जैसा कि हम सभी जानते है कि लगभग सभी बैंकिंग परीक्षाओं में अधिकांश सवाल बैंकिंग अवेयरनेस यानि बैंकिंग से जुड़ी हाल ही घटनाओं से पूछे जाते है, ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि वे हाल के Important Banking Event के बारे में अपडेट रहे और परीक्षा में पूछे गए सवालों का Confident के जवाब दें. Candidates की इसी बात को समझते हुए Adda247 की टीम ने आपके लिए तैयार की है सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़.
बैंकिंग सेक्टर के संचालन के लिए विभिन्न codes का प्रयोग किया जाता है, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं-
1.) IFSC (Indian Financial System Code):
- जब हम एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करते हैं तो हमें एक कोड की भी आवश्यकता होती है जिसे IFSC कोड कहते हैं। IFSC कोड बैंकिंग रुपए ट्रांसफर का आधार है।
- IFSC कोड से हम किसी व्यक्ति की बैंक ब्रांच पता कर सकते हैं।
- इसमें 11 कैरेक्टर होते हैं, जिनमें से पहले 4 बैंक का नाम बताते हैं तथा अंतिम 6 बैंक ब्रांच का नाम बताते हैं। पाँचवा कैरेक्टर (शून्य) भविष्य के लिए छोड़ा गया है।
- IFSC कोड को हम सामान्यतः पासबुक के पहले पेज पर तथा बैंक चैक पर भी देख सकते हैं।
Recognition Code):
- MICR तकनीकी से बैंक चैक पर MICR कोड अंकित किया जाता है।
- ये एक 9 अंकीय कोड है जिससे उस बैंक की लोकेशन पता चलती है जो रुपए ट्रांसफर में भाग ले रहा है।
- इन 9 अंकों में पहले 3 अंक शहर, अगले 3 बैंक तथा अंतिम 3 बैंक ब्रांच को प्रदर्शित करते हैं।
- सोसायटी ऑफ वर्ल्ड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन (SWIFT) कोड को BIC (Bank Identifier Code) के नाम से भी जाना जाता है।
- यह एक ऐसा नेटवर्क है जो दुनिया भर में वित्तीय लेनदेन को सुरक्षा और व्यवस्था प्रदान करता है।
- सामान्यतः SWIFT कोड बैंक पासबुक के पहले पेज पर छपा होता है।
- SWIFT कोड में 8 या 11 अल्फा-न्यूमेरिक कैरेक्टर होते हैं जिनमें से पहले 4 कैरेक्टर शहर, अगले 2 देश, अगले 2 शहर की लोकेशन का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके बाद अंतिम 3 बैंक की ब्रांच का प्रतिनिधित्व करते हैं।
- MMID को एक अद्वितीय कोड के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जिसका प्रयोग IMPS (Immediate Payment Services) के माध्यम से तुरंत रुपए ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।
- आप अब सिर्फ अपने बैंक के मोबाइल ऐप पर लॉगिन करके तथा, रिसीवर का मोबाइल नम्बर, रुपए, और MMID कोड लिखकर आसानी से घर बैठे रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं।
- MMID कोड में 7 अंक होते हैं।
- बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़: मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) – जानिए क्या है MCLR?, MCLR Lending Rate
- SBI PO Interview Tips 2022: क्या करें जब इंटरव्यू में आपको न आता हो कोई जवाब- जानें इंटरव्यू में न कहने के आसान टिप्स (What To Say When You Don’t Know The Right Answer)
- SBI PO Interview 2022: जानिए, कैसे करें SBI PO इंटरव्यू के लिए तैयारी (इंटरव्यू में जाने से पहले रखें इन बातों को ध्यान)
- SBI PO & IBPS PO Interview 2022: जानिए, कैसे करें SBI PO & IBPS PO इंटरव्यू 2022 के लिए तैयारी (Interview Tips 2022)
- What To Say When You Don’t Know The Right Answer: क्या करें जब इंटरव्यू में आपको न आता हो कोई जवाब- जानें इंटरव्यू में न कहने के आसान टिप्स
- SBI CBO Interview Experience 2021 : Dheerendra kumar Bunkar | Asked questions in Interview (Circle – Jaipur)