Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़- अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर जारी बैन में विस्तार (Government Extends Ban On International flights)

 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़- अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर जारी बैन में विस्तार (Government Extends Ban On International flights) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Government Extends Ban On International flights: Current Affairs Special Series

हम सभी जानते है कि IBPS PO और SBI PO मेंस सहित कई अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं Adda247 ने SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 देने वाले सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि उम्मीदवारों इंटरव्यू में कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे. 


इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक है- अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में बैन जारी (Government Extends Ban On International flights) यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको  अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में बैन जारी (Government Extends Ban On International flights) जैसे करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो. 

अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर बैन में विस्तार  (Government Extends Ban On International flights) 

विश्व भर में फैली महामारी Covid-19 के कारण अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को DGCA ( Director General of civil aviation) ने 23 मार्च से बंद कर दिया था। हाल ही मे इसकी सीमा को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। इस प्रतिबंध के अंतर्गत एवं पूर्व में जिन्हे अनुमति दी गई थी, वे शामिल नही है। 

भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ान में एक नया मिशन ‘ वंदे भारत ‘ चलाया था उसको भी जारी रखा जायेगा। वंदे भारत मिशन भारत के बाहर रह रहे भारतीयों को भारत में लाने के लिए चलायी गयी योजना थी।  हाल ही मे Covid-19 के मामलों में कुछ तेजी के कारण यह प्रतिबंध बढ़ाया गया है। Covid -19 के मामलों में कुछ नये strain भी सामने आये हैं। इस प्रकार के रोक से इसे फैलने से रोकथाम होगी। भारत का कुछ देशों के साथ उड़ानों के लिए समझौता जैसे ओमान, कतर, मालदीव, जापान आदि से संबंधित उड़ाने प्रतिबंधित नही रहेगी। 

इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 



SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़- अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर जारी बैन में विस्तार (Government Extends Ban On International flights) | Latest Hindi Banking jobs_4.1


 अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Current Affair Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़- अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर जारी बैन में विस्तार (Government Extends Ban On International flights) | Latest Hindi Banking jobs_5.1