Latest Hindi Banking jobs   »   SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज-...

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 25 मार्च, 2021

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 25 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): नीचे दिए गए रडार चार्ट का अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।

रडार चार्ट वर्ष 2016, 2017 और 2018 में 5 विभिन्न कंपनियों (A, B, C, D और E)  द्वारा निर्मित बसों की संख्या को दर्शाता है।

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 25 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

नोट – किसी कंपनी द्वारा किसी भी वर्ष में निर्मित बसें= उस वर्ष में उस कंपनी की बसें (बेची गई + नहीं बेची गई)।


Q1. यदि कंपनी – B  द्वारा 2016, 2017 और 2018 में क्रमशः 80%, 90% और 80% बसों का निर्माण किया गया, तो कंपनी B द्वारा वर्ष 2016, 2017 और 2018 में ना बेची गई बसों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये।

(a) 400

(b) 900

(c) 500

(d)200

(e) 100


Q2. कंपनी A द्वारा वर्ष 2016 और 2018 में मिलाकर निर्मित बसें, कंपनी D द्वारा वर्ष 2017 और 2018 में मिलाकर निर्मित की गयी बसों की तुलना से कितने  प्रतिशत अधिक या कम हैं?

(a) 50%

(b) 90%

(c) 70%

(d) 60%

(e) 80%


Q3. यदि 2016 में कंपनी B और कंपनी E द्वारा बेची गई बसें क्रमशः 75% और 80% हैं, तो कंपनी B और E द्वारा मिलाकर वर्ष 2016 में बेची गई बसों का, कंपनी B और E द्वारा मिलाकर वर्ष 2016 में बिना बेची गई बसों से अनुपात ज्ञात कीजिये। 

(a) 11 : 5

(b)5 :1

(c)8 :5

(d)7 : 2

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q4. इन सभी 5 कंपनियों द्वारा एकसाथ 2018 में निर्मित बसें, इन सभी 5 कंपनियों द्वारा एकसाथ 2016 में निर्मित बसों का लगभग कितना प्रतिशत हैं?

(a) 104%

(b) 108%

(c) 102%

(d) 118%

(e) 115%


Q5. कंपनी B, C और D द्वारा मिलाकर वर्ष 2017 में निर्मित बसों की औसत संख्या, कंपनी D और E द्वारा मिलाकर वर्ष 2016 में निर्मित बसों की तुलना में कितना अधिक या कम हैं? 

(a) 1500

(b) 2500

(c) 2000

(d)1000

(e) 500


Directions (6-10): दिए गए रडार ग्राफ एक विशेष वर्ष में 4 विभिन्न कंपनियों में पुरुष और महिला कर्मचारियों की संख्या को दर्शाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।


SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 25 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

नोट: (कर्मचारी =पुरुष कर्मचारी+ महिला कर्मचारी)

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 25 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q7. निम्नलिखित में से किस कंपनी में महिला कर्मचारी का प्रतिशत अधिकतम है?

(a) कंसेंट्रिक्स 

(b) ओप्टम

(c) अड्डा247

(d) फुजिफिल्म 

(e) दोनों (a) और (d) 


Q8. अड्डा247 और ओप्टम में मिलाकर पुरुष कर्मचारियों का कंसेंट्रिक्स में कुल कर्मचारियों से अनुपात कितना है?

(a) 8:1

(b) 1:2 

(c) 2:1

(d) 7:8

(e) 8:7 


Q9. यदि अगले वर्ष में, फुजिफ़िल्म और अड्डा 247 दोनों में पुरुषों की जनसंख्या में 10% की वृद्धि होती है, जबकि महिलाओं की जनसंख्या समान रहती है। दोनों कार्यालयों में मिलाकर पुरुष कर्मचारियों का महिला कर्मचारियों से अनुपात ज्ञात कीजिए।

(a) 99:80

(b) 9:8

(c) 45:44

(d) 11: 9

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. सभी कार्यालयों में कर्मचारियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।

(a) 1575

(b) 1550

(c) 1650

(d) 1725 

(e) 1825


Directions (11-15): दिया गया रडार ग्राफ 5 विभिन्न स्लॉट में एक व्यापार मेले के लिए पंजीकृत प्रयोक्ताओं(पुरुष और महिला) के आंकड़ों को दर्शाता है। आकड़ो का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों का उत्तर दीजिए।

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 25 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q11. स्लॉट A और C में एक साथ मेले के लिए पंजीकृत पुरुष, स्लॉट B और D में एक साथ मेले के लिए पंजीकृत महिलाओं से कितने प्रतिशत अधिक/कम हैं?  

(a) 4%

(b) 5%

(c) 0%

(d) 7%

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q12. सभी स्लॉट में मेले के लिए पंजीकृत पुरुष प्रयोक्ताओं की संख्या का औसत कितना है?

(a) 60

(b) 65

(c) 55

(d) 70

(e) 75


Q13. मेले के लिए पंजीकृत प्रयोक्ताओं की संख्या किस स्लॉट में अधिकतम है? 

(a) A

(b) C

(c) D

(d) B

(e) E


Q14. सभी स्लॉट में प्रयोक्ताओं की औसत संख्या कितनी है?

(a) 106

(b) 110

(c) 120

(d) 114

(e) 124


Q15. कितने स्लॉट में, एक स्लॉट में पंजीकृत महिलाओं का प्रतिशत, समान स्लॉट में कुल प्रयोक्ताओं की संख्या के 50% से अधिक है? 

(a) कोई नहीं 

(b) 2

(c) 4

(d) 3

(e) 1

Solutions:

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 25 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 25 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 25 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 25 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 25 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 25 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 25 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_14.1