COVID-19 के चलते देश को लॉकडाउन कर दिया गया है, जिससे एक ठहराव सा आ गया. इस समय प्रत्येक भर्ती प्रक्रिया रुक गई है और सभी परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित किया गया है. SEBI ने ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दो बार बढ़ा दी है, RBI, SBI, NABARD, IIBF और अन्य संगठनों ने भी अपनी परीक्षा प्रक्रिया में कुछ बदलाव किये हैं और विभिन्न परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है और नई तिथियों का स्टूडेंट्स अभी भी इंतजार कर रहे है. इस समय सभी स्टूडेंट्स के मन में यही सवाल है कि lockdown के बाद क्या होगा? आगे आपको करियर में क्या अवसर मिलेंगे? क्या लॉकडाउन के बाद जॉब प्राप्त करना आसान होगा या जॉब के लिए पहले जैसी फाइट ही होगी?


SBI Clerk Mains Exam Date 2025, जानें कब...
SBI क्लर्क मेन्स 2025 General Awareness ...
RRB Group D Court Case History: क्यों अट...


