Latest Hindi Banking jobs   »   List of Chief Election Commissioner of...

List of Chief Election Commissioner of India : भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, कार्य, जिम्मेदारियां, भूमिका

List of Chief Election Commissioner of India : भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, कार्य, जिम्मेदारियां, भूमिका | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Chief Election Commissioner of India in Hindi

Assembly Election 2022 Updates in Hindi: जैसा कि आप सभी जानते है इस साल पांच राज्यों यानि उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभ चुनाव होने हैं और अब चुनाव आयोग ने भी 8 जनवरी 2022 को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस के जरिए साफ कर दिया है कि चुनाव तय समय पर ही होंगे. इन राज्यों के लिए मतदाता सूची भी जारी की जा चुकी है। वैसे सभी राज्यों में सियासी हलचलें तेज हैं, लेकिन इनमे सबसे ज्यादा चर्चा है उत्तर प्रदेश चुनाव की है. उत्तर प्रदेश 403 विधानसभा सीट वाला प्रमुख प्रदेश है और इसके कहा जाता है “जिसने यूपी जीत लिया उससे दिल्ली दूर नही” वैसे तो इस समय बहुत सी चर्चा सुर्ख़ियों में है लेकिन आज इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे चुनाव कराने वाले चुनाव आयोग के प्रमुख के बारे में…

मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति  करते हैं जो देश में निष्पक्ष  और  स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए जिम्मेदार होता है. लोकतंत्र के कामकाज के लिए साथ ही उसे स्थापित रखने के लिए यह बहुत जरुरी भूमिका निभाता है. इसकी सबसे बढ़ी जिम्मेदारी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से राष्ट्र और राज्य के चु्नाव की प्रक्रिया को आयोजित करना है. चुनाव की प्रक्रिया को देखने के लिए चुनाव आयोग के प्रमुख के अलावा दो चुनाव आयुक्त होते हैं.

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की भूमिका – Role of Chief Election Commissioner of India

मौजूदा समय में श्री सुनील अरोड़ा मुख्य चुनाव आयुक्त हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से  चुनाव के संचालन के लिए जिम्मेदार होता है :
  • To parliament
  • State legislatures
  • Offices of the president and vice president
आयोग का मुख्यालय दिल्ली में है. इसके 350 सदस्य हैं और base पर एक सचिवालय है. ये सदस्य छोटे राज्य के आकार के आधार पर अलग-अलग संख्या में लोकतंत्र के इंजनों को निष्पक्ष और सुचारू रूप से चलाने के लिए पूर्णकालिक आधार पर काम करते हैं


जिला और निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर, अधिकारी और संबंधित कर्मचारी पूरी चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए चुनाव अधिकारियों के रूप में नियुक्त किया जाता है. सिविल प्रशासन चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार चल रही प्रक्रिया की जिम्मेदारी लेगा. चुनाव प्रक्रिया के दौरान, इतनी बड़ी प्रक्रिया को संचालित करने के लिए दो सप्ताह के लिए अस्थायी कर्मचारियों को शामिल किया जाता है. जो मतदान और मतगणना आदि कार्यों के लिए प्रयोग में आते हैं.



मुख्य चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी
  • कोई पक्षपात न हो
  • पारदर्शिता की कमी नहीं होनी चाहिए
  • फेयरनेस
  • हेरफेर और पक्षपात करने की अनुमति न दें

मुख्य को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के बराबर वेतन और सुविधाएँ दी जाती हैं.  राष्ट्रपति चुनाव आयोग के प्रमुख की मदद करने के लिए अतिरिक्त चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति कर सकता है. उन्हें भी यही सुविधाएँ दी जाती है. जिनका कार्य  543 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले चुनावों को देख-रेख करना होगा.

उसे यह भी जाँचना होगा कि निर्वाचन क्षेत्र तैयार है या नहीं
  • 36 इकाइयाँ
  • 29 राज्य
  • सात केंद्र शासित प्रदेश (2 विधानसभाएं हैं)
  • 31 विधानसभा
  • 4120 निर्वाचन क्षेत्रों
  • 9,27,553 मतदान केन्द्र
  • 1646 राजनीतिक दल
बहु-पक्षीय प्रणाली और 1.3 बिलियन से अधिक की आबादी के बीच चुनाव को सुचारू रूप से आयोजित कराना एक बड़ी चुनौती है

चुनाव आयोग संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाओं की समीक्षा करता है. इन सीमाओं को हर दस साल की सहमति के बाद फिर से readjust किया जाता है.



मुख्य चुनाव आयुक्त के कर्तव्य – The duties of the chief election commissioner will be
  • वोट देने का हकदार कौन है यह तय करना
  • उम्मीदवारों के नामांकन की निगरानी करता है
  • राजनीतिक दलों को पंजीकृत करता है
  • चुनाव प्रचार Monitor करता है
  • उम्मीदवारों द्वारा वित्त पोषण और exponential की जाँच
  • मीडिया द्वारा चुनाव के कवरेज की सुविधा
  • मतदान केंद्रों का निर्धारण और चुनाव का आयोजन
  • मतों की गिनती में जाँच
  • परिणामों की घोषणा

नए मतदाताओं को जोड़े जाने के साथ मतदाता सूची को अपडेट किया जाता है, चुनाव आयोग के पास इसके लिए उचित प्रशासनिक मशीनरी है
  • Preparation
  • Maintenance
  • Revision
चुनाव आयोग ने स्वचालित रोल प्राप्त करने पर ध्यान दिया है ताकि बेहतर accuracy और स्पीड के साथ अपडेट रखना आसान हो.  चुनाव का आयोजन चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित तारीख पर किया जाता है. चुनाव आयोजन की तैयारी की पूरी पूरी जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होती है. चुनाव आयोग असाधारण परिस्थितियों( extraordinary circumstances) में चुनाव टाल भी सकता है.


List of Chief Election Commissioners of India – भारत के मुख्य चुनाव आयुक्तों की सूची

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त

कार्यकाल

सुकुमार सेन

21 मार्च 1950 – 19 दिसम्बर 1958

के. वी. के. सुंदरम

20  दिसम्बर 1958 – 30 सितम्बर
1967

एस. पी. सेन वर्मा

1 अक्टूबर 1967 – 30 सितम्बर 1972

डॉ॰ नगेन्द्र सिँह

1 अक्टूबर 1972 – 6 फ़रवरी 1973

टी. स्वामीनाथन

7 फ़रवरी 1973 – 17 जून 1977

एस. एल. शकधर

18 जून 1977 – 17 जून 1982

आर. के. त्रिवेदी

18 जून 1982 – 31 दिसम्बर 1985

आर. वी. एस शास्त्री

1 जनवरी 1986 – 25 नवम्बर 1990

वी. एस. रमादेवी

26 नवम्बर 1990 – 11 दिसम्बर 1990

टी. एन. शेषन

12 दिसम्बर 1990 – 11 दिसम्बर 1996

एम. एस. गिल

12 दिसम्बर 1996 – 13 जून 2001

जे. एम. लिंगदोह

 14 जून 2001 – 7 फ़रवरी
2004

टी. एस. कृष्णमूर्ति

8 फ़रवरी 2004 – 15 मई 2005

बी. बी. टंडन

16 मई 2005 – 28 जून 2006

एन गोपालस्वामी

29 जून 2006 – 20 अप्रैल 2009

नवीन चावला

21 अप्रैल 2009 – 29 जुलाई 2010

शाहबुद्दीन याकूब कुरैशी

30 जुलाई 2010 – 10 जून 2012

वी. एस. संपत 

11 जून 2012 – 15 जनवरी 2015

एच॰ एस॰ ब्रह्मा

16 जनवरी 2015 – 18 अप्रैल 2015

नसीम जैदी

19 अप्रैल 2015 – 5 जुलाई 2017

अचल कुमार ज्योति

6 जुलाई 2017 – 22 जनवरी 2018

ओम प्रकाश रावत

 23 जनवरी 2018 – 1 दिसम्बर
2018

सुनील अरोड़ा

2 दिसंबर 2018 – 12 अप्रैल 2021

सुशील चंद्रा

13 अप्रैल 2021 – वर्तमान

Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें.



Latest JOB Notification

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:

List of Chief Election Commissioner of India : भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, कार्य, जिम्मेदारियां, भूमिका | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *