Covid-19 Vaccine – भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान (world’s largest vaccination drive in India)
टीकाकरण के बारे में डेटा
टीकाकरण के क्षेत्र में दुनिया में भारत का स्थान तीसरे नम्बर पर है। सरकार के अनुसार, भारत में देश भर में कोरोना वायरस रोग (COVID-19) के टीके की 10 मिलियन से अधिक खुराक के साथ विश्व में तीसरे सबसे अधिक टीके लगाए गए।
इन आंकड़ों से पता चलता है कि टीकाकरण की कुल संख्या के मामले में भारत केवल अमेरिका और ब्रिटेन से पीछे है। भारत ने केवल 35 दिनों में टीकाकरण की 10 मिलियन से अधिक खुराक (doses) दी है। वहीं अमेरिका (USA) ने केवल 31 दिनों में 10 मिलियन से अधिक खुराक (doses) देने के साथ दुनिया में पहले नम्बर पर है। भारत ने 34 दिनों में 1 करोड़ टीकाकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, जिससे वो दुनिया में दूसरे स्थान पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्विटर (twitter) द्वारा 10 मिलियन टीकाकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि पर देश को बधाई दी।
भारत की वैक्सीन
भारत में दो प्रकार की वैक्सीन बनाई गई हैं- कोवैक्सिन (Covaxin) और कोविशिल्ड (Covishield)
कोवैक्सिन (Covaxin): यह भारत का पहला स्वदेशी टीका है, जिसे भारत बायोटेक और ICMR (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के बीच आपसी सहयोग से विकसित किया गया है। कोवैक्सीन (Covaxin) पूरी तरह से स्वदेशी है। ये वैक्सीन हैदराबाद लैब में तैयार की गई है। टीके को जुलाई, 2020 में चरण- I और II परीक्षण के लिए डीसीजीआई (DCGI-ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) से मंजूरी मिली थी।
कोविशिल्ड (Covishield): यह टीका ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) द्वारा विकसित किया गया है, लेकिन इसका निर्माण भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII), पुणे द्वारा किया गया है।
दुनिया के 60 प्रतिशत से अधिक टीकों को बनाने के कारण भारत को अब एक प्रमुख शक्ति के रूप में देखा जा रहा है। पहली खुराक पहले ही भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स (Seychelles) को भेज दी गई है। ज्यादातर कोविशल्ड का निर्यात ‘उपहार’(gift) के रूप में किया गया है और बाकी कोविशल्ड का निर्यात सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और ऊपर उल्लेखित राष्ट्रों के बीच वाणिज्यिक समझौतों (commercial agreements) के अनुरूप किया गया है। भारत कुछ विनियामक अनुमोदन (regulatory approvals) के बाद श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान और मॉरीशस को कुछ खुराक (doses) भेजने की योजना बना रहा है। भारत ने ब्राजील के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन के वाणिज्यिक निर्यात (commercial exports) को मंजूरी दे दी है। DCGI के फैसले के साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने एकसाथ दो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को मंजूरी दी है। दोनों ही वैक्सीन 2 से 8 डिग्री तापमान के बीच स्टोर की जा सकती हैं।
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के बारे में-
DCGI, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
DCGI- वीजी सोमानी
मुख्यालय- दिल्ली
इससे पहले कवर किये गये टॉपिक्स :
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – भारतीय रिज़र्व बैंक ने डिजिटल भुगतान के लिए बनाए नियम (RBI set rules on Digital Payments)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – QUAD विदेश मंत्रियों की बैठक (QUAD Foreign Minister’s meeting)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – बैंकों का निजीकरण (Privatization of the Banking Sector)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ – पेट्रोलियम की कीमत में बदलाव के कारण
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- भारतीय निर्यात ऋण गारण्टी निगम (ECGC)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमिलनाडु एवं केरल यात्रा (PM Modi visits in Tamil Nadu and Kerala)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- मुद्रा बाजार तथा पूँजी बाजार के बेसिक फैक्ट्स (Basics of Money Market and Capital Market)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़ – नाबार्ड (NABARD)
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021: करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास (Indian Navy’s largest war game (Tropex 21) )
- SBI और IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए स्पेशल सीरीज़ -किसान उत्पादन संगठन (FPO) | New Central Sector Scheme – FPO
अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS या SBI का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Current Affairs Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.