Topic – Seating arrangement and blood relation
Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक रैखिक पंक्ति में एक निश्चित संख्या में व्यक्ति बैठे हैं और वे सभी उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं। P, Z के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। Z और R के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। R पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। V के दाईं ओर कम से कम चार लेकिन सात से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं, V जो Z का निकटतम पड़ोसी है। U, L के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है, L जो R का निकटतम पड़ोसी है। J, H के बाईं ओर तथा V के दाईं ओर बैठा है। P और T के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। H और T एक साथ बैठे हैं। J न तो T और न ही P के आसन्न बैठा है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन P के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) J
(b) V
(c) U
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. दी गई पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) ग्यारह
(b) तेरह
(c) दस
(d) नौ
(e) पंद्रह
Q3. U के सन्दर्भ में H का स्थान क्या है?
(a) बाएँ से चौथा
(b) दाएं से तीसरा
(c) बाएं से दूसरा
(d) ठीक बाएं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. J के बाएं से चौथे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) V
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) U
(d) Z
(e) R
Q5. T और Z के मध्य कितनी सीटें हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) छह
(d) सात
(e) पांच
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह व्यक्ति M, N, O, P, Q और R एक त्रिभुजाकार मेज के कोने पर और मेज की भुजाओं के मध्य बैठे हैं। कोने पर बैठे व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख हैं जबकि भुजा पर बैठे व्यक्ति केंद्र के विपरीत ओर उन्मुख है।
Q, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। M, N के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है लेकिन P के आसन्न नहीं है। O कोने पर नहीं बैठा है। R न तो P और न ही Q के आसन्न बैठा है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन R के विपरीत बैठा है?
(a) P
(b) M
(c) N
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. Q के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) M
(b) R
(c) N
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. M के ठीक दायें कौन बैठा है?
(a) Q
(b) R
(c) O
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. P के दायें से गिने जाने पर, P और R के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन O के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) M
(b) R
(c) N
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): ये प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं।
W, X, Y, Z, P, Q, R, S, और T तीन पीढ़ी वाले परिवार में तीन विवाहित युगल के साथ नौ सदस्य हैं। W, T की बहन है, T जो X की पुत्री है। Z, S का इकलौता पुत्र है, S जो Y का दामाद है। P, Z की इकलौती बहन है। Y, Q की सास है, Q जो केवल एक संतान का पिता है। R, W की पुत्री है। W और T दोनों विवाहित व्यक्ति हैं।
Q11. T के पिता कौन हैं?
(a) Q
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) S
(d) Z
(e) X
Q12. R, P से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नीस
(b) मैटरनल आंट
(c) कजिन
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) माता
Q13. X, Y से किस प्रकार संबंधित है?
(a) मैटरनल अंकल
(b) भाई
(c) बहन
(d) पिता
(e) पति
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी के आधार पर इन प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक परिवार में तीन पीढ़ियों के सात सदस्य हैं। इस परिवार में केवल दो विवाहित युगल हैं। Q, S की माता है, S जो P का पुत्र है। V, S का पुत्र है। U, P की ग्रैंडडॉटर है। T, S की पत्नी है और R की सिस्टर-इन-लॉ है।
Q14. Q, U से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) पुत्रवधू
(c) सास
(d) ग्रैंडमदर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. T, P से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्री
(b) पुत्रवधू
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) माता
(e) आंट
Solutions: