1

17 अप्रैल का डूडल उन टीचर्स और शिक्षण संस्थाओं के  नाम हैं जिन्होंने इस मुश्किल समय में बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए ऑनलाइन क्‍लासेज शुरू कर दीं. इसके साथ ही चाइल्‍ड केयर वर्कर्स ने भी अपना कार्य नहीं छोड़ा.

18 अप्रैल ( सबको शुक्रिया)
Google ने भी किया corona fighters को सलाम, doodle series | Latest Hindi Banking jobs_14.1
18 अप्रैल को उन सभी को डूडल के माध्यम से सैल्यूट किया  गया जो इस मुश्किल घड़ी में भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. 18 अप्रैल को एक कम्‍बाइंड डूडल की मदद से सबको शुक्रिया अदा किया गया.
Adda247 भी इन सभी corona fighters को सैल्यूट करता है साथ ही उन सभी देशवासियों को सैल्यूट करता है जो इस मुश्किल घड़ी में घर में रह कर, अनावश्यक बाहर न निकल कर इस महामारी से लड़ने में सरकार का सहयोग कर रहे हैं. यह एक सामूहिक लड़ाई है, जिसमें सभी को अपने स्तर पर योगदान देना होगा. आप अगर उन स्टूडेंट्स में है जो आगे किसी सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए तैयारी करना चाहते हैं या इस समय प्रिपरेशन कर रहे हैं तो adda247 की मदद ले सकते  हैं.



यह भी देखें –

prime_image