Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 28 जून 2020:...

Current Affairs Quiz 28 जून 2020: Yes Bank, Swiss National Bank, FIFA, Maharashtra Government, Wisden India, NASA

Current Affairs Quiz 28 जून 2020: Yes Bank, Swiss National Bank, FIFA, Maharashtra Government, Wisden India, NASA | Latest Hindi Banking jobs_3.1

CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 28 जून 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – Yes Bank, Swiss National Bank, FIFA, Maharashtra Government, Wisden India, NASA आदि पर आधारित हैं





Q1. वर्ष 2017 के बाद से हर साल किस दिन को विश्व स्तर पर सूक्ष्‍म, लघु एवं मझौले आकार के उद्यमों का दिवस मनाया जाता है?
(a) 25 जून
(b) 26 जून
(c) 27 जून
(d) 28 जून
(e) 29 जून

Q2. किस वर्ष की फीफा महिला विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड द्वारा की जाएगी?
(a) 2024
(b) 2023
(c) 2022
(d) 2021
(e) 2020

Q3. निम्नलिखित में से किस राज्य ने हाल ही में उद्योगों में नए निवेश को आकर्षित करने के लिए “महा परवाना” योजना शुरू की है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
(e) राजस्थान

Q4. स्विस नेशनल बैंक (SNB) ने अपने ‘Annual banking statistics, 2019’ जारी किए हैं। SNB द्वारा ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत अपने नागरिकों द्वारा जमा किए गए धन के मामले में तीन पायदान फिसलकर ____ स्थान पर आ गया है।
(a) 81 वें
(b) 80 वें
(c) 79 वें
(d) 78 वें
(e) 77 वें

Q5. निम्नलिखित में से किस बैंक ने अपनी डिजिटल वॉलेट मोबाइल ऐप ‘Yuva Pay’ को लॉन्च करने के लिए UDMA टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है।?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) एक्सिस बैंक
(d) यस बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक

Q6. वीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित स्क्वाड्रन लीडर का नाम बताए, जिनका हाल ही में निधन हो गया। जिन्हें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पराक्रम के साथ वीरता के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया।
(a) दलजीत सिंह मिन्हास
(b) राजीव कोठियाल
(c) परवेज जामस्जी
(d) महेश्वर दत्त
(e) प्रदीप शर्मा

Q7. उस पूर्व भारतीय क्रिकेटर का नाम बताइए, जो विजडन इंडिया पोल में सचिन तेंदुलकर को हराकर अब तक का सबसे महान भारतीय टेस्ट बल्लेबाज माना गया हैं।।
(a) वीरेंद्र सहवाग
(b) वीवीएस लक्ष्मण
(c) सुनील गावस्कर
(d) सौरव गांगुली
(e) राहुल द्रविड़

Q8. फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल की फाइनेंसियल सर्विसेज स्टार्टअप कंपनी “______” ने मध्यम आय वर्ग के उपभोक्ताओं को पर्सनल लोन प्रदान करने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च की है।
(a) Mudra Home
(b) Rightfunds
(c) People Lend
(d) Navi
(e) QuickRupee

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा देश स्विस नेशनल बैंक की ‘Annual banking statistics, 2019’ में पहले स्थान पर है।
(a) पाकिस्तान
(b) वेस्ट इंडीज
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) ब्रिटेन
(e) चीन

Q10. नासा ने वाशिंगटन डी.सी. स्थित अपने मुख्यालय का नाम इसका इतिहास रचने वाले इंजीनियरों में से एक ________ के नाम पर रखने का ऐलान किया। 
(a) मार्गोट ली
(b) डोरोथी वॉन
(c) क्रिस्टीन डार्डन
(d) कैथरीन जॉनसन
(e) मेरी डब्ल्यू जैक्सन

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JUNE 2020 (Part-1): Download PDF

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 15 जून से 21 जून 2020 तक | Download PDF

Weekly Current Affairs Quiz : वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ 15 जून से 21 जून 2020 तक

                                                                             Solutions

S1. Ans.(e)
Sol. Micro-, Small and Medium-sized Enterprises Day is observed globally on 27th June every year since 2017. This day is observed by the United Nations to raise public awareness of their contribution to sustainable development and the global economy.

S2. Ans.(b)
Sol. The FIFA Women’s World Cup 2023™ will be hosted by Australia and New Zealand. The joint offer put together by Football Federation Australia and New Zealand Football got 22 of the 35 substantial votes cast by the FIFA Council individuals in the first voting form, with the Colombian Football Association having acquired 13 votes.

S3. Ans.(c)
Sol. Maharashtra State Government has introduced “Maha Parwana” plan to attract fresh investment in industries. This plan will offer incentives and a single-window clearance system.

S4. Ans.(e)
Sol. Swiss National Bank (SNB) has released ‘Annual banking statistics, 2019’. According to the latest SNB data, India has moved down three places to 77th rank in terms of money parked by its citizens.

S5. Ans.(d)
Sol. Yes Bank has partnered with UDMA Technologies to launched its digital wallet solution ‘Yuva Pay’ mobile app.

S6. Ans.(c)
Sol. Vir Chakra awardee, Sqn Ldr (retd) Parvez Jamasji passed away. He was commissioned in 1965 and retired in 1985. He was awarded the Vir Chakra for gallantry during the 1971 Indo-Pakistan war.

S7. Ans.(e)
Sol. According to a poll conducted by Wisden India, Rahul Dravid is the greatest Indian Test batsman of all time. Dravid beats Sachin Tendulkar by a narrow margin of votes in the final round of voting.

S8. Ans.(d)
Sol. Flipkart co-founder Sachin Bansal’s financial services startup Navi has launched a mobile app to provide instant personal loans targeted at consumers in the middle-income segment.

S9. Ans.(d)
Sol. United Kingdom ranked first in Swiss National Bank ‘Annual banking statistics, 2019’.

S10. Ans.(e)
Sol. NASA has announced that its headquarters in Washington, D.C., will be named after Mary W. Jackson, one of its history-making engineers. The information was passed by NASA Administrator Jim Bridenstine.

Current Affairs Quiz 28 जून 2020: Yes Bank, Swiss National Bank, FIFA, Maharashtra Government, Wisden India, NASA | Latest Hindi Banking jobs_4.1