Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट...

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ Covid-19 Vaccine – भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान (world’s largest vaccination drive in India)

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ Covid-19 Vaccine – भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान (world's largest vaccination drive in India) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Covid-19 Vaccine – भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान (world’s largest vaccination drive in India): Adda247 ने SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 देने वाले सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि उम्मीदवारों इंटरव्यू में कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे. इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक – भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान (world’s largest vaccination drive in India) है. यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको भारत में चल रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान (Largest Vaccination Drive In India) के बारे में जानकरी हो. इस आर्टिकल में आगे भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान (Largest Vaccination Drive In India) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी यानी बेसिक फैक्ट्स पर चर्चा करेंगे. 

 

Covid-19 Vaccine – भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान (world’s largest vaccination drive in India)

टीकाकरण के बारे में डेटा



टीकाकरण के क्षेत्र में दुनिया में भारत का स्थान तीसरे नम्बर पर है। सरकार के अनुसार, भारत में देश भर में कोरोना वायरस रोग (COVID-19)  के टीके की 10 मिलियन से अधिक खुराक के साथ विश्व में तीसरे सबसे अधिक टीके लगाए गए

इन आंकड़ों से पता चलता है कि टीकाकरण की कुल संख्या के मामले में भारत केवल अमेरिका और ब्रिटेन से पीछे है। भारत ने केवल 35 दिनों में टीकाकरण की 10 मिलियन से अधिक खुराक (doses) दी है। वहीं अमेरिका (USA) ने केवल 31 दिनों में 10 मिलियन से अधिक खुराक (doses) देने के साथ दुनिया में पहले नम्बर पर है। भारत ने 34 दिनों में 1 करोड़ टीकाकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, जिससे वो दुनिया में दूसरे स्थान पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्विटर (twitter) द्वारा 10 मिलियन टीकाकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि पर देश को बधाई दी।

भारत की वैक्सीन


भारत में दो प्रकार की वैक्सीन बनाई गई हैं- कोवैक्सिन (Covaxin) और कोविशिल्ड (Covishield)

कोवैक्सिन (Covaxin): यह भारत का पहला स्वदेशी टीका है, जिसे भारत बायोटेक और ICMR (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के बीच आपसी सहयोग से विकसित किया गया है। कोवैक्सीन (Covaxin) पूरी तरह से स्वदेशी है। ये वैक्सीन हैदराबाद लैब में तैयार की गई है। टीके को जुलाई, 2020 में चरण- I और II परीक्षण के लिए डीसीजीआई (DCGI-ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) से मंजूरी मिली थी। 

कोविशिल्ड (Covishield): यह टीका ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) द्वारा विकसित किया गया है, लेकिन इसका निर्माण भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII), पुणे द्वारा किया गया है।

दुनिया के 60 प्रतिशत से अधिक टीकों को बनाने के कारण भारत को अब एक प्रमुख शक्ति के रूप में देखा जा रहा है। पहली खुराक पहले ही भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स (Seychelles) को भेज दी गई है। ज्यादातर कोविशल्ड का निर्यात ‘उपहार’(gift) के रूप में किया गया है और बाकी कोविशल्ड का निर्यात सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और ऊपर उल्लेखित राष्ट्रों के बीच वाणिज्यिक समझौतों (commercial agreements) के अनुरूप किया गया है। भारत कुछ विनियामक अनुमोदन (regulatory approvals) के बाद श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान और मॉरीशस को कुछ खुराक (doses) भेजने की योजना बना रहा है। भारत ने ब्राजील के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन के वाणिज्यिक निर्यात (commercial exports) को मंजूरी दे दी है। DCGI के फैसले के साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने एकसाथ दो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को मंजूरी दी है। दोनों ही वैक्सीन 2 से 8 डिग्री तापमान के बीच स्टोर की जा सकती हैं।

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के बारे में-

DCGI, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

DCGI- वीजी सोमानी

मुख्यालय- दिल्ली


इससे  पहले कवर किये गये टॉपिक्स : 

SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ Covid-19 Vaccine – भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान (world's largest vaccination drive in India) | Latest Hindi Banking jobs_4.1


 अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Current Affairs Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.