Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़: तीसरी तिमाही (Q3) में GDP मे बढ़ोत्तरी (Q3 of GDP data shows positive growth of the economy)

 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़: तीसरी तिमाही (Q3) में GDP मे बढ़ोत्तरी (Q3 of GDP data shows positive growth of the economy) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

हम सभी जानते है कि SBI CBO, IBPS SO और IBPS RRB PO मेंस सहित कई अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं और अब इनका अगला चरण साक्षात्कार (Interview) होगा. बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी सभी परीक्षाओं के साक्षात्कार में अधिकांश सवाल बैंकिंग अवेयरनेस यानि बैंकिंग से जुड़ी हाल ही घटनाओं से पूछे जाते है, ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि वे हाल के Important Banking Event के बारे में अपडेट रहे और इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का Confident के जवाब दें. Candidates की इसी बात को समझते हुए Adda247 की टीम ने आपके लिए तैयार की है SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़. 


इस सीरीज़ में, हम रोज़ाना (daily basis) आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बैंकिंग अवेयरनेस टॉपिक्स लेकर आएंगे, इसी कड़ी में आज की हमारी इस सीरीज़ का टॉपिक- भारतीय निर्यात ऋण गारण्टी निगम (ECGC)यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको Types of Accounts यानि कितने प्रकार के अकाउंट होते है के बारे में अच्छी Knowledge हो. इस आर्टिकल में आगे हम भारतीय निर्यात ऋण गारण्टी निगम (ECGC) यानी (Export Credit Guarantee Corporation of India (ECGC) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी यानी बेसिक फैक्ट्स दिए जा रहे हैं

 

तीसरी तिमाही (Q3) में GDP मे बढ़ोत्तरी (Q3 of GDP data shows positive growth of the economy)

कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान हुआ जिसके कारण भारत की GDP ( Gross Domestic Product) मे गिरावट देखी गयी। हाल ही मे बाजार तथा औद्योगिक क्षेत्र में गतिविधियों के संचालन के कारण अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिल रहा है। यह 2020-21 की तीसरी त्रैमासिक मे 0.4% बढ़ी है। 
इस प्रकार के कठिन समय में GDP मे सुधार एक मजबूत अर्थव्यवस्था को इंगित करता है। लगातार गिरती अर्थव्यवस्था में अचानक सुधार प्रारंभ होना V shape बढ़ोत्तरी कहा जाता है। 2020-21 के तीसरे त्रैमासिक मे GDP का आकड़ा 36.22 लाख करोड़ रुपये पहुँचा। भारत में GDP का आकलन CSO (central Statistical Office) द्वारा किया जाता है। CSO, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत आता है। 

इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 



SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़: तीसरी तिमाही (Q3) में GDP मे बढ़ोत्तरी (Q3 of GDP data shows positive growth of the economy) | Latest Hindi Banking jobs_4.1


 अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Current Affair Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़: तीसरी तिमाही (Q3) में GDP मे बढ़ोत्तरी (Q3 of GDP data shows positive growth of the economy) | Latest Hindi Banking jobs_5.1