Topic – Puzzles and Directions
Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
सात विद्यार्थी M, N, O, P, Q, R और S तीन कक्षाओं (IV, V और Vl) में पढ़ते हैं और उन्हें तीन प्रकार की कारें (स्विफ्ट, थार, हुंडई) पसंद हैं। कम से कम दो विद्यार्थी समान कक्षा में पढ़ते हैं और कम से कम दो विद्यार्थी समान प्रकार की कार पसंद करते हैं।
केवल Q, O के समान कक्षा में पढ़ता है और उन दोनों को समान कार पसंद है। S कक्षा IV में पढ़ता है और उसे हुंडई पसंद है। दो छात्र जो कक्षा IV में पढ़ते हैं, थार पसंद करते है। P कक्षा Vl में पढ़ता है और उसे स्विफ्ट पसंद है। केवल R, P के समान कक्षा में पढ़ता है और उसे हुंडई पसंद है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा छात्र कक्षा IV में पढ़ता है?
(a) M
(b) N
(c) R
(d) M और N दोनों
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किसे स्विफ्ट पसंद है?
(a) M
(b) N
(c) Q
(d) या तो N या Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. N निम्नलिखित में से किस कक्षा में पढ़ता है?
(a) कक्षा IV
(b) कक्षा V
(c) कक्षा VI
(d) या तो IV या VI
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से छात्रों का कौन सा संयोजन स्विफ्ट पसंद करने वाले छात्रों का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) P, M, O
(b) P, N, Q
(c) P, M, N
(d) Q, O, P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. दिए गए विकल्पों में से छात्र-कक्षा-कार के गलत संयोजन का चयन कीजिए।
(a) Q – कक्षा V – स्विफ्ट
(b) M – कक्षा IV – थार
(c) N – कक्षा IV – थार
(d) M – कक्षा IV – हुंडई
(e) O – कक्षा V – स्विफ्ट
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक डिस्प्ले शेल्फ में 10 शेल्फ (P, Q, R, S, T, U, V, W, X और Y) हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। सबसे नीचे वाले शेल्फ की संख्या एक है और सबसे ऊपर वाले शेल्फ की संख्या 10 है।
P के ऊपर उतनी ही शेल्फ हैं जितनी W के नीचे हैं, W जो एक अभाज्य संख्या वाली शेल्फ नहीं है। S, T से तीन स्थान ऊपर है। Y, V से दो स्थान नीचे है। R के ऊपर केवल तीन शेल्फ हैं। R और Q के बीच दो शेल्फ हैं। U और Q एक दूसरे के आसन्न शेल्फ हैं। U, P से तीन स्थान ऊपर है।
Q6. शेल्फ X के नीचे कितनी शेल्फ हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा शेल्फ अभाज्य संख्या वाला शेल्फ है?
(a) U
(b) T
(c) Q
(d) U और T दोनों
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा शेल्फ, शेल्फ Y से तीन स्थान नीचे है?
(a) R
(b) W
(c) U
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. S निम्नलिखित में से कौन सा शेल्फ है?
(a) 5वां
(b) 9वां
(c) 8वां
(d) 10वां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. शेल्फ T और शेल्फ W के बीच कितनी शेल्फ हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बिंदु U, बिंदु C के 7 मीटर उत्तर में है, बिंदु C जो बिंदु X के 21 मीटर पूर्व में है । बिंदु D, बिंदु E के 7 मीटर दक्षिण में है बिंदु E जो बिंदु F के 21 मीटर पश्चिम में है । बिंदु F, बिंदु X के 14 मीटर उत्तर में है। बिंदु H, बिंदु D के 28 मीटर पूर्व में है। बिंदु G, बिंदु F और बिंदु X का मध्यबिंदु है। बिंदु Z, बिंदु U के 3 मीटर पूर्व में है।
Q11. यदि बिंदु Q, बिंदु H के 7 मीटर दक्षिण में है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) बिंदु Q, बिंदु X के पश्चिम में है
(b) बिंदु Q, बिंदु C से 14 मीटर दूर है
(c) बिंदु Q, बिंदु F के उत्तर-पश्चिम में है
(d) बिंदु Q, बिंदु E के दक्षिण-पश्चिम में है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. बिंदु X के सन्दर्भ में, बिंदु Z किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. बिंदु E के सन्दर्भ में बिंदु C की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (14-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ बिंदु (E, G, H, K, L, M, N, और P) एक दूसरे के संदर्भ में अलग-अलग दिशाओं और दूरी पर हैं। बिंदु G, बिंदु K के 3 मीटर पश्चिम में है, बिंदु K जो बिंदु M के 7 मीटर दक्षिण में है। बिंदु E, बिंदु G के 5 मीटर पूर्व में है, बिंदु G जो बिंदु P के 3 मीटर उत्तर में है । बिंदु L, बिंदु G के 3 मीटर उत्तर में है। बिंदु L, बिंदु N के 7 मीटर पूर्व में है बिंदु N, बिंदु H के 6 मीटर उत्तर में है।
Q14. बिंदु P और बिंदु H के बीच की दूरी, बिंदु K और बिंदु _____ के बीच की दूरी के समान है।
(a) G
(b) M
(c) N
(d) L
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. बिंदु H के सन्दर्भ में बिंदु E की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
SOLUTIONS: