Latest Hindi Banking jobs   »   SSC MTS 2025

SSC MTS 2025, मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती का नोटिफिकेशन आज होगा जारी, जानें आवेदन प्रक्रिया और योग्यता

SSC MTS Notification 2025 होगा जारी, 26 जून से शुरू होंगे आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज SSC MTS Notification 2025 अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी करने जा रहा है. SSC MTS (मल्टी-टास्किंग स्टाफ) और हवलदार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2025 रात 11 बजे से शुरू होगी और अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 रात 11 बजे निर्धारित की गई है. आज इस पोस्ट में जानेंगे SSC MTS नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथि, योग्यता, चयन प्रक्रिया, पद विवरण और एग्जाम पैटर्न जैसे महत्वपूर्ण डिटेल को

SSC MTS 2025 महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

नीचे दी टेबल में SSC MTS नोटिफिकेशन 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ दी है-

SSC MTS Notification 2025
कार्यक्रम तिथि
अधिसूचना जारी 24 जून 2025
आवेदन प्रारंभ 26 जून 2025 (रात 11 बजे)
अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 (रात 11 बजे)
परीक्षा तिथि 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025

SSC MTS Notification 2025

SSC MTS नोटिफिकेशन 2025 ऑफिसियल PDF आज SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा. SSC MTS नोटिफिकेशन 2025 ऑफिसियल PDF में आपको SSC MTS भर्ती प्रक्रिया के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन लिंक, योग्यता, चयन प्रक्रिया, परीक्षा तिथि, पद विवरण, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और सैलरी दी गई है. SSC MTS नोटिफिकेशन 2025 ऑफिसियल PDF जारी होते ही हम यहाँ लिंक update कर देंगे-

Click Here to Download SSC MTS Notification 2025 PDF (Upload Soon)

 

SSC MTS 2025 आवेदन कैसे करें?

SSC MTS भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक जल्द ही होगा. उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाकर 26 जून से 25 जुलाई 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना अनिवार्य है.

SSC MTS Notification 2025 उन लाखों युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो केंद्र सरकार में स्थायी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। अगर आप इस भर्ती के इच्छुक हैं, तो समय पर आवेदन करें और परीक्षा की पूरी तैयारी करें।

SSC MTS 2025 पद विवरण (Post Details)

SSC MTS भर्ती 2025 के अंतर्गत दो प्रकार के पदों पर भर्ती की जाएगी:

  1. Multi Tasking Staff (Non-Technical)

  2. Havaldar in CBIC & CBN

पदों की कुल संख्या अधिसूचना PDF में विस्तार से दी जाएगी।

SSC MTS 2025 योग्यता मानदंड (Eligibility Criteria)

शैक्षणिक योग्यता:

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा (01-08-2025 को):

  • MTS पदों के लिए: 18 से 25 वर्ष

  • Havaldar पदों के लिए: 18 से 27 वर्ष
    (OBC, SC, ST, PwD आदि वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी)

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

SSC MTS भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी:

  1. CBT परीक्षा (सेशन-1 और सेशन-2)

  2. हवलदार पदों के लिए PET/PST (शारीरिक परीक्षा)

SSC MTS 2025 परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

Computer-Based Test (CBT)Objective Type (MCQ)

भाग विषय प्रश्न अंक समय
सेशन 1 गणितीय अभिक्षमता 20 60 45 मिनट
रीजनिंग 20 60
सेशन 2 सामान्य जागरूकता 25 75 45 मिनट
अंग्रेज़ी भाषा 25 75
कुल 90 270 90 मिनट
Test Prime

FAQs

SSC MTS 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी हुआ?

SSC MTS 2025 नोटिफिकेशन 26 जून 2025 को जारी होना है.

SSC MTS 2025 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

SSC MTS 2025 भर्ती के लिए 25 जुलाई 2025 रात 11 बजे तक आप आवेदन कर सकते हैं.

SSC MTS के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

SSC MTS 2025 के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।

क्या हवलदार पद के लिए शारीरिक परीक्षा होती है?

हाँ, हवलदार पद के लिए PET और PST अनिवार्य है।

SSC MTS 2025 परीक्षा की तारीखें क्या हैं?

SSC MTS 2025 परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: