प्रिय उम्मीदवारों,
Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी देना बैंक पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए अध्ययन योजना के बाद, छठा सप्ताह शुरू होता है. अनुभाग की उचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए हम आपको ईमानदारी से सभी सवालों को करने का और उनमें से प्रत्येक को आजमाने का प्रयास करने की सलाह देते हैं. इसके बाद, अपने समाधान और दृष्टिकोण के साथ मिलान करें जो बाद में प्रदान किया जाएगा. विषयों पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए एक ही खंड पर अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें। सबसे अच्छा पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A, B, C, D, E, F, G और H दक्षिण की ओर उन्मुख होकर एक पंक्ति में बैठे हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। H, C के दाईं ओर दूसरे स्थान पर और E के बाएं दूसरे स्थान बैठा है. B, H या C का निकटतम पड़ोसी नहीं है. F, D के दायें दूसरे स्थान पर बैठा है. G, E का पड़ोसी नहीं है. A के दायें केवल दो लोग बैठे हैं। G, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है और किसी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है.
Q1. C के दाईं ओर दूसरा निम्नलिखित में से कौन है?
(a) H
(b) G
(c) F
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन H और E (दोनों) का निकटतम पड़ोसी है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किस युग्म में दूसरा व्यक्ति पहले व्यक्ति के दायें बैठा है?
(a) A, H
(b) C, D
(c) G, H
(d) E, H
(e) F, D
Q4. B के बाईं ओर दूसरा निम्नलिखित में से कौन है?
(a) C
(b) H
(c) F
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. D के ठीक बाएं निम्नलिखित में से कौन है?
(a) A
(b) G
(c) H
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions (1-5):
(i). From the statements, A, B, C, D, E, F, G and H are sitting in a queue facing south and only two persons sit to the right of A. H sits second to the right of C and second to the left of E. B is not an immediate neighbour of H or C.
(ii). From the rest statements, F is second to the right of D. From the statement, G is not the neighbour of E, case 1 eliminates as there is no place for G to sit. G is not an immediate neighbour of A and doesn’t sit at extreme end, so case 3 will be eliminated We get the final solution.
S1. Ans(a)
Sol.
S2. Ans(a)
Sol.
S3. Ans(c)
Sol.
S4. Ans(d)
Sol.
S5. Ans(b)
Sol.
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A, B, C, D और E पांच व्यक्ति एक ही कंपनी में काम कर रहे हैं. वे सभी विभिन्न टीमों, जैसे आईटी, कंटेंट, ब्लॉग, वीडियो और एचआर में काम करते हैं. वे सोमवार से शुक्रवार तक एक सप्ताह में एक विशेष दिन पर ये कार्य करते हैं.
E मंगलवार को कार्य नहीं करता है और कंटेंट में काम नहीं करता है. B ब्लॉग में कार्य करता है लेकिन सोमवार और शुक्रवार को कार्य नहीं करता है. जो वीडियो में कार्य करता है वह गुरुवार को कार्य करता है. C बुधवार को अपना काम करता है लेकिन वह कंटेंट टीम से नही है. जो व्यक्ति आईटी में कार्य करता है वह शुक्रवार को कार्य करता है लेकिन वह D नहीं है. A अपना कार्य सोमवार को करता है.
Q6. C निम्नलिखित में से किस टीम में कार्य करता है?
(a) वीडियो
(b) ब्लॉग
(c) एचआर
(d) या तो (a) और (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. मंगलवार को निम्नलिखित में से कौन कार्य करता है?
(a) B- आईटी
(b) B- ब्लॉग
(c) C-कंटेंट
(d) E- वीडियो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. D अपना कार्य निम्नलिखित में से किस दिन करता है?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) गुरूवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. E निम्नलिखित में से किस दिन अपना कार्य करता है?
(a) मंगलवार
(b) शुक्रवार
(c) बुधवार
(d) सोमवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) B – ब्लॉग – मंगलवार
(b) D – वीडियो – सोमवार
(c) E – एचआर – बुधवार
(d) A – कंटेंट – शुक्रवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution(6-10):
(i). From the conditions, A does his work on Monday and the person who works in IT works on Friday but not by D. The person who works in Video works on Thursday. C does his work on Wednesday but he is not from Content team.
(ii). From the rest conditions, E does not work on Tuesday and does not work in Content. B works in Blog but does not work on Monday or Friday. D does not work on Friday so D work on Thursday. C doesn’t work in content so, C works in HR and A works in Content. So, we get the final solution.
S6. Ans.(c)
Sol.
S7. Ans.(b)
Sol.
S8. Ans.(d)
Sol.
S9. Ans.(b)
Sol.
S10. Ans.(a)
Sol.
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गयी पांच तीन अंकीय संख्या पर आधारित हैं:
983 859 827 761 516
Q11. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी तीन अंकों को संख्या के भीतर आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्न में से कौन सी चौथी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 983
(b) 859
(c) 827
(d) 761
(e) 516
Q12. यदि प्रत्येक संख्या में पहले अंक को तीसरे अंक से, दूसरे अंक को पहले अंक से और तीसरे अंक को दूसरे अंक से बदल (प्रतिस्थापित) कर दिया जाता है, तो सबसे छोटी संख्या कौन सी होगी?
(a) 983
(b) 859
(c) 827
(d) 761
(e) 516
Q13. यदि संख्याओं के पहले और तीसरे अंकों की स्थिति प्रत्येक संख्या के भीतर आपस में बदल दी जाती है. तो इस प्रकार बनाई गई कितनी संख्याएं 2 से पूर्णतः विभाज्य होंगी?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि दूसरी उच्चतम संख्या के दूसरे अंक को सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से विभाजित किया जाता है तो परिणाम क्या होगा?
(a) 4
(b) 5
(c) 8
(d) 2
(e) 1
Q15. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और दूसरे दोनों अंक जोड़ दिए जाते हैं और फिर उस योगफल से तीसरे अंक को घटाया जाता है, तो निम्नलिखित में से किस संख्या का परिणाम अधिकतम होगा?
(a) 983
(b) 859
(c) 827
(d) 761
(e) 516
Solutions (11-15):
S11. Ans.(a)
Sol. After arranging all the digits in ascending order within each number-
389 589 278 167 156
So, the fourth lowest number will be 983.
S12. Ans.(d)
Sol. After applying the given condition in the question—
398 985 782 176 651
So, the lowest number will be 761.
S13. Ans.(b)
Sol. After interchanging first and third digits according to the given condition in the question—
389 958 728 167 615
So number completely divisible by 2 will be two.
S14. Ans.(b)
Sol. First digit of second highest number is 5 and second digit of the lowest number is 1. So, the resultant will be 5.
S15. Ans.(a)
Sol.