Latest Hindi Banking jobs   »   11th July 2020 Daily GK Update:...

11th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

11th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 11 जुलाई 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Boeing, Flipkart, Hockey India, UNIFIL, India-European Union Summit आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. बोइंग ने वायुसेना को अपाचे और चिनूक हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी की पूरी 

11th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • बोइंग इंडिया ने भारतीय वायु सेना (IAF) को हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर आखरी बचे पांच AH-64E अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी कर दी है। 
  • इसके साथ ही, बोइंग ने भारतीय  (IAF) को सभी 22 नए AH-64E अपाचे की डिलीवरी पूरी कर ली है। अपाचे हेलीकॉप्टरों की तैनाती लद्दाख में चीन के साथ चल रहे विवाद के चलते लेह एयरबेस में सैन्य स्थिति मजबूत करने के लिए की गई है। 
  • इसके अलावा बोइंग ने 15 CH-47F(I) चिनूक के भारी-भरकम हेलीकॉप्टरों को भी भारतीय वायुसेना को सौंप दिया है।
  • वायु सेना को सितंबर 2019 में अपाचे हेलीकॉप्टरों की पहली खैप मिली थी, जिन्हें पंजाब के पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन बेस पर तैनात किया गया था.
  • भारत ने सितंबर 2015 में अमेरिकी सरकार के विदेशी सैन्य बिक्री कार्यक्रम के जरिए बोइंग से 22 अपाचे हेलीकॉप्टरों और 15 चिनूक हेलीकॉप्टरों खरीदने के लिए 3 अरब डॉलर का अनुबंध किया था.

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • बोइंग का मुख्यालय: शिकागो, अमेरिका.
  • बोइंग स्थापना: 15 जुलाई 1916.
  • बोइंग के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी: डेविड एल. Calhoun.

समझौता

2. फ्लिपकार्ट ने कला, शिल्प और हथकरघा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ किया समझौता

11th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • फ्लिपकार्ट ने कर्नाटक के कला, शिल्प और हथकरघा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कर्नाटक सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और खनन विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • यह MoU कर्नाटक के कर्नाटक हथकरघा विकास निगम के कावेरी और प्रियदर्शनी हथकरघा जैसे ब्रांडों को ब्रांडों फ्लिपकार्ट समर्थ कार्यक्रम के साथ जोड़ेगा.

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ): कल्याण कृष्णमूर्ति.
  • मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ): श्रीराम वेंकटरमन.
  • प्रधान कार्यालय: बेंगलुरु, कर्नाटक.
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री: बी.एस. येदियुरप्पा.
  • कर्नाटक के राज्यपाल: वजुभाई रुदाभाई वाला.
  • कर्नाटक की राजधानी: बेंगलुरु.

नियुक्तियां

3. मणिपुर के ज्ञानेंद्रो निगोमबाम बनाए गए हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष 

11th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • मणिपुर के ज्ञानेंद्रो निगोमबाम को हॉकी इंडिया का नया कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद का स्थान लेंगे। 
  • यह फैसला मोहम्मद मुश्ताक अहमद के 7 जुलाई को हॉकी इंडिया को मिले इस्तीफा के बाद किया गया है, जिसमें उन्होंने इस्तीफे की वजह निजी और पारवारिक कारण को बताया था

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • हॉकी इंडिया की स्थापना: 20 मई 2009.
  • हॉकी इंडिया मुख्यालय: नई दिल्ली.

पुरस्कार

4. भारतीय बटालियन ने जीता UNIFIL का पर्यावरण पुरस्कार 

11th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (UNIFIL) के साथ तैनात की गई भारतीय बटालियन (INDBATT) ने एक परियोजना के लिए पर्यावरण पुरस्कार जीता है जिसका उद्देश्य अपशिष्ट उत्पादन को कम करना, प्लास्टिक का पुन: उपयोग करना, ग्रीनहाउस का उत्सर्जन और खाद के गड्ढे का निर्माण करना है।
  • दूसरे स्थान का पुरस्कार वेस्ट सेक्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सेंटर (IMC) के लिए मिशन सेक्टर वेस्ट हेडक्वाटर सेंटर को खाद्य अपशिष्ट और आयरिश-पोलिश बटालियन (IRISHPOLBATT) द्वारा मेजबान समुदायों को पर्यावरणीय जोख़िम कम करके समर्थन देने के लिए अपनी परियोजना के लिए साझा किया गया था।
  • फ्रांसीसी के नेतृत्व वाली फोर्स कमांडर रिज़र्व, इंडोनेशियाई बटालियन, कोरिया बटालियन और इतालवी बटालियन UNIFIL की अन्य इकाइयाँ हैं जिन्हें पुरस्कार और सम्मानित किया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • UNIFIL मिशन लीडरशिप: मेजर जनरल स्टेफानो डेल कोल.

बैठक एवं सम्मलेन

5. वर्चुअली होगी भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की 15 वीं बैठक

11th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की 15 वीं बैठक वर्चुअली आयोजित की जाएगी। 
  • इस शिखर सम्मेलन में भारत-यूरोपीय संघ के सहयोग पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसमें राजनीतिक और सुरक्षा संबंध, व्यापार और निवेश और आर्थिक सहयोग जैसे विभिन्न पहलु है। 
  • साथ ही दोनों पक्षों के बीच COVID-19 महामारी और समकालीन वैश्विक विषयों के घटनाक्रम पर भी चर्चा की जाएगी।

योजनाएँ और समितियाँ

6.  IRDAI ने “Indian Pandemic Risk Pool” बनाने के लिए कार्य समूह का किया गठन  

11th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority of India-IRDAI) द्वारा “Indian Pandemic Risk Pool” (भारतीय महामारी जोखिम पूल) बनाने के बारे में शोध करने और सिफारिशें देने के लिए एक कार्य समूह का गठन किया गया है। 
  • इस पैनल को “महामारी जोखिम पूल” की मदद से COVID-19 महामारी से उत्पन्न विभिन्न जोखिमों को संबोधित करने की संभावना की तलाशने का काम सौंपा गया है। 
  • बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के कार्यकारी निदेशक, सुरेश माथुर इस 9-सदस्यीय कार्य समूह के अध्यक्ष होंगे। समूह के सदस्य हैं: सुचिता गुप्ता, हितेश कोटक, अंकुर निझावन, सुशीलेंद्र राव, शिल्पा यादव, एम.एन.मुंशी, अजय कुमार, और सबा तालुकदार.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

7. इसरो करेगा ब्राजील के Amazonia-1 उपग्रह को लॉन्च

11th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ब्राजील के Amazonia-1 उपग्रह को लॉन्च करने की घोषणा की है। 
  • इस उपग्रह को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) पर अगस्त 2020 तक मुख्य पेलोड के रूप में लोड किया जाएगा है। 
  • इस उपग्रह का स्थानीय रूप से ब्राजील में डिजाइन और परीक्षण किया गया है। 
  • यह पृथ्वी अवलोकन वाला पहला उपग्रह होगा। भारत और ब्राजील ने साल 2014 में 6 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारतीय रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट (IRS) सीरिज के जरिए डेटा प्राप्त करने के लिए ब्राजील के एक पृथ्वी स्टेशन की स्थापना के लिए सहमति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इसरो के निदेशक: के. सिवन, मुख्यालय: बेंगलुरु; स्थापित: 1969.
  • ब्राजील की राजधानी: ब्रासीलिया.
  • ब्राजील के राष्ट्रपति: जायर बोल्सोनारो.
  • ब्राज़ील की मुद्रा: ब्राज़ीलियन रियल.

पुस्तकें एवं लेखक

8. दलाई लामा के जीवन पर लिखी किताब 2020 में होगी रिलीज 

11th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
  • दलाई लामा के जीवन पर लिखी गई ‘His Holiness the Fourteenth Dalai Lama: An Illustrated Biography’ शीर्षक पुस्तक का विमोचन 2020 में किया जाएगा। 
  • इस पुस्तक को रोली बुक्स द्वारा प्रकाशित किया गया है। 
  • यह पुस्तक दलाई लामा के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक माने जाने वाले और 40 से अधिक वर्षों सलाहकार रहे लेखक तेनजिन गेये टेथॉन्ग (Tenzin Geyche Tethong) द्वारा लिखी गई हैं। 
  • यह बायोग्राफी 14 वें दलाई लामा, तेनजिन ग्यात्सो की यादगार यात्रा का वृतांत है।

महत्वपूर्ण दिन

9. विश्व जनसंख्या दिवस: 11 जुलाई

11th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व स्तर पर World Population Day यानि विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। यह दिन बढ़ती जनसंख्या और लैंगिक समानता, परिवार नियोजन के महत्व, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य, मानव अधिकार, आदि जैसे मुद्दों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है।
  • इस वर्ष के विश्व जनसंख्या दिवस 2020 का विषय: Putting the brakes on COVID-19: Safeguarding the health and rights of women and girls.



उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष मुख्यालय: न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य.
  • संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के कार्यकारी निदेशक: नतालिया कनेम.
  • संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष की स्थापना: 1969.

विविध समाचार

10. हिमाचल प्रदेश के नादौन पुलिस थाने को मिला देश के सबसे श्रेष्ठ पुलिस थाने का दर्जा

11th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
  • हिमाचल प्रदेश के नादौन पुलिस थाने को देश और राज्य के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने का दर्जा दिया गया है। नादौन पुलिस थाना हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्थित है। 
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इस पुलिस स्टेशन को उत्कृष्टता पत्र (Certificate of Excellence) प्रदान किया गया। पुलिस थानों को रैंकिंग भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाती है और जिसे हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा DGP सम्मेलन के दौरान एक समारोह में जारी किया गया था।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एचपी के मुख्यमंत्री: जयराम ठाकुर; एचपी के गवर्नर: बंडारू दत्तात्रेय.

11. कौशल मंत्रालय ने AI- आधारित “ASEEM” डिजिटल प्लेटफॉर्म किया लॉन्च 
11th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
  • कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) – आधारित “आत्मनिर्भर स्किल्ड एम्प्लॉई मैपिंग (ASEEM)” डिजिटल प्लेटफॉर्म को शुरू किया गया है। 
  • इस मंच का उद्देश्य रोजगार क्षेत्रों में कुशल कार्यबल की मांग-आपूर्ति के अन्तर को कम करना और सूचना प्रवाह में सुधार करना है। 
  • क्षेत्रों और स्थानीय उद्योग की मांगों के आधार पर श्रमिकों का विवरण पोर्टल द्वारा पर डाला जाएगा।
  • ASEEM को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) ने बेंगलुरु स्थित कंपनी Betterplace के साथ मिलकर विकसित किया है। इस मंच का प्रबंधन राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) द्वारा किया जाएगा।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री: महेंद्र नाथ पांडे.

Current Affairs जून 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 22 जून से 28 जून 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of JUNE 2020 (Part-1): Download PDF

11th July 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
11 July 2020 Current Affairs | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *