नोट – किसी विशेष केंद्र पर आवेदकों की कुल संख्या = उस केंद्र पर नए पासपोर्ट के लिए आवेदकों की संख्या+ उस केंद्र पर पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए आवेदकों की संख्या
Q6. यदि E में आवेदकों की कुल संख्या, A में आवेदकों की कुल संख्या का 70% है और A और E में नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले पुरुषों का महिलाओं से अनुपात क्रमशः 7: 3 और 2: 1 हैं, तो A में कुल महिला आवेदकों का, E में कुल महिला आवेदकों से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 85 : 91
(b) 90 : 91
(c) 90 : 93
(d) 88 : 91
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. यदि C से नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले पुरुष और महिलाओं की संख्या के बीच का अंतर 800 है और C से नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 2: 3 है, तो ज्ञात कीजिये कि C से पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की कुल संख्या, C से पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले पुरुषों की कुल संख्या की कितने प्रतिशत है?
(a) 120 (2/9)%
(b) 122 (2/9)%
(c) 125 (2/9)%
(d) 116 (2/9)%
(e) 130 (2/9)%
Q8. यदि A से पासपोर्ट के नवीकरण के लिए आवेदन करने वाले पुरुषों और महिलाओं के बीच का अंतर 2400 है, तो A से नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 9000
(b) 6000
(c) 7000
(d) 10000
(e) 8000
Q9. यदि B के कुल आवेदक, E से कुल आवेदकों की तुलना में 5000 कम हैं और B से पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए आवेदन करने वाले पुरुष आवेदक 3600 हैं, तो B और E से एकसाथ, नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले कुल आवेदकों की संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 18500
(b) 21500
(c) 15500
(d) 19500
(e) 24500
Q10. यदि C और E से एकसाथ कुल आवेदक 30000 और C से पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए आवेदन करने वाली महिला आवेदक, E से पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए आवेदन करने वाली महिला आवेदकों से 800 अधिक हैं, तो C और E से नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 9000
(b) 8000
(c) 6500
(d) 4000
(e) 11500
Directions (11-15): नीचे दिए गए गद्यांश का अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
3 शहर हैं – दिल्ली, ढाका और बैंकॉक। दिल्ली – ढाका, ढाका – बैंकॉक और दिल्ली- बैंकॉक के बीच कुल दूरी 19800 किमी है। ढाका- बैंकॉक के बीच की दूरी, दिल्ली- बैंकॉक के बीच की दूरी का 80% है और दिल्ली-ढाका के बीच की दूरी का, बैंकॉक – ढाका के बीच की दूरी से अनुपात 27: 32 है।
इन 3 मार्गों (दिल्ली – ढाका, ढाका – बैंकॉक और दिल्ली – बैंकॉक) पर 3 अलग-अलग फ्लाइट ऑपरेटर (A, B और C) के किराये हैं –
दिल्ली– ढाका: C का किराया, B की तुलना में 25% अधिक है और A का किराया, B के किराये से 2700 रुपये कम है, A के किराए का, C के किराये से अनुपात 3: 5 है।
दिल्ली – बैंकॉक: A और B का औसत किराया 20000 रुपये है और C का किराया, A और B के औसत किराये से 8000 रुपये अधिक है और B और C का औसत किराया 26000 रुपये है।
दिल्ली – बैंकॉक: B का किराया 16000 रुपये है और A,B और C के किराये का अनुपात 6 : 5 : 8 है।
Q11. यदि वीर दिल्ली-ढाका और उसके बाद ढाका – बैंकॉक से फ्लाइट ऑपरेटर बदले बिना यात्रा करना चाहता है, तो वीर के लिए A, B और C में से कौन-सा फ्लाइट ऑपरेटर सबसे सस्ता विकल्प होगा?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) या तो A या B
(e) या तो A या C
Q12. यदि दीपक C द्वारा ढाका – बैंकाक और बैंकॉक – दिल्ली की यात्रा कर रहा है, तो सम्पूर्ण यात्रा के लिए प्रति किमी दीपक द्वारा भुगतान की गई राशि ज्ञात कीजिये।
(a) 3.11 रुपये/किमी
(b) 3.98 रुपये/किमी
(c) 3.42 रुपये/किमी
(d) 3.62 रुपये/किमी
(e) 3.01 रुपये/किमी
Q13. निम्नलिखित में से किस ट्रिप के लिए, किराया अधिकतम होगा?
(a) A, दिल्ली – बैंकॉक
(b) C, दिल्ली – ढाका
(c) B, ढाका- बैंकॉक
(d) A, ढाका- बैंकॉक
(e) B, दिल्ली – ढाका
Q14. ढाका – बैंकॉक मार्ग पर, कौन-सा फ्लाइट ऑपरेटर प्रति किमी सबसे कम किराया वसूल रहा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) या तो B या C
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15.
दिल्ली – ढाका मार्ग
पर A, B और C का औसत किराया ज्ञात कीजिये।
(a) 12000 रुपये
(b) 11500 रुपये
(c) 10400 रुपये
(d) 11200 रुपये
(e)
10800 रुपये
Solutions
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS PO/RBI Assistant 2020:
- RBI Assistant Mains 2020 Online Test Series
- IBPS PO Online test series (Prelims + Mains) 2020 by Adda247
- IBPS KA MAHAPACK Online Live Classes