TOPIC: Puzzle, input-output, direction sense
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सात मित्र A, B, C, D, E, F, और G जनवरी से जुलाई तक सात विभिन्न महीनों में विभिन्न कार अर्थात् U, V, W, X, Y, S, और Z खरीदते हैं(आवश्यक नहीं की समान क्रम में हो)। साथ ही, वे सभी विभिन्न फल अर्थात् आम, खरबूजा, संतरा, कीवी, अनार, अमरुद, और चेरी पसंद करते हैं (आवश्यक नहीं की समान क्रम में हो)। E, मार्च और जुलाई में कार नहीं खरीदता है। कार Z उस महीने में खरीदी जाती है जिसमें 30 दिन है। B, जून में कार खरीदता है। या तो D या E अमरुद पसंद करता है। C, फरवरी में कार W खरीदता है। A को आम पसंद है और F कार Y खरीदता है। F को खरबूजा और कीवी पसंद नहीं है। अनार पसंद करने वाला व्यक्ति, कार V खरीदता है। B, कार U नहीं खरीदता। कार W खरीदने वाला व्यक्ति खरबूजा पसंद नहीं करता है और कार S मई में खरीदी जाती है। A उस महीने में कार खरीदता है जिस महीने में 31 दिन हैं। कार V और Y उस महीने में खरीदी जाती है जिनमें 31 दिन हैं। या तो B या A कार Z खरीदता है। G संतरा पसंद करता है और कार X खरीदता है। D, G के ठीक बाद कार खरीदता है। आम पसंद करने वाला व्यक्ति, कार S नहीं खरीदता है। E कार S नहीं खरीदता है।
Q1. निम्नलिखित में से किस मित्र को अनार पसंद है?
(a) C
(b) B
(c) A
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा मित्र मार्च में कार खरीदता है
(a) A
(b) C
(c) F
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. दी गई व्यवस्था के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सत्य नहीं है?
(a) W- कीवी
(b) V- जनवरी
(c) X- अप्रैल
(d) Y- चेरी
(e) S- कीवी
Q4. जिस व्यक्ति को चेरी पसंद है, वह निम्न में से किस महीने में कार खरीदता है?
(a) जुलाई
(b) जून
(c) फरवरी
(d) या तो (a) या (e)
(e) मार्च
Q5. कार V निम्न में से किस महीने में खरीदी जाती है?
(a) जनवरी
(b) जुलाई
(c) अप्रैल
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) मई
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: first 31 practice linear 22 47 sound 11 62 magic 35
चरण I: 11 first 31 practice linear 22 47 sound 62 35 magic
चरण II: 11 31 first practice linear 22 47 62 35 sound magic
चरण III: 11 31 47 first linear 22 62 35 practice sound magic
चरण IV: 11 31 47 22 first 62 35 linear practice sound magic
चरण V: 11 31 47 22 35 62 first linear practice sound magic
और चरण V उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए.
इनपुट: wait 17 48 bad back 23 relation 61 25 puzzle 16
Q6. चरण IV में बाएं छोर से तीसरे तत्व और दाएं छोर से पाँचवें तत्व के ठीक मध्य में कौन-सा तत्व है?
(a) 48
(b) back
(c) wait
(d) bad
(e) 16
Q7. चरण II में, ’17’, ‘ back’ से संबंधित है और ‘ wait’, ’61’ से संबंधित है। इसी समान प्रकार से ‘ relation ‘ किससे संबंधित है?
(a) 25
(b) bad
(c) 23
(d) puzzle
(e) 48
Q8. निम्नलिखित में से किस चरण में तत्वों “48 25 relation” को इसी समान क्रम में पाया जाता है?
(a) चरण I
(b) चरण IV
(c) चरण III
(d) चरण II
(e) ऐसा कोई चरण नहीं है
Q9. चरण II में, बाएं छोर से चौथे तत्व और दाएं छोर से तीसरे तत्व का योग कितना है?
(a) 79
(b) 88
(c) 37
(d) 80
(e) 64
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व चरण III में दाएं छोर से छठे तत्व के बाएं छोर से तीसरे स्थान पर होगा?
(a) 61
(b) wait
(c) back
(d) 16
(e) 48
Direction (11-13): दिए गये प्रश्नों में,प्रतीक #, &, @ और $ को दिए गये भिन्न अर्थों के रूप में प्रयुक्त किया गया है. दी गई जानकारी का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
नोट: जो निर्देश दिए गए हैं, वे सटीक दिशाओं को इंगित करते हैं।
A#B – A, B की दक्षिण दिशा में है .
A@B – A , B की उत्तर दिशा में है .
A&B – A , B की पूर्व दिशा में है .
A$B – A , B की पश्चिम दिशा में है .
A£BC- A, लंबवत BC का मध्य बिंदु है.
बिंदु S, बिंदु B के $24 मी है. बिंदु P, बिंदु S के #5 मी है. बिंदु K, बिंदु B के @25 मी है. बिंदु L, बिंदु K के $20 मी है. बिंदु Q,बिंदु L के #10 मी है. बिंदु F,बिंदु Q के $13मी है. बिंदु E£SB है. बिंदु D, बिंदु F के &16 मी है.
Q11. बिंदु S के सन्दर्भ में, बिंदु K किस दिशा में है?
(a) #&
(b) @&
(c) #$
(d) @$
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. बिंदु E के सन्दर्भ में, बिंदु P की न्यूनतम दूरी और दिशा क्या है?
(a) 13 मी, #$
(b) 15 मी, @&
(c) 20 मी, #@
(d) 25 मी, $&
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. बिंदु B के संदर्भ में, बिंदु L किस दिशा में है?
(a) $#
(b) #@
(c) @$
(d) &@
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बिंदु A, बिंदु D के 5 मीटर उत्तर में है। बिंदु E, बिंदु C के 7 मीटर दक्षिण में है। बिंदु F, बिंदु A के 3 मीटर पश्चिम में है। बिंदु C, बिंदु D के 24 मीटर पूर्व में है। बिंदु B, बिंदु E के 10 मीटर उत्तर में है।
Q14. यदि बिंदु G, बिंदु C के 4मी पश्चिम में है, तो G के सन्दर्भ में, बिंदु B की न्यूनतम दूरी और दिशा क्या है?
(a) 7मी, उत्तर पश्चिम
(b) 5 मी, उत्तर पूर्व
(c) 3 मी, दक्षिण पश्चिम
(d) 11 मी, दक्षिण पूर्व
(e) 8 मी, उत्तर
Q15. बिंदु D और बिंदु E के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 18 मी
(b) 15 मी
(c) 25 मी
(d) 30 मी
(e) 10 मी
SOLUTIONS:
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material