Latest Hindi Banking jobs   »   बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – भारतीय...

बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – भारतीय रुपयें के मूल्य-वर्ग (Denomination of Indian currency) जानिये, नोट का मूल्य, रंग, आकार, मुद्रित प्रतीक और जारी वर्ष के बारे में सारी जानकारी

बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – भारतीय रुपयें के मूल्य-वर्ग (Denomination of Indian currency) जानिये, नोट का मूल्य, रंग, आकार, मुद्रित प्रतीक और जारी वर्ष के बारे में सारी जानकारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

हम सभी जानते है कि लगभग सभी बैंकिंग परीक्षाओं में अधिकांश सवाल बैंकिंग अवेयरनेस यानि बैंकिंग से जुड़ी हाल ही घटनाओं से पूछे जाते है, ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि वे हाल के Important Banking Event के बारे में अपडेट रहे और परीक्षा में पूछे गए सवालों का Confident के जवाब दें. Candidates की इसी बात को समझते हुए Adda247 की टीम ने आपके लिए तैयार की है सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़. 


इस सीरीज़ में, हम रोज़ाना (daily basis) आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बैंकिंग अवेयरनेस टॉपिक्स लेकर आएंगे, इसी कड़ी में आज की हमारी इस सीरीज़ का टॉपिक- भारतीय रुपयें के मूल्य-वर्ग (Denomination of Indian currency)यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको  भारतीय रुपया के मूल्य-वर्ग (Denomination of Indian currency) के बारे में अच्छी Knowledge हो. इस आर्टिकल में आगे भारतीय रुपया के मूल्य-वर्ग (Denomination of Indian currency) से जुड़े प्रमुख जोखिम के सभी महत्वपूर्ण जानकारी यानी बेसिक फैक्ट्स दिए जा रहे हैं

भारतीय रुपए के मूल्य-वर्ग (Denomination of Indian currency) – बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़


भारत की आधिकारिक मुद्रा भारतीय रुपया अथवा INR है। भारत में मुद्रा जारी करने का नियंत्रण भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है। RBI, भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के अंतर्गत मिली मुद्रा प्रबंधन भूमिका के तहत भारत में मुद्रा का प्रबंधन करता है।

वर्ष 2010 में, डी. उदय कुमार ने रुपये के वर्तमान प्रतीक (₹) को डिजाइन किया, जिसे देवनागरी लिपि व्यंजन  (ra) और लैटिन शब्द R से लिया गया हैं।

भारत सरकार द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के परामर्श से मुद्रा नोटों के डिज़ाइन को मंजूरी दी गई। भारत में बैंक नोट देश के चार अलग-अलग स्थानों पर छापे जाते हैं जो इस प्रकार हैं: नासिक में करेंसी नोट प्रेस, देवास में बैंक नोट प्रेस, सालबोनी (पश्चिम बंगाल) और मैसूर में भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड और वॉटरमार्क पेपर मैन्युफैक्चरिंग मिल, जो होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) में स्थित है।

नोट का मूल्य

रंग

आकार

मुद्रित प्रतीक

जारी वर्ष

5

हरा

117*63 mm

ट्रैक्टर

2002/2009

10

ब्राउन

123*63 mm

कोणार्क सूर्य मंदिर (ओडिशा)

2018

20

पीला

129*63 mm

एलोरा की गुफाएं (महाराष्ट्र)

2019

50

सियान

135*66 mm

हम्पी स्थित रथ चित्र(कर्नाटक)

2017

100

लैवेंडर

142*66 mm

रानी की वाव (गुजरात)

2018

200

ऑरेंज

146*66 mm

सांची स्तूप (मध्य प्रदेश)

2017

500

स्टोन ग्रे

150*66 mm

लाल किला दिल्ली)

2016

2000

मैजेंटा

166*66 mm

मंगलयान

2016

नोट: 500 और 2000 रु के बैंक नोटों के नोट के पीछे की तरफ स्वच्छ भारत अभियान का लोगो छपा है।

इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 

    बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – भारतीय रुपयें के मूल्य-वर्ग (Denomination of Indian currency) जानिये, नोट का मूल्य, रंग, आकार, मुद्रित प्रतीक और जारी वर्ष के बारे में सारी जानकारी | Latest Hindi Banking jobs_4.1