Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO 2020 को कैसे करें...

SBI PO 2020 को कैसे करें Target – जल्द जारी हो सकता है Notification

SBI PO 2020 Notification

SBI PO 2020 Strategy and Tips: SBI प्रत्येक वर्ष SBI POSBI क्लर्कSBI SO आदि भर्ती का  आयोजन करता है. SBI क्लर्क 2020 के लिए नोटिफिकेशन जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जा चुका है और प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन भी किया जा  चूका है. वहीँ मेंस परीक्षा को कोरोना  के चलते स्थगित किया  गया है. उम्मीदवार SBI PO भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा बेसब्री कर रहे होंगे. वैसे तो हर साल नोटिफिकेशन अप्रैल में आ जाता है पर इस वर्ष कोरोना के चलते अभी तक SBI PO 2020 notification नहीं आया है. पर जैसा की हाल ही देखा गया है कि विभिन्न government exam के लिए प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि SBI PO 2020 नोटिफिकेशन जल्द ही जारी हो सकता है. अगर आप SBI PO परीक्षा में इस बार सफलता प्राप्त करना चाहते हैं और PO के रूप में SBI में भर्ती होना चाहते हैं, तो आपको अभी से अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. हम यहाँ बताएँगे कि आप SBI PO 2020 को कैसे टारगेट कर सकते हैं और PO के रूप में SBI में भर्ती हो सकते हैं.

स्टूडेंट्स को सबसे पहले SBI PO परीक्षा पैटर्न को समझना चाहिए. जिससे वह परीक्षा को समझ सकें. हालाँकि SBI PO 2019 परीक्षा में अभी भी कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, फिर भी विषयों, सेक्शनल टाइमिंग आदि के बारे में गहन जानकारी के बिना आप उसकी तैयारी में आगे नहीं बढ़ सकते हैं. हम सभी जानते हैं, एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2020 में रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश लैंग्वेज के तीन सेक्शन होंगे, वहीं मेंस परीक्षा में एक अन्य खंड सामान्य जागरूकता (GA) का जुड़ जायेगा. अब मुख्य सवाल यह है कि SBI PO के लिए कवर किया जाने वाला आवश्यक सिलेबस क्या हैआपके SBI PO पाठ्यक्रम को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए किन विषयों को कवर किया जाना चाहिए?


यह भी पढ़ें – 



SBI जून-जुलाई 2020 में ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. SBI PO परीक्षा की तैयारी के लिए आपके पास पर्याप्त समय है. आप अभी से तैयारी शुरू कर सकते हैं और SBI PO 2020 के लिए सभी महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास कर सकते हैं और अपनी कमियां दूर कर सकते हैं. इससे पहले कि आप पूरे सिलेबस को कवर करें, याद रखें कि सिलेबस को केवल खत्म करने से कुछ नहीं होगा, बेस मजबूत करना आवश्यक है. परीक्षा पैटर्न, कठिनाई का स्तर और प्रश्न के प्रकार क्या हो सकते हैं, यह जानने के लिए हमेशा SBI PO पिछले वर्ष के पेपर जरुर देखें. यह आपको एक सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करने में मदद करेगा.

SBI PO 2020 की तैयारी के लिए रजिस्टर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

SBI PO टाइम टेबल बनाएं और उसका दृढ़ता से पालन करें. रोजाना 4-5 घंटे अपनी तैयारी के लिए अवश्य दें  और SBI PO ऑनलाइन मॉक टेस्ट अवश्य दें. SBI POस्टडी टाइम टेबल को अपनी क्षमता के अनुरूप तैयार करने, जो विषय आपके कमजोर हैं उनको प्राथमिकता दें और जो मजबूत हैं उनके लिए भी नियमित अभ्यास के लिए समय सुनिश्चित करें. एसबीआई पीओ 2020 के लिए शुरुआती दिनों में अपनी तैयारी के लिए आपको कितना समय देना चाहिए, इसकी जांच आप यहाँ कर सकते हैं.

Subject

Time

Mock Test (Sectional)

Mock Test (Full-length)

Reasoning Ability

2 Hours

2

1

English Language

1 hour

2

1

Quantitative Aptitude

2 Hours

2

1

SBI PO की पिछले वर्ष की कट ऑफ की जाँच करें और आने वाले दिनों में उससे अधिक स्कोर करने का प्रयास करें. दिन-ब-दिन आप अपने प्रदर्शन की तुलना करें और बेहतर करने का प्रयास करें और अंत में आप आगामी SBI PO परीक्षा में आप निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.

SBI PO 2020 को क्रैक करने के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए? यदि आप अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दे तो SBI PO 2020 परीक्षा को आसानी से टारगेट कर सकते हैं?

  • शून्य से शुरू करें जैसे कि आप परीक्षा के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और शुरुआता परीक्षा  पाठ्यक्रम को समझने से करें. इस तरह से अभ्यास करने से आपको कुछ नए तरीके या महत्वपूर्ण बिंदु खोजने में मदद मिलेगी जो आपने पहले नहीं देखे होंगे.
  • अपनी प्राथमिकताएँ निर्धारित करें और उन्हें कहीं लिख लें. एक उचित योजना के साथ आगे बढ़ते रहें.
  • पूर्ण समर्पण के साथ अध्ययन करना बहुत आवश्यकता है। केवल अध्ययन योजना का पालन करने के लिए अध्ययन न करें, न अपने घंटे पूरा करने के लिए पढ़ें.
  • अपने प्रदर्शन में प्रतिदिन कुछ सुधारने का प्रयास करें.
  • अपने अध्ययन के समय के साथ समझौता न करें. अपनी पढ़ाई के साथ स्वार्थी बनें और SBI PO के पिछले वर्षों के पेपरों का अभ्यास अवश्य करें.
  • शुरू से ही नोट्स बनाएं और परीक्षा के समय उनसे रिविजन करें.
  • बेकार में बहुत अधिक अध्ययन सामग्री इकट्ठा न करें, इससे भ्रमित हो सकते हैं. जो उपयोगी है उसी से पढ़ें.
  • हमेशा आसान से कठिन की तरफ आगे बढ़ें.
  • अधिसूचना जारी होने के बाद संशोधित होने के लिए कुछ भी महत्वपूर्ण न छोड़ें.
  • जितना हो सके मॉक टेस्ट दें.
  • खुद का विश्लेषण करें, गलतियों को ढूंढें, सुधार करें और सीखें.
  • अपने स्वयं के रिकार्ड बनायें और उन्हें बार बार तोड़ने का प्रयास करें.

    आपको ऐसी अध्ययन सामग्री भरोसा करना चाहिए जहां आपको अपनी सभी समस्याओं का समाधान मिलेगा.  Adda247 की सभी बुक्स विशेषज्ञ टीम द्वारा बनाई गई हैं और टॉपर्स की समीक्षा और विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है, जो आपके सभी अवधारणाओं को स्पष्ट करने के लिए, विस्तृत समाधान के साथ विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के साथ तैआर की गई है. परीक्षा की स्टडी मटेरियल को लेकर चिंतित है तो store.adda247.com की मदद ले सकते हैं. 

    अपने दैनिक प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए और अपने नॉलेज, स्पीड और टाइम मैनेजमेंट का टेस्ट करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का अभ्यास अवश्य है, जिसके लिए आप  Bank and Insurance Premium Plus Subscription (12 Months) भी ले सकते हैं। इस पैकेज में सभी टेस्ट सीरीज़ हैं, यह बैंकिंग या इंश्योरेंस प्रैक्टिस पेपर्स के साथ आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के ठीक बाद आपके खाते में अपडेट किया जाएगा. तो अब आप किस चीज का इंतजार कर रहे हैं, आज और अभी से अपनी तैयारी शुरू करें. 



    Practice with,

    TOPICS:

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *