Latest Hindi Banking jobs   »   22 April 2020 Daily GK Update:...

22 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

22 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 22 अप्रैल की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. गृह मंत्रालय ने सीफर्स के लिए जारी किए एसओपी 

22 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने नाविकों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की श्रृंखला जारी करने के साथ-साथ श्रेणीबद्ध छूट की भी घोषणा की है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार, नाविकों के लिए पोत से घर लौटने से पहले COVID-19 टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय गृह राज्य मंत्री: अमित शाह.
2. स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों के सवालों का जवाब के लिए शुरू किया ‘COVID India Seva’ प्लेटफॉर्म  
22 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोनोवायरस से संबंधित लोगों के सवालों का जवाब देने के लिए एक बातचीत प्लेटफॉर्म ‘कोविड इंडिया सेवा’ शुरू किया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य वास्तविक समय में पारदर्शी ई-गवर्नेंस  डिलीवरी को सक्षम बनाना और नागरिक के प्रश्नों का उत्तर देना है।

अंतरराष्ट्रीय समाचार

3. लेबनान ने औषधीय उपयोग के लिए भांग की खेती को किया वैध 

22 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
लेबनान की संसद ने चिकित्सा और औद्योगिक उपयोग के लिए भांग की खेती (cannabis) को वैध करने का कानून पास किया है। इससे पहले लेबनान में भांग की खेती करना अवैध था लेकिन अब इस कानून के पास होने के बाद देश में भांग की खेती नियमित की जा सकेगी। यह खेती लेबनानी की अर्थव्यवस्था के लिए संभावित आकर्षक निर्यात भी है क्योंकि लेबनान इस समय वित्तीय संकट से जूझ रहा है जिसे विदेशी मुद्रा जुटाने की सख्त जरूरत है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • लेबनान के प्रधानमंत्री: हसन दीब.
  • लेबनान की राजधानी: बेरूत; मुद्रा: लेबनानी पाउंड.

राज्य समाचार

4. राजस्थान सरकार ने लॉन्च की “आयु एवं सेहत साथी” ऐप 

22 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
राजस्थान सरकार ने COVID-19 से निपटने के लिए हेल्थकेयर स्टार्टअप मेडकार्ड्स (MedCords) के साथ मिलकर ‘आयु एंव सेहत साथी ऐप’ लॉन्च की है। यह ऐप कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन में राज्य के लोगों को ऑनलाइन डॉक्टरों से परामर्श लेने और जरुरी दवाओं की आपूर्ति के लिए आर्डर देने में सक्षम बनाएगी। ऐप पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर – 7816811111 के माध्यम से सेवा प्रदान की जाएगी, जो हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगा।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • राजस्थान के सीएम: अशोक गहलोत.
  • राजस्थान की राजधानी: जयपुर.
  • राजस्थान के राज्यपाल: कलराज मिश्र.
5. गुजरात सरकार ने “सुजलाम सुफलाम जलसंचय अभियान” को दी मंजूरी 
22 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
गुजरात सरकार ने कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान अपने सरकारी अभियान “सुजलाम सुफलाम जलसंचय अभियान” के तीसरे संस्करण को मंजूरी दे दी है। इस योजना में गाद, बाँध का निरिक्षण और नदियों की गाद हटाकर गहरीकरण का आकलन किया जाएगा। यह मानसून से पहले राज्य में जल निकायों को गहरा करके जल संरक्षण करने की एक योजना है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • गुजरात के मुख्यमंत्री: विजय रूपानी; गुजरात के राज्यपाल: आचार्य देव व्रत.
  • गिर वन्यजीव अभयारण्य भारत के गुजरात में राज्य स्थित राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्यप्राणी अभयारण्य है, जो एशिया में सिंहों का एकमात्र निवास स्थान होने के कारण जाना जाता है.
  • गुजरात के नवगाम नर्मदा नदी पर बना सरदार सरोवर बांध एक गुरुत्वाकर्षण बांध है.
6. केरल के पत्तनमतिट्टा जिले में “तिरंगा” पहल के तहत की जाएगी रैपिड स्क्रीनिंग  
22 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
केरल के पत्तनमतिट्टा जिले के प्रशासन ने COVID-19 लक्षणों की तेजी से जांच करने के लिए ‘तिरंगा’ (टोटल इंडिया रिमोट एनालिसिस निरोग्या अभियान) नामक एक वाहन लॉन्च किया है। इस वाहन में थर्मल स्कैनिंग, बोनट पर एक इंफ्रारेड थर्मामीटर, दो-तरफ़ा माइक्रोफोन सिस्टम जिसके द्वारा वाहन के अंदर या बाहर मौजूद व्यक्ति से पूछताछ की जा सके और पहचान पत्रों या तस्वीरें क्लिक करने के लिए मोबाइल कैमरा लगाया गया।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केरल के मुख्यमंत्री: पिनारयी विजयन.
  • केरल के राज्यपाल: आरिफ मोहम्मद खान.
  • केरल की राजधानी: तिरुवनंतपुरम.

नियुक्तियां

7. RBI ने एन कमाकोदी की सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड में पुनर्नियुक्ति को दी मंजूरी
22 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड ने एन कमाकोदी (N Kamakodi) को पुनः अपना एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। यह निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक से पुनर्नियुक्ति की मंजूरी मिलने के बाद किया गया है। उनकी नियुक्ति अगले तीन साल के लिए की गई है, जो 1 मई 2020 से प्रभावी होगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • सिटी यूनियन बैंक की स्थापना: 31 अक्टूबर 1904.
  • सिटी यूनियन बैंक मुख्यालय: कुंभकोणम, तमिलनाडु.
  • सिटी यूनियन बैंक के अध्यक्ष: आर। मोहन.
8. डेविड ली होंगे Huawei इंडिया के नए सीईओ 
22 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
डेविड ली को भारत में हुआवेई (Huawei) टेलीकॉम का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने जे चेन का स्थान लिया है जिन्हें एशिया प्रशांत स्तर की व्यावसायिक गतिविधि संभालने के लिए पदोन्नत किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • हुआवेई का मुख्यालय: शेन्ज़ेन, चीन.
  • हुआवेई के सीईओ: रेन झेंगफेई.

समझौता

9. पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने मास्टरकार्ड के साथ की साझेदारी 

22 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने वर्चुअल और फिजिकल डेबिट कार्ड जारी करने के लिए मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी की है। इस कार्ड से ग्राहक सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन, दुकानों में भुगतान करने सहित एटीएम से नकदी निकालने में सक्षम होंगे। PPBL की इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य वित्त वर्ष 2020-21 में 10 मिलियन से अधिक डिजिटल डेबिट कार्ड जारी करना है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के एमडी और सीईओ: सतीश कुमार गुप्ता.
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड मुख्यालय: नोएडा, उत्तर प्रदेश.

पुरस्कार

10. एडम हिगिनबोटम की बुक ने जीता विलियम ई. कोल्बी पुरस्कार

22 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
एडम हिगिनबोटम की पुस्तक “मिडनाइट इन चेर्नोबिल: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द वर्ल्डस ग्रेटेस्ट न्यूक्लियर डिजास्टर” ने विलियम ई. कोल्बी पुरस्कार जीता है। उनकी पुस्तक ने यह पुरस्कार सैन्य या खुफिया इतिहास पर लिखी अब तक की उत्कृष्ट पुस्तक के लिए जीता है।

बैठक एवं सम्मलेन

11. सऊदी अरब ने की G-20 देशों के कृषि मंत्रियों की असाधारण बैठक आयोजित 
22 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 21 अप्रैल  G-20 देशों के कृषि मंत्रियों की असाधारण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक COVID-19 के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा, सुरक्षा और पोषण पर इसके प्रभाव पर चर्चा को लेकर आयोजित की गई थी। भारत की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सऊदी अरब की अध्यक्षता में आयोजित जी -20 कृषि मंत्रियों की असाधारण आभासी बैठक में हिस्सा लिया।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • ये 20 सदस्यी समूह (G20) अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है जो हर महाद्वीप के विकसित और विकासशील दोनों देशों के नेताओं को एक मंच पर साथ लाता है।
  • G20 समूह के सदस्य देश है:- अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, तुर्की, ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू).


महत्वपूर्ण दिन

12. पृथ्वी दिवस (Earth Day): 22 अप्रैल 

22 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
हर साल 22 अप्रैल दुनियाभर में पृथ्वी दिवस (Earth Day) या अंतर्राष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस (International Mother Earth Day) मनाया जाता है। पूरे विश्व में पृथ्वी को बेहतर बनाने के बारे में जागरूकता फैलाने और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पृथ्वी दिवस 2020 में मनाया जाएगा। वर्ष 1970 में शुरू होने बाद से इस साल 50 वां विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाएगा। पृथ्वी दिवस 2020 का विषय: Climate Action.

विविध समाचार

13. एनबीआरआई ने तैयार किया अल्कोहल-आधारित हर्बल सैनिटाइज़र 

22 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (National Botanical Research Institute) ने COVID-19 के प्रकोप के चलते सैनिटाइज़र की बढ़ती मांग को देखते अल्कोहल-आधारित हर्बल सैनिटाइज़र तैयार किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देशों के अनुसार वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, सीएसआईआर-अरोमा मिशन के तहत अल्कोहल-आधारित हर्बल सैनिटाइज़र तैयार किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के निदेशक: डॉ. एस. बारिक.
14. पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने विकसित की “Saiyam” मोबाइल ऐप 
22 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने “Saiyam” नामक एक नई मोबाइल एप्लीकेशन विकसित की है। यह एप्लिकेशन होम-क्वारंटाइन (घर में क्वारंटाइन) किए नागरिकों को प्रभावी ढंग से ट्रैक करने और उन्हें घर में रखने को सुनिश्चित करने के लिए विकसित की गई है। पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने स्मार्ट सिटीज मिशन (एससीएम) के तहत “Saiyam” मोबाइल एप्लीकेशन विकसित की है।

15. राजमार्ग मंत्रालय ने ढाबों और ट्रक मरम्मत की दुकानों की जानकारी देने के लिए लॉन्च किया डैशबोर्ड 
22 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने ढाबों और ट्रकों के मरम्मत की दुकानों की जानकारी देने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक डैशबोर्ड का शुभारंभ किया है। इस डैशबोर्ड पर कोविड -19 महामारी के कारण लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान देश भर में चालू ढाबों और ट्रक रिपेयर शॉप्स का विवरण दिया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री: नितिन जयराम गडकरी.
 

Weekly Current-Affairs One-Liners PDF : 13 अप्रैल से 19 अप्रैल 2020

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 13 अप्रैल से 19 अप्रैल 2020

Current Affairs मार्च 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

22 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
Watch Video on Current Affairs of 22nd April 2020

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *