Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – भारत ने ओडिशा तट से SFDR टेक्नोलॉजी का किया सफल उड़ान परीक्षण

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – भारत ने ओडिशा तट से SFDR टेक्नोलॉजी का किया सफल उड़ान परीक्षण | Latest Hindi Banking jobs_3.1


हम सभी जानते है कि IBPS PO और SBI PO मेंस सहित कई अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं Adda247 ने SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 देने वाले सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि उम्मीदवारों इंटरव्यू में कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.

 

इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक है- भारत ने ओडिशा तट से SFDR टेक्नोलॉजी का किया सफल उड़ान परीक्षण यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको  भारत के रक्षा क्षेत्र से जुड़ी टेक्नोलॉजी और परीक्षण जैसे करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो. 




भारत ने ओडिशा तट से SFDR टेक्नोलॉजी का किया सफल उड़ान परीक्षण – SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़


  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के तट पर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज चांदीपुर से सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (SFDR) तकनीक का सफल उड़ान परीक्षा पूरा किया है। 
  • DRDO को तकनीकी उन्नति के साथ ठोस ईंधन डक्टेड रैमजेट तकनीक (SFDR- Solid Fuel Ducted Ramjet technology) ने एक फायदा दिया है जो इसे लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल विकसित करने में सक्षम बनाएगी। 
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने SFDR के सफल उड़ान परीक्षण के लिए DRDO और भारतीय वायु सेना के वैज्ञानिक दल की सराहना की।

DRDO के बारे में-

  • स्थापना- 1958
  • मुख्यालय- DRDO भवन, नई दिल्ली
  • रक्षा मंत्री- राजनाथ सिंह
  • DRDO के अध्यक्ष- डॉ. जी. सतेश रेड्डी

इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – भारत ने ओडिशा तट से SFDR टेक्नोलॉजी का किया सफल उड़ान परीक्षण | Latest Hindi Banking jobs_4.1


 अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Current Affairs Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – भारत ने ओडिशा तट से SFDR टेक्नोलॉजी का किया सफल उड़ान परीक्षण | Latest Hindi Banking jobs_5.1