Latest Hindi Banking jobs   »   50+ important blood relation questions :...

50+ important blood relation questions : IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के ब्लड रिलेशन (रक्त-सम्बन्ध) के 50+ महत्वपूर्ण प्रश्न, Download PDF

50+ important blood relation questions : IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के ब्लड रिलेशन (रक्त-सम्बन्ध) के 50+ महत्वपूर्ण प्रश्न, Download PDF | Latest Hindi Banking jobs_3.1

50+ important blood relation questions with easy tricks for IBPS clerk prelims 2021 exam

50+ Important Blood Relation Questions: आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 में रक्त संबंध विषय में काफी अच्छा वेटेज होता है।  इस विषय से परीक्षा में कुल 4-5 प्रश्न पूछे जाते हैं।  रक्त संबंध विषय के प्रश्नो से छात्रों के विश्लेषणात्मक कौशल की जांच की जाती है।  आज, इस लेख में हम आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए 50+ महत्वपूर्ण रक्त संबंध प्रश्नों पर चर्चा कर रहे है। 

50+ important blood relation questions For IBPS Clerk Prelims 2021

आईबीपीएस द्वारा 18 और 19 दिसंबर 2021 को शेष छात्रों के लिए आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस विषय में अच्छे अंक लाने के लिए प्रत्येक सेक्शन का  अच्छे से अभ्यास करें।  हमने रक्त संबंध के 50+ महत्वपूर्ण प्रश्न प्रदान किए हैं जो उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तैयारी में मदद करेंगे। प्रश्नों के साथ-साथ उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नीचे दिए गए प्रश्नों को हल करने के लिए ट्रिक्स भी अवश्य देखे।

50+ important blood relation questions with easy tricks for IBPS clerk prelims 2021 exam

यहां नीचे कुछ ट्रिक्स दी गई हैं जो उम्मीदवारों को आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तैयारी में मदद करेंगी।

◆प्रश्नों को छोटे छोटे उप-भागों में तोड़ें।  इससे उम्मीदवारों को प्रश्नों को अधिक तेजी से हल करने में मदद मिलेगी।

◆प्रश्नों को अपने ऊपर लागू करके प्रश्नो को हल करे।

◆प्रश्नों को हल करते समय एक स्पष्ट आरेख बनाएं क्योंकि इससे प्रश्नों को हल करते समय परेशानी नही होगी। ओर प्रश्न आसानी से सॉल्व हो जाएंगे।

◆यदि प्रश्न में जेंडर का उल्लेख नहीं है तो अपने आप जेंडर न मानें।

◆उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रश्नों का विश्लेषण और हल करने के तरीके के बारे में स्पष्ट दृष्टिकोण प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई तालिका की जांच करें

Type of Relationship Terminology in Use
Mother’s or Father’s son Myself/Brother
Mother’s or Father’s daughter Myself/Sister
Mother’s or Father’s brother Uncle
Mother’s or Father’s sister Aunt
Mother’s or Father’s father Grandfather
Mother’s or Father’s mother Grandmother
Son’s wife Daughter-in-law
Daughter’s husband Son-in-law
Husband’s or wife’s sister Sister-in-law
Husband’s or wife’s brother Brother-in-law
Brother’s son Nephew
Brother’s daughter Niece
Uncle or aunt’s son or daughter Cousin
Sister’s husband Brother-in-law
Brother’s wife Sister-in-law
Grandson’s or Granddaughter’s daughter Great-granddaughter

Types of Questions asked from Blood Relation topic in IBPS Clerk prelims exam 2021

IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार नीचे दिए गए हैं।

●पहेली पर आधारित

●कोडिंग-डिकोडिंग पर आधारित

●बातचीत पर आधारित

Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

एक परिवार में सात सदस्य हैं अर्थात A, B, C, D, E, F और G । उनमें से केवल दो विवाहित जोड़े हैं और केवल तीन पुरुष हैं। A अविवाहित है, A और F भाई-बहन हैं।  B के पति के दो बच्चे हैं।  D, F का पिता है। G, A की भतीजी है, जोकि पुरुष सदस्य नहीं है।  B, C की माता है, C अविवाहित है।  E, F या G से विवाहित नहीं है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन C  की आंटी है?

(a) D

(b) E

(c) G

(d) A

(e) इनमें से कोई नही

Q2. निम्नलिखित में से कौन G की दादी है?

(a) E

(b) F

(c) B

(d) C

(e) इनमें से कोई नही

Q3. B, A से किस प्रकार संबंधित है?

(a) बहन

(b) आंटी

(c) मां

(d) ननद

(e) भाई

Directions (4-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

A # B का अर्थ है ‘A  B’ का बेटा है

A $ B का अर्थ है ‘A, B की पत्नी है’

A * B का अर्थ है ‘A B की बहन है’

A @ B का अर्थ है ‘A, B का भाई है

‘A & B का अर्थ है ‘A, B का पिता है

Q4. If ‘A # B $ C @ D & E’ निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

(a) E, C . की बहन है

(b) C, A की आंटी है

(c) D, B का ब्रदर-इन-लॉ है

(d) A, D . का पुत्र है

(e) इनमें से कोई नही

Q5. निम्नलिखित में से कौन से ऑप्शन से पता चलता है कि R, S की बहू है?

(a) Q & R * T @ P # U * S

(b) Q $ R & T @ P * S & U

(c) R & Q * T @ P $ U & S

(d) Q & R $ T @ P # S & U

(e) इनमें से कोई नही

Also Read,

Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

परिवार में आठ सदस्य हैं जिनकी तीन पीढ़ियाँ हैं। जिसमे से केवल तीन विवाहित जोड़े हैं।  A, D की माता है। G, B का दामाद है। H, D का भतीजा है। C का केवल एक पुत्र है।  F, C की पोती है। E, F की माता है। जबकि D अविवाहित है।

Q6. C, D से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पिता

(b) मां

(c) बेटा

(d) दामाद

(e) भाई

Q7. निम्नलिखित में से कौन E का दामाद है?

(a) A

(b) C

(c) H

(d) G

(e) इनमें से कोई नही

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए कैसे करें टाइम मैनेजमेंट

Q8. निम्नलिखित में से कौन D की भतीजी है?

(a) C

(b) E

(c) H

(d) F

(e) G

Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

(i) P % Q का अर्थ है कि P, B का पिता है।

(ii) P @ Q का अर्थ है कि P, B की बहन है।

(iii) P $ Q का अर्थ है कि P, B का भाई है।

(iv) P * Q का अर्थ है कि P, B का पुत्र है।

Q9.  ‘S $ R % Q @ Y * M’ में, M, S से किस प्रकार संबंधित है?

(a) आंटी

(b) मां

(c) बहन

(d) ननद

(e) इनमें से कोई नही

Q10. N @ M * A $ S % Z में, S, N से किस प्रकार संबंधित है?

(a) आंटी

(b) अंकल

(c) बहन

(d) ननद

(e) इनमें से कोई नही

Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

M, P, Q, R, S, T, और W एक ही घर में रहने वाले सात व्यक्ति हैं। वह तीन पीढ़ियों से संबंध रखते है  घर में दो शादीशुदा जोड़े हैं।  M, P की इकलौती पुत्री है, जो T का दादा है। R, Q का पुत्र है। T, S की पुत्री है। R, W का पिता है। T, W की बहन है।

Q11. M, S से किस प्रकार संबंधित है?

(a) सास

(b) ननद

(c) ससुर

(d) बहन

(e) कुछ कहा नही जा सकता

Q12. W, R से किस प्रकार संबंधित है?

(a) बेटा

(b) पिता

(c) बेटी

(d) तय नहीं किया जा सकता

(e) मां

Q13. निम्नलिखित में से “पति-पत्नी” का युग्म कौन सा है?

(a) P, W

(b) T, M

(c) M, S

(d) Q, M

(e) R, S

Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

एक परिवार में सात सदस्य A, B, C, D, E, F और L हैं।  परिवार में दो विवाहित जोड़े है और परिवार में तीन पीढ़ियां हैं।  F, B की दादी है, जो D की भतीजी है। F का एक पुत्र और एक पुत्री है।  C, D का ब्रदर-इन-लॉ है। L, E का दादा है। B का एक भाई-बहन है।

Q14. F, B की माता से किस प्रकार संबंधित है?

(a) बहन

(b) दादी

(c) बेटी

(d) मां

(e) पत्नी

Q15. C, A के बच्चे से किस प्रकार संबंधित है?

(a) दादा

(b) पिता

(c) अंकल

(d) भाई

(e) कजिन

Directions (16-17): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

यदि ‘A × B’ का अर्थ ‘A, B का पुत्र है’

यदि ‘A + B’ का अर्थ ‘A, B की पुत्री है’

यदि ‘A ÷ B’ का अर्थ  ‘A, B की पत्नी है’

यदि ‘A – B’ का अर्थ ‘A, B का पिता है’

Q16. प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आयेगा, जिससे यह सिद्ध हो सके कि निचे दिए गए व्यंजक में M, J की माता है?

‘J + K – L ? M’

(a) +

(b) ×

(c) –

(d) ÷

(e) या तो (a) या (b)

Q17. प्रश्न में दिए गए संबंधों के आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा संबंध सत्य है?

J ÷ K × L – M + N’?

(a) K, N  का भाई है

(b) J, M  की बहू है

(c) J, N  की बहू है

(d) N, L की पुत्री है

(e) इनमें से कोई नही

Directions (18-19): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

एक परिवार में सात सदस्य S, T, U, V, W, X और Y हैं, जिनमें से केवल 3 महिलाएं हैं।  S, और V  विवाहित है व पति पत्नी है। W, V का पोता है जिसके दो बच्चे हैं।  U, Y की सिस्टर-इन-लॉ है जो अविवाहित है।  X, S का ब्रदर-इन-लॉ है, जो U की सास है।

Q18. X, Y से किस प्रकार संबंधित है?

(a) अंकल

(b) भाई

(c) मां

(d) बहन

(e) पोता

Q19. निम्नलिखित में से कौन W का पिता है?

(a) U

(b) T

(c) X

(d) Y

(e) इनमें से कोई नही

Directions (20-22): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

‘P – Q’ का अर्थ है ‘P, Q का पिता है’

‘P ÷ Q’ का अर्थ है ‘P, Q की बहन है’

‘P × Q’ का अर्थ है ‘P, Q की माता है’

‘P + Q’ का अर्थ है ‘P, Q का भाई है’

Q20. निम्नलिखित में से किस ऑप्शन में दर्शाता है की ‘A, B का भतीजा है’?

(a) A + C – B × K

(b) B ÷ H – A + D

(c) B ÷ G – A ÷ R

(d) B + T × A ÷ E

(e) इनमें से कोई नही

Q21. निम्नलिखित में से कौन सा ऑप्शन दर्शाता है कि ‘P, J का दादा है’?

(a) J ÷ W – U – P

(b) P × G + J ÷ A

(c) P – B ÷ J ÷ R

(d) P – T – J ÷ S

(e) इनमें से कोई नही

Q22. ‘B ÷ C – S + R’ व्यंजक में R, B से किस प्रकार संबंधित है?

(a) आंटी

(b) भांजी

(c) भतीजा

(d) इनमें से कोई नही

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Directions (23-24): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

P, M का पिता है जो K का साला है। N, Z की बहू है जो L की दादी है। P के केवल दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी।  X, N की सिस्टर-इन-लॉ है। P, N का ससुर है। K अविवाहित है।

Q23. यदि K, J की पत्नी है, तो N से J का क्या संबंध हो सकता है?

(a) भाई

(b) साला

(c) अंकल

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

(e) इनमें से कोई नही

Q24. X और L का क्या संबंध है?

(a) भतीजा

(b) भांजी

(c) बेटा

(d) बेटी

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Directions (25-26): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

P × Q का अर्थ है P, Q  का पिता है

P ÷ Q का अर्थ है P, Q  की पुत्री है

P + Q का अर्थ है P, Q  की बहन है

P – Q का अर्थ है P, Q  का पति है

Q25. M ÷ N × O – P में, O, M से किस प्रकार संबंधित है?

(a)भाई

(b) दामाद

(c) पिता

(d)बेटा

(e) इनमें से कोई नही

Q26. G×T+Q÷M में, M, G से किस प्रकार संबंधित है?

(a) मां

(b)बहन

(c)पत्नी

(d)बेटी

(e) इनमें से कोई नही

Directions (27-28): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

M, N, O, P, Q और R परिवार के छह सदस्य हैं।  Q, P का पुत्र है, जो Q की माता नहीं है। N, P का भाई है। R और P एक विवाहित युगल हैं।  O, R की पुत्री है, जो M की बहन है।

Q27. परिवार में कितनी महिला सदस्य हैं?

(a) दौ

(b) तीन

(c) चार

(d) निर्धारित नही किया जा सकता

(e) इनमें से कोई नही

Q28. Q, O से किस प्रकार संबंधित है?

(a) मां

(b) पिता

(c) बहन

(d) भाई

(e) इनमें से कोई नही

Directions (29-30): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

‘P – Q’ का अर्थ है ‘P, Q का पिता है’

‘P ÷ Q’ का अर्थ है ‘P, Q की बहन है’

‘P × Q’का अर्थ है ‘P,Q की माँ है

‘P + Q’ का अर्थ है ‘P, Q का भाई है’

Q29. निम्नलिखित में से कौन सा ऑप्शन यह दर्शाता है कि ‘A, B का भतीजा है’?

(a) A + C – B × K

(b) B ÷ H – A + D

(c) B ÷ G – A ÷ R

(d) B + T × A ÷ E

(e) इनमें से कोई नही

Q30. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है ‘P, J का दादा है’?

(a) J ÷ W – U – P

(b) P × G + J ÷ A

(c) P – B ÷ J ÷ R

(d) P – T – J ÷ S

(e) इनमें से कोई नही

Directions (31-33): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

A @ B का अर्थ है A, B का पिता है

A % B का अर्थ है A, B का पति है

A $ B का अर्थ है A, B की बहन है

A ₤ B का अर्थ है A, B की माता है

A ¥ B का अर्थ है A, B का भाई है

Q31. “E, T का दादा है” इस कथन को सत्य बनाने के लिए प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?

E @ V ? N % R ₤ T

(a) @

(b) ₤

(c) ¥

(d) %

(e) इनमें से कोई नही

Q32. यदि दिया गया व्यंजक निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

A % L $ K ₤ B ¥ C

(a) K, A की सिस्टर-इन-लॉ है

(b) C, K . की पुत्री है

(c) A, B का पिता है

(d) C, L  का पुत्र है

(e) इनमें से कोई नही

Q33. निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक, यह बताता है की “N, R की बहन है” इस कथन को सत्य बनाता है?

(a) F ₤ U @ N $ K ¥ R

(b) N $ F ₤ K ¥ R $ U

(c) R $ U ¥ K $ N

(d) N ₤ F $ K ¥ R $ U

(e) इनमें से कोई नही

Directions (34-36): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

M, N की पुत्री है और L की बहन है। K, L की पुत्री है और G की पोती है। F, M की भाभी है। L, M भाई बहन है।

Q34. K, N से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पोता

(b) पोती

(c) बेटी

(d) बहू

(e) इनमें से कोई नही

Q35. F, G से किस प्रकार संबंधित है?

(a) बेटी

(b)मां

(c)बहू

(d)सास

(e) इनमें से कोई नही

Q36. X, Y से विवाहित है। Y, Z की माता है। Z, V की बहन है। Y की केवल एक पुत्री है।  V, W से विवाहित है। R, W का पुत्र है। T, W की माता है।

X, R से किस प्रकार संबंधित है?

(a)दादा

(b)पिता

(c)अंकल

(d)ससुर

(e) इनमें से कोई नही

Directions (37-39): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

K, F की बहू है। K, V की पुत्री है। V के दो बच्चे हैं।  R, T का पोता है। F का केवल एक पुत्र है।  T, V से विवाहित नहीं है। P, X की माता है और M से विवाहित है। F, J का पिता है। M, K का भाई है। M का कोई पुत्र नहीं है।

Q37. यदि W, M का पिता है, तो V, R से किस प्रकार संबंधित है?

(a) दादी

(b) दादा

(c) बहन

(d) भाई

(e) पति

Q38. P, K से किस प्रकार संबंधित है?

(a) मां

(b) सुसर

(c) सास

(d) भाई

(e) पति

Q39. X, K से किस प्रकार संबंधित है?

(a) मां

(b) भतीजा

(c) बहन

(d) भतीजी

(e) पति

Directions (40-42): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

एक परिवार में D, W का दामाद है। U, E का साला है। S, E की इकलौती संतान है। J का विवाह U से हुआ है। Q, W की पोती है। L, S का पुत्र है। W, E की पत्नी है। E की कोई बहन नहीं है।

Q40. S, U से किस प्रकार संबंधित है?

(a) मां

(b) भतीजी

(c) अंकल

(d) भाई

(e) इनमें से कोई नही

Q41. L, Q से किस प्रकार संबंधित है?

(a) मां

(b) बहन

(c) अंकल

(d) भाई

(e) इनमें से कोई नही

Q42. J, W से किस प्रकार संबंधित है?

(a) सास

(b) ननद

(c) अंकल

(d) भाई

(e) इनमें से कोई नही

Directions (43-45): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

आठ सदस्यों के एक परिवार में जिसमें पाँच महिला सदस्य हैं।  G, A का दामाद है, जिसका विवाह B से हुआ है। B, दो पुत्रियों की माता है।  F, H का ब्रदर-इन-लॉ है। D, M और N की मां है। F, विवाहित सदस्य है।

Q43. M, B से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पोता

(b) पोती

(c) बेटा

(d) या तो (a) या (b)

(e) निर्धारित नही किया जा सकता

Q44. H, M से किस प्रकार संबंधित है?

(a) दादी

(b) मां

(c) बहन

(d) मामी

(e) इनमें से कोई नही

Q45. F, A से किस प्रकार संबंधित है?

(a) बेटा

(b) भाई

(c) दामाद

(d) साला

(e) इनमें से कोई नही

Directions (46-48): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

एक परिवार में आठ व्यक्ति हैं।  इस परिवार में तीन विवाहित जोड़े और तीन पीढ़ियां हैं।  P, T का दादा है। V, Q की पुत्रवधू है, जो O की माता है। U, V का ससुर है। O, R की पोती है। T अविवाहित नहीं है।  S, U का ब्रदर-इन-लॉ है। R की केवल एक पुत्री है।

Q46. निम्नलिखित में से R का पोता कौन है?

(a) O

(b) T

(c) V

(d) U

(e) इनमें से कोई नही

Q47. निम्नलिखित में से कौन S की भतीजी है?

(a) Q

(b) R

(c) T

(d) O

(e) इनमें से कोई नही

Q48. निम्नलिखित में से कौन T का पिता है?

(a) Q

(b) S

(c) U

(d) R

(e) इनमें से कोई नही

Q49. एक परिवार में दो पीढ़ी और दो विवाहित जोड़े हैं।  इस परिवार में पांच सदस्य हैं।  A, B की सास है। D, C का पिता है। A का केवल एक पुत्र है।  C, E का भतीजा है। B, D से विवाहित नहीं है। E अविवाहित महिला है।  तो निम्नलिखित में से कौन B का ससुर है? 

(a) D

(b) A

(c) C

(d) E

(e) इनमें से कोई नही

Q50. एक लड़के का परिचय देते हुए एक लड़की कहती है, “वह मेरी माँ के भाई की इकलौती बहन का बेटा है।”  लड़का उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है?

(a) ससुर

(b) भाई

(c) कजिन

(d) भांजी

(e) बेटा

Directions (51-53): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

A, D, B, C, E, F, H और G एक परिवार के आठ व्यक्ति हैं।  तीन विवाहित जोड़े है और उस परिवार में तीन पीढ़ी हैं।  A, D की इकलौती बेटी है, जो E का दादा है। G, C की इकलौती संतान है। F, B की सास है। परिवार में पुरुषों की संख्या महिलाओं की संख्या से दो अधिक है।  E अविवाहित है।  C, D का दामाद है। H, D से विवाहित नहीं है।

Q51. A, E से किस प्रकार संबंधित है?

(a) मां

(b) बहन

(c) पिता

(d) भाई

(e) इनमें से कोई नही

Q52. F, A से किस प्रकार संबंधित है?

(a) बेटा

(b) पिता

(c) बेटी

(d) मां

(e) इनमें से कोई नही

Q53. निम्नलिखित में से “पति-पत्नी” का युग्म कौन सा है?

(a) D, B

(b) C, D

(c) A, C

(d) E, B

(e) F, G

Q54. यदि ‘A $ B’ का अर्थ है ‘A , B का पुत्र है’, ‘A @ B’ का अर्थ है ‘A B की मां है, ‘A % B का अर्थ है A,B  का दामाद है और’ A # B  ‘ अर्थात ‘A, B की पुत्री है’ तो ‘P $ R # M % N’ में N, R से किस प्रकार संबंधित है?

(a) बेटी

(b) दादा

(c) दादी

(d) निर्धारित नही किया जा सकता

(e) इनमें से कोई नही

Q55. एक फोटोग्राफ में एक लड़की की ओर इशारा करते हुए रिया ने कहा, “वह मेरी माँ के पिता की इकलौती बहन के बेटे की इकलौती बेटी है।  रिया का उस लड़की से क्या संबंध है?

(a)  चाची

(b) बेटी

(c) कजिन

(d) मामी

(e) इनमें से कोई नही

Solutions:

Ans1. d

Ans2. a

Ans3. d

Ans4. c

Ans5. d

Ans6. a

Ans7. d

Ans8. d

Ans9. d

Ans10. b

Ans11. b

Ans12. d

Ans13. e

Ans14. d

Ans15. b

Ans16. e

Ans17. c

Ans18. a

Ans19. b

Ans20. b

Ans21. d

Ans22. e

Ans23. b

Ans24. e

Ans25. a

Ans26. c

Ans27. d

Ans28. d

Ans29. b

Ans30. d

Ans31. c

Ans32. a

Ans33. a

Ans34. b

Ans35. c

Ans36. a

Ans37. a

Ans38. c

Ans39. d

Ans40. b

Ans41. d

Ans42. b

Ans43. b

Ans44. d

Ans45. c

Ans46. b

Ans47. d

Ans48. c

Ans49. a

Ans50. b

Ans51. e

Ans52. d

Ans53. c

Ans54. d

Ans55. c

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *