Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 3rd March – Series

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 3rd March – Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICSeries

Direction (1-5): निम्नलिखित अनुक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

S 5 O 4 T R 5 A 3 G 6 F D 2 E W 3 K 1 L 4 M B U 5 C X 8 Z I 9 N S 5 Q 7 Z 

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व बाएं छोर से पंद्रहवें तत्व के दायें से पंद्रहवां है?

(a) Z 

(b) I 

(c) 9 

(d) N 

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q2. G और X के ठीक दायें स्थित तत्व के मध्य कितने तत्व हैं?

(ए) उन्नीस

(बी) अठारह

(सी) सोलह

(डी) सत्रह

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनके ठीक पहले एक व्यंजन और ठीक बाद एक संख्या है?

(ए) कोई नहीं

(बी) दो

(सी) एक

(डी) दो से अधिक

(इनमें से कोई नहीं 

Q4. उस तत्व के सन्दर्भ में ‘F’ का स्थान क्या है जो ‘B’ के बायें से दूसरे स्थान पर है?

(a) दाएं से सातवां

(b) बाएं से आठवां

(c) बाएं से नौवां

(d) दाएं से आठवां

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. ऐसे कितने स्वर हैं जिनके ठीक पहले और ठीक बाद एक संख्या है?

(a) एक

(b) दो

(c) चार

(d) पांच

(e) इनमें से कोई नहीं 

Direction (6-10): अक्षरों और प्रतीकों के अनुक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

% S Ω W Y π U G β F D € S A ¥ Z X ∞ C V µ O H £ J K ∑ I L @ M # N $ E & 

Q6. जो तत्व बाएं छोर से सातवां तत्व है और दाएं छोर से आठवां तत्व है, उसके अंग्रेजी वर्णमाला क्रम के अनुसार स्थानीय मानों का योग क्या है? 

(a) 33 

(b) 30 

(c) 31 

(d) 32 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. दी गई श्रृंखला में ‘β’ और ‘∑’ के बीच कितने व्यंजन हैं?

(ए) ग्यारह

(बी) दस

(सी) नौ

(डी) बारह

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. जो दायें छोर से छठा तत्व है, उसके सन्दर्भ में ‘S’ का स्थान क्या है?

(a) बाएं से अठारहवां

(b) बाएं से सत्रहवां

(c) बाएं से सोलहवां

(d) बाएं से उन्नीसवां

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. ऐसे कितने अक्षर हैं जिनके ठीक पहले एक प्रतीक है और ठीक बाद एक अक्षर है?

(ए) नौ से अधिक

(बी नौ

(सी) आठ

(डी) सात

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व उस तत्व के दायें से 17वां है जो बाएं छोर से चौथा व्यंजन है?

(a) K 

(b) J 

(c) ∑ 

(d) £ 

(e) इनमें से कोई नहीं  

Direction (11-15): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

629    439    857    596    948 

Q11. यदि प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में से एक घटा दिया जाता है और फिर पहले और दूसरे अंक को आपस में बदल दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?

(a) 629 

(b) 948 

(c) 596 

(d) 439 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी अंकों को संख्या के भीतर घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद कौन सी संख्या सबसे छोटी है?

(a) 439 

(b) 948 

(c) 596 

(d) 857

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q13. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी अंकों को संख्या के भीतर बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद कौन सी संख्या सबसे बड़ी है?

(a) 596 

(b) 857 

(c) 948 

(d) 629 

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q14. यदि प्रत्येक संख्या के पहले और तीसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए, तो निम्न में से सबसे छोटी संख्या का दूसरा अंक कौन सा होगा?

(a) 2 

(b) 3 

(c) 9 

(d) 4 

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q15. यदि दूसरी सबसे छोटी संख्या का आधा सबसे छोटी संख्या में से घटा दिया जाए, तो परिणाम क्या होगा?

(a) 156 

(b) 141 

(c) 231 

(d) 220 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Solutions:

S1. Ans.(b)
Sol. Clearly, ‘I’ is 15th to the right of 15th element from the left end.

S2. Ans.(d)
Sol. Clearly, there are seventeen elements between G and the element which is to the immediate right of X.

S3. Ans.(a)
Sol. Clearly, there is no number which is immediately preceded by a consonant and immediately followed by a number.

S4. Ans.(c)
Sol. Clearly, ‘F’ is ninth to the left of the one which is second to the left of ‘B’.

S5. Ans.(b)

S6. Ans.(a)
Sol. 7th element from the left end= U and its place value is 21
8th element from the right end= L and its place value is 12
Clearly, their sum is 33.

S7. Ans.(b)
Sol. Clearly, there are ten consonants (FDSZXCVHJK) between ‘β’ and ‘∑’ in the given series.

S8. Ans.(a)
Sol. Clearly, ‘S’ is eighteenth to the left of 6th element from the right end.

S9. Ans.(b)
Sol. Clearly, there are nine letters which are immediately preceded by a symbol and immediately followed a letter.

S10. Ans.(b)
Sol. Clearly, ‘J’ is 17th to the right of the one which is 4th consonant from the left end.

S11 Ans.(d)
Sol. After interchange – 268 348 586 955 497
So, second lowest number = 348. So, 439 is the answer.

S12. Ans.(d)
Sol. After rearrangement – 962 943 875 965 984
So, 857 is lowest number.

S13. Ans.(b)
Sol. After rearrangement – 269 349 578 569 489
So, 857 is the answer.

S14. Ans.(c)
Sol. After interchange – 926 934 758 695 849
So, 9 will be the second digit of the lowest number.

S15. Ans.(b)
Sol. Result = 439 – 596/2 = 141.



Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 21st January_100.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 21st January_110.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *