पहल डूडल 6 अप्रैल को गूगल ने लगाया, जो पब्लिक हेल्थ वर्कर्स और साइंटिफिक कम्युनिटी के रिसर्चर्स के नाम था.
दूसरे दिन का डूडलन मेडिकल वर्कर्स के नाम था, जो इस समय लोगों की जान बचाने के लिए खुद की जान की फिक्र नहीं कर रहे हैं. इस समय डॉक्टर्स, नर्सेज और मेडिकल वर्कर्स इस लड़ाई में सबसे आगे हैं.
तीसरे दिन का डूडल इमर्जेंसी सर्विस और उनके वर्कर्स के नाम था जो इस विपरीत परिस्थिति में भी हमारे लिए हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहीं हैं.
9 अप्रैल का डूडल सफाई कर्मी के नाम था. इस मुश्किल समय में भी सफाई कर्मी अपने कार्य पर लगे हुए हैं. घरों के कचरे से लेकर रोड की सफाई और सैनिटेशन आदि का कार्य कर रहे हैं.
कोरोना के इस मुश्किल दौर में सबसे गूगल ने डूडल की मदद से किसानों को भी सलाम किया, जो कड़ी मेहनत करते हैं और जिनकी बदौलत हमारा पेट भरता हैं. आज भी भारत में करोड़ों किसान खेतों में कार्य कर रहे हैं. जिससे आने वाले समय में भुखमरी के हालात न आयें.
इन्हें भी पढ़ें –
- PMUY – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक
- Lockdown : गृह मंत्रालय ने जारी की लिस्ट, जानें 20 अप्रैल से किन services और activities पर मिलेगी छूट
13 अप्रैल ( जरुरी सामान पहुँचाने वाले)
13 अप्रैल को डूडल के माध्यम से गूगल ने उन लोगों का सम्मान किया, जो कोरोना के बावजूद बहुत से लोगों ने अपनी दुकानें खोले रखीं. जिससे लोगों को राशन जैसी जरुरी चीजों के लिए परेशान न होना पड़े .
इस मुश्किल समय में किसी आवश्यक कार्य या मेडिकल हेल्प के लिए जिन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान जाना है उनकी मदद या जरुरी सामान की सप्लाई करने के लिए जो लोग कार्य कर रहे हैं, उनके सम्मान में यह दिन मनाया गया.
15 अप्रैल का डूडल पैकेजिंग, शिपिंग और डिलीवरी वर्कर के नाम था. जो इस मुश्किल समय में भी घर-घर तक जरुरी सामान पहुंचा रही हैं.
16 अप्रैल का डूडल उन सभी के नाम था, जो इस मुश्किल समय में फूड सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं. साथ में उन सभी को इस डूडल के माध्यम से सैल्यूट किया गया जो जरूरतमंद गरीब लोगों को राशन और खाना उपलब्ध करा रहे हैं.
17 अप्रैल का डूडल उन टीचर्स और शिक्षण संस्थाओं के नाम हैं जिन्होंने इस मुश्किल समय में बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दीं. इसके साथ ही चाइल्ड केयर वर्कर्स ने भी अपना कार्य नहीं छोड़ा.













आरआरबी एनटीपीसी यूजी प्रश्न पत्र 2025 (स...
25th October Daily Current Affairs 2025:...
EMRS Previous Year Question Paper PDF: ड...


