Latest Hindi Banking jobs   »   SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज-...

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 24 मार्च, 2021

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 24 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): गद्यांश का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
एक सोसाइटी में, व्यक्तियों के पास तीन अलग-अलग कार हैं अर्थात् हैचबैक, एसयूवी, सेडान। 40 व्यक्ति के पास केवल हैच बैक है, जबकि 15 के पास केवल सेडान है। 10 व्यक्तियों के पास 3 कार हैं। कुल 100 व्यक्ति के पास हैचबैक है जिनमें से 30% के पास हैचबैक और सेडान दोनों कार हैं। एसयूवी के मालिक, हैचबैक के मालिक से 50% कम हैं। 65 के पास एक से अधिक कार हैं।
Q1. कितने व्यक्तियों के पास सेडान कार हैं?
(a) 50
(b) 40
(c) 60
(d) 70
(e) 80
Q2. कितने व्यक्तियों के पास केवल दो कार हैं?
(a) 65 
(b) 60
(c) 45
(d) 50
(e) 55
Q3. जिन व्यक्ति के पास केवल हैचबैक कार हैं, वे उन व्यक्तियों के कितने प्रतिशत हैं जिनके पास एकसाथ केवल सेडान और केवल एसयूवी कार हैं?
(a) 140%
(b) 125%
(c) 133.33%
(d) 120%
(e) 145%
Q4. यदि जिन 10 व्यक्तियों के पास केवल हैचबैक कार हैं वे अपनी कारें बेच देते हैं, और दूसरी कोई कार नहीं खरीदते हैं।  केवल 1 कार के मालिकों की संख्या में कितने प्रतिशत कमी आएगी? 
(a) 14.28%
(b) 12.5%
(c) 16.67%
(d) 20%
(e) 10%
Q5. सोसाइटी में कम से कम एक कार रखने वाले कुल व्यक्ति ज्ञात कीजिये।
(a) 130
(b) 135
(c) 140
(d) 145
(e) 125
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। नीचे दिया गया डाटा वर्ष 2017 में विभिन्न विभागों में वितरित कर्मचारियों की संख्या है।   
एक संगठन में चार विभाग अर्थात्  : (एचआर , मार्केटिंग, एकाउंट्स और  ऑपरेशन) हैं। संगठन में कुल 205 कर्मचारी हैं। 
(एचआर + मार्केटिंग + एकाउंट्स): एचआर और मार्केटिंग में कुल महिला कर्मचारी 45 हैं। एचआर, मार्केटिंग और एकाउंट्स विभाग में कुल कर्मचारियों का अनुपात 4: 9: 2 है। मार्केटिंग में महिलाओं की संख्या, एचआर में महिलाओं की संख्या से पांच अधिक है। 
ऑपरेशन : ऑपरेशन में कर्मचारियों की कुल संख्या 55 है और ऑपरेशन में पुरुषों की संख्या, सभी विभागों में कुल पुरुषों की संख्या का 1/6  है। ऑपरेशन विभाग में महिलाओं की संख्या, एकाउंट्स विभाग में कुल कर्मचारियों की संख्या से 15 अधिक है। 
Q6. यदि वर्ष 2018 में, सभी विभागों में पुरुषों की कुल संख्या और सभी विभागों में महिलाओं की कुल संख्या में समान संख्या ‘x’  की वृद्धि होती है और वर्ष 2018 में कुल पुरुषों का, कुल महिलाओं से अनुपात 4: 3 है, तो ‘x’ का मान ज्ञात कीजिए।    
(a) 45
(b) 40
(c) 20
(d) 10
(e) 35
Q7. मार्केटिंग विभाग में कुल कर्मचारी, सभी विभागों में कुल कर्मचारियों का कितना प्रतिशत है?
(a) 55%
(b) 32%
(c) 49%
(d) 44%
(e) 60%
Q8. एकाउंट्स विभाग में पुरुषों की संख्या का, एचआर विभाग में महिलाओं की संख्या से अनुपात कितना है?
(a) 3 : 4
(b) 9 : 11
(c) 1 : 5
(d) 7 : 10
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 
Q9. मार्केटिंग और ऑपरेशन विभाग में कुल कर्मचारियों की संख्या के बीच अंतर कितना है? 
(a) 50
(b) 35
(c) 10
(d) 25
(e) 5
Q10. एचआर और ऑपरेशन विभाग में मिलाकर महिला कर्मचारियों की संख्या, एचआर और ऑपरेशन  विभाग में पुरुषों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है? 
(a) 23.5%
(b) 37.5%
(c) 28.5%
(d) 32.5%
(e) 40.5%

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 24 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. B की मासिक आय और D की मासिक आय के मध्य अंतर का, D के मासिक व्यय का E के मासिक व्यय के मध्य अंतर से अनुपात ज्ञात कीजिए।  
(a) 2 : 1
(b) 1 : 2
(c) 1 : 1
(d) 3 : 2
(e) 2 : 3

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 24 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q13. यदि B की बचत और C का व्यय, A की मासिक आय का क्रमश: 47.5% और 55% है। तो, A, B और C की बचत का औसत ज्ञात कीजिए। 
(a) Rs 55000/3
(b) Rs 56000/3
(c) Rs 64000/3
(d) Rs 61000/3
(e) Rs 59000/3
Q14. प्रत्येक व्यक्ति अपनी मासिक आय का 12.5% कपड़ों पर व्यय करता है, तो A, D और E के कपड़ों पर व्यय को छोड़कर कुल व्यय ज्ञात कीजिए। 
(a) Rs 42,825
(b) Rs 43,045
(c) Rs 42,025
(d) Rs 44,625
(e) Rs 43,915
Q15. C और D की मासिक आय मिलाकर, शेष तीनों मित्रों की मिलाकर कुल मासिक आय का लगभग कितना प्रतिशत है? 
(a) 80%
(b) 82%
(c) 85%
(d) 78%
(e) 86%
SOLUTIONS:

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 24 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 24 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 24 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 24 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Practice with Online Test Series for SBI and IBPS Prelims 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 क्वांट क्विज- 24 मार्च, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *