Union Budget 2022-23: केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने (Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट भाषण (budget 2022) में घोषणा की है कि सरकार बहुत जल्द डिजिटल रुपी जारी करेगी. यह इकोनॉमी को बूस्ट अप करने में मददगार होगा. उन्होंने कहा कि सरकार यह कदम ब्लॉकचेन और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल करके करेगी. डिजिटल रुपी भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से वित्तीय वर्ष 2022-23 से जारी किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) डिजिटल अर्थव्यवस्था को व्यापक रूप से बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल करेंसी से और अधिक दक्ष और किफायती करेंसी प्रबंधन प्रणाली का निर्माण होगा। साथ ही उन्होंने देश में निवेश तथा ऋण उपलब्धता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न अन्य पहलों का भी प्रस्ताव रखा।
क्या होती है क्रिप्टो करेंसी (what is crypto Currency)
क्रिप्टोकरेंसी एक ऐसी करेंसी है जिसे हम छू या देख नहीं सकते यानी ये डिजिटल या वर्चुअल करेंसी है जिसे ऑनलाइन वॉलेट में ही रखा जा सकता है. ये फिजिकल मोड में नहीं होती लेकिन एक डिजिटल कॉइन के रूप में ऑनलाइन वॉलेट में रखी जा सकती है.आरबीआई की डिजिटल करेंसी सरकारी रेगुलेटरी संस्था द्वारा सत्यापित होगी. देश में लेनदेन के लिए कानूनी तौर पर मान्यता प्राप्त होगी.
Union Budget 2022 Biggest Announcements : देखें आम बजट 22-23 की सभी बड़ी बातें
अवसंरचना स्थिति (Infrastructure Status)
- सीतारमण ने प्रस्ताव रखा कि डेंस चार्जिंग अवसंरचना तथा ग्रिड-स्केल बैट्री प्रणालियों सहित डाटा केन्द्रों तथा ऊर्जा भंडारण प्रणालियों को अवसंरचना की समन्वित सूची में शामिल किया जाएगा।
- उन्होंने कहा कि इससे डिजिटल अवसंरचना तथा स्वच्छ ऊर्जा भंडारण के लिए ऋण उपलब्धता की सुविधा प्राप्त होगी।
वेंचर कैपिटल तथा निजी इक्विटी निवेश (Venture Capital and Private Equity Investment)
- वित्त मंत्री ने वेंटर कैपिटल और निजी इक्विटी निवेश में तेजी लाने की जांच करने तथा उपयुक्त उपायों का सुझाव देने के लिए एक विशेषज्ञ समिति की स्थापना करने का प्रस्ताव रखा।
- उन्होंने कहा कि वेंटर कैपिटल और निजी इक्विटी ने सबसे बड़े स्टार्टअप तथा विकास परितंत्रों में से एक को सुगम बनाते हुए पिछले वर्ष 5.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया।
- वित्त मंत्री ने कहा कि, इस निवेश को बढ़ावा देने के लिए नियामकीय तथा अन्य बाधाओं की समग्र जांच करने की आवश्यकता है।
मिश्रित वित्त (Blended Finance)
- सीतारमण ने कहा कि सरकार समर्थित फंड NIIF और सिडबी फंडों के फंड ने स्केल पूंजी उपलब्ध कराई थी, जिसका बहुगुणक प्रभाव पड़ा था।
- उन्होंने कहा कि क्लाइमेट एक्शन, डीप-टेक, डिजिटल अर्थव्यवस्था, फार्मा तथा एग्री-टेक जैसे महत्वपूर्ण सनराइज सेक्टरों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार मिश्रित वित्त के लिए थीमेटिक फंड को बढ़ावा देगी, जिसमें सरकार का हिस्सा 20 प्रतिशत तक सीमित रहेगा तथा फंड निजी फंड मैनेजरों द्वारा प्रबंधित किये जाएंगे।
अवसंरचना परियोजनाओं की वित्तीय व्यवहार्यता (Financial Viability of Infrastructure Projects):
- वित्त मंत्री ने कहा कि अवसंरचना आवश्यकताओं के वित्त पोषण के लिए, बहुस्तरीय एजेंसियों से तकनीकी और ज्ञान सहायता के साथ पीपीपी सहित परियोजनाओं की वित्तीय व्यवहार्यता को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
- उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय व्यवहार्यता में वृद्धि वैश्विक सर्वश्रेष्ठ प्रचलनों के अनुपालन, वित्त पोषण के नवोन्मेषी तरीकों तथा संतुलित जोखिम आवंटन द्वारा की जाएगी।
- उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निवेश में तेजी लाने के लिए उल्लेखनीय स्तर पर निजी पूंजी द्वारा सहायता किये जाने की आवश्यकता होगी।
- केन्द्रीय बजट 2022-23: शहरी विकास में मूलभूत परिवर्तन के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन (High-Level Committee to Refine urban Development)
- केंदीय बजट 2022-23: पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर योजना (PM Gatishakti National Master Plan to Ecompass Seven Engines)
- What is a Budget : जानें बजट (Budget) के बारे में ये Facts