Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता...

IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 25 सितम्बर, 2019

IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 25 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


क्या आप IBPS RRB प्रीलिम्स के लिए एक सही प्लान या स्ट्रेटेजी को फॉलो कर रहे है? क्या इस बार आपका लक्ष्य IBPS RRB 2019  है? यदि हाँ,  तार्किक क्षमता बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अच्छी तरह से स्कोरिंग के लिए महत्वपूर्ण है। यह खंड प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण करता है। प्रश्न के पैटर्न को क्रैक करने की आपकी तार्किक क्षमता की स्पष्टता पर एक अच्छा अंक निर्भर करता है। यह केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप बिना असफल हुए रोजाना अभ्यास करें। इसलिए रीजनिंग एबिलिटी क्विज का अभ्यास करना न भूलें जो आपको bankersadda पर प्रदान की जा रही है




Directions (1-5):  दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-


सात व्यक्ति एक पंक्ति में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। समूह में तीन महिलाएं हैं। पंक्ति के अंतिम छोर पर केवल पुरुष बैठे हैं। सभी महिलाएं एक-दुसरे के आसन्न बैठी हैं। सभी व्यक्ति तीन विभिन्न रंगों को पसंद करते हैं और कम से कम दो व्यक्ति समान रंग पसंद करते हैं। E और G के मध्य तीन व्यक्ति हैं। C, F के ठीक बाएं हैं और G के ठीक दाएं है। E, A और B का निकटतम पड़ोसी है। E और F के मध्य केवल एक व्यक्ति है। G केवल उस एक व्यक्ति के साथ सफ़ेद रंग पसंद करता है, जो एक महिला नहीं है। B और G के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। A केवल उस व्यक्ति के साथ नीला रंग पसंद करता है, जो किसी एक अंतिम छोर पर है। D पंक्ति के बाएं छोर पर है। कोई भी महिला A और D की पड़ोसी नहीं है। वह व्यक्ति जो पंक्ति के मध्य में है, के निकटतम पड़ोसी वें हैं, जो पीला रंग पसंद करते हैं।

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति नीला रंग पसंद करता है?
(a) D
(b) E
(c) B
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से महिला सदस्य का समूह कौन-सा है? 
(a) C, B, D
(b) E, C, F
(c) F, A, D
(d) B, F, C
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह का निर्माण करते है, निम्न में से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 
(a) D
(b) A
(c) F
(d) E
(e) G

Q4. D और B के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) पाँच
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं

Q5. E के सन्दर्भ में C किस दिशा में है?
(a) बाएं से दूसरा
(b) बाएं से तीसरा
(c) ठीक दाएं
(d) दाएं से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions (1-5):
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 25 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S1. Ans.(a)
S2. Ans.(d)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(d)
S5. Ans.(b)


Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II  दिए गए है। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। उत्तर दीजिए-


Q6.  पाँच मित्रों P, Q, R, S और T में से कौन सबसे लम्बा है? 
I. S, R से लम्बा है लेकिन T से थोड़ा छोटा है।
II. T, P से छोटा है और Q, T से छोटा है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I  या कथन II  प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

S6. Ans.(e)
Sol. Using both statements together, P is the tallest person.
P>T>S>R/Q>R/Q

Q7. K, M से किस प्रकार सम्बंधित है?
I. M, Q के पिता की इकलौती बहन है।
II. N, K की माता है, K, जो O की पुत्री है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I  या कथन II  प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

S7. Ans.(d)


Q8. सात डिब्बे एक के ऊपर एक करके व्यवस्थित किए गए हैं। निम्न्लिखित में से कौन-सा डिब्बा स्टैक के शीर्ष पर रखा गया है? 
I. A और D के मध्य दो से अधिक डिब्बे रखे गए हैं। E और D, जो डिब्बा E के नीचे रखा गया है, के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं।
II. E और F के मध्य केवल एक डिब्बा रखा गया है। G और E के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं। F डिब्बे G के ठीक ऊपर नहीं  है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I  या कथन II  प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

S8. Ans.(e)
Sol.
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 25 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Q9.  ‘career’ को कूट भाषा में किस प्रकार लिखा जाता है?
I. ‘career manage founder’ को  ‘xm nu zx’ और ‘manage wonder fight’ को ‘zx zy iz’ के रूप में उस कूट भाषा में लिखा जाता है।
II. ‘career iconic founder’ को ‘xm nu zm’ के रूप में उस कूट भाषा में लिखा जाता है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I  या कथन II  प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

S9. Ans.(d)


Q10.  बिंदु P, बिंदु Q से किस दिशा की ओर है?
I. Z, Q के दक्षिण में है और S के पश्चिम में है, S, जो M के उत्तर में है। 
II. M, S के दक्षिण में है और P के पश्चिम में है। 
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I  या कथन II  प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

S10. Ans.(e)
Sol. From both the statements we can find that P is in south-east of Q.
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 25 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1


Direction (11-13):  नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणायें क्रमांक I और II दी गई हैं। आपको कथन और निम्नलिखित पूर्वधारणाओं पर विचार करना है तथा निर्णय लेना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है। उत्तर दीजिए- 


Q11. कथन: ‘M’ कॉपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी ने अपने गेट पर एक नोटिस लगाया है कि सेल्समैन को सोसाइटी के अंदर आने की अनुमति नहीं है। 
पूर्वधारणाएं:
I. सभी सेल्समैन ‘M’ कॉपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी से दूर रहेंगे।
II. गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड सोसाइटी में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को रोकने में सक्षम हो सकता है।
(A) केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है
(B) केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है
(C) या तो I या II अन्तर्निहित है
(D) न तो I न II अन्तर्निहित है
(E) यदि दोनों I और II अन्तर्निहित हैं

S11. Ans.(e)
Sol. Since both the assumptions follow from the given statement, so both I and II are implicit.

Q12. कथन: “यदि यह इस पूरे महीने बारिश नहीं हुई, तो इस वर्ष अधिकांश किसान मुसीबत में होंगे।”
पूर्वधारणाएं: 
I. खेती के लिए समय पर बारिश होना आवश्यक है। 
II. अधिकांश किसान आम तौर पर बारिश पर निर्भर रहते हैं।  
(A) केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है
(B) केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है
(C) या तो I या II अन्तर्निहित है
(D) न तो I न II अन्तर्निहित है
(E) यदि दोनों I और II अन्तर्निहित हैं

S12. Ans.(e)
Sol. It is mentioned that farmers will be in trouble without rain. This means that timely rain is essential. Also, it shows that farmers are dependent on rain. So, both I and II are implicit.

Q13.  कथन: “यदि राम नगर और संत कॉलोनी के बीच चलने वाली सिटी बस का वसंत विहार तक विस्तार कर दिया जाए, तो यह सुविधाजनक होगा।”- राम नगर के निवासियों द्वारा सिटी बस कम्पनी से की गयी अपील।
पूर्वधारणाएं: 
I. सिटी बस कंपनी की सुविधा, उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं से अधिक महत्वपूर्ण है। 
II. सिटी बस कंपनी, संत कॉलोनी के निवासियों की अपेक्षाओं के प्रति उदासीन है।
(A) केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है
(B) केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है
(C) या तो I या II अन्तर्निहित है
(D) न तो I न II अन्तर्निहित है
(E) यदि दोनों I और II अन्तर्निहित हैं

S13. Ans.(d)
Sol. Clearly, the city bus company is meant to provide bus services according to the needs of the local residents and not as per their own convenience. So, I is not implicit. Again, the statement talks of an appeal of a resident of Ram Nagar. So, nothing can be said about the company’s response to appeals of the residents of Sant Colony. So, II is also not implicit.

Q14. शब्द FOUNDATION के पहले, चौथे, पांचवें और सातवें वर्णों से बने चार वर्णों के अर्थपूर्ण शब्द में बाएं से तीसरा वर्ण कौन-सा है? यदि एक से अधिक शब्द निर्मित होते हैं, तो उत्तर के रूप में X को चुनिए और यदि कोई अर्थपूर्ण शब्द निर्मित नहीं होता है, तो उत्तर के रूप में Z को चुनिए।
(a) F
(b) X
(c) N
(d) Z
(e) D

S14. Ans.(c)
Sol. Find

Q15. यदि शब्द GUIDELINES में सभी वर्णों को बाएं से दाएं वर्णमाला के अनुसार इस प्रकार व्यवस्थित किया जाए ताकि पहले सभी स्वरों और उसके बाद सभी व्यंजनों को व्यवस्थित किया जाता है, तो इस व्यवस्था के बाद U और S के मध्य कितने वर्ण है? 
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार

S15. Ans.(e)
Sol. Original Word: GUIDELINES
Obtained Word: EEIIUDGLNS

If you are preparing for Bank exams, then you can also check out a video for Reasoning below:

You may also like to Read:



IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 25 सितम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1