Global Wind Day 2020 in HINDI: ग्लोबल विंड डे 2020
दुनियां भर में पवन ऊर्जा का उपयोग और उसकी शक्ति के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 15 जून को वैश्विक पवन दिवस या Global Wind Day मनाया जाता है. इसका आयोजन यूरोपियन विंड एनर्जी एसोसिएशन(EWEA) और ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल(GWEC) करता है. इस दुनिया में मौजूद ऊर्जा के सबसे बड़े और freely available ऊर्जा स्रोतों में से एक हवा या पवन है. ग्लोबल विंड डे के माध्यम से हवा की शक्ति और इसकी संभावना पर प्रकाश डालने का प्रयास किया जाता है. भविष्य में हम हवा का प्रयोग किन क्षेत्रों में कर सकते हैं इस दिशा में लोगों का ध्यान आकर्षित करना बहुत आवश्यक है. इसी लिए ग्लोबल विंड डे के दिन आयोजित कई कार्यक्रमों के माध्यम से यह बात लोगों तक पहुंचाई जाती है.
यह भी देखें –
- विश्व पर्यावरण दिवस – World Environment Day
- विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस – World Food Safety Day
- विश्व महासागर दिवस – World Ocean Day
- विश्व बाल श्रम निषेध दिवस, जानें थीम, महत्व और इतिहास
हवा एक ऐसा स्रोत है जो इसमें नौकरियों और अर्थव्यवस्था के विकास को बढ़ावा देने की क्षमता है. पवन ऊर्जा में कई मायनों में क्रांतिकारी(revolutionary) रही है और एक मुख्यधारा की तकनीक में बदल गई है. कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों के लिए परियोजनाओं में अरबों डॉलर के वित्तपोषण के साथ पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी में निवेश करने वाले बहुत सारे औद्योगिक क्षेत्र हैं. यूरोपीय संघ इस मामले में सबसे आगे रहा है और गैस की तुलना में पवन ऊर्जा की अधिक स्थापना की है, जो पूरे क्षेत्र की बिजली की खपत को 11.4% p.a. में नीचे लाता है, लगभग 87 मिलियन से अधिक घर ऐसे हैं जो पवन ऊर्जा का उपयोग करते हैं.
Global Wind Day 2020 History : ग्लोबल विंड डे 2020 इतिहास
वर्ष 2007 में पवन दिवस की शुरुआत और वर्ष 2009 में वैश्विक स्तर पर मनाया गया. यूरोपीय पवन ऊर्जा संघ (EWEA) ने वर्ष 2007 में ग्लोबल विंड डे का उद्घाटन वर्ष आयोजित किया था. इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संघों और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में सक्रिय सभी कंपनियों को साथ लाना था. 2007 में यह 18 देशों में फ़ैल गया जिसमें 35,000 लोग शामिल हुए. इसके बाद से अब तक दुनिया भर के 80 देश इस दिन को मानाने और विंड एनर्जी के क्षेत्र में काम करने के लिए एक साथ आ चुके हैं.
ग्लोबल विंड डे क्यों मनाया जाता है?
हमें पर्यावरण के अनुकूल संसाधनों का प्रयोग करना चाहिए, इसी दिशा में धीरे-धीरे काम करना होगा और अधिक से अधिक लोगों को प्रदूषण मुक्त संसाधनों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सस्ती तकनीकों को प्राप्त करने के लिए बदलावों को बढ़ावा देना चाहिए जो कि ग्रह को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं ताकि हम आपनी आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर दुनिया दे सकें.
आज के समय में जब दुनिया में तेजी से प्रदुषण बढ़ तह है. ऐसे में जरुरत है कि हम ऊर्जा के उन संसाधनों का प्रयोग करें जो पर्यावरण के अनुकूल हों. इनमें पवन ऊर्जा, सौर्य ऊर्जा आदि हैं. ऐसा करने से ही Global Wind Day को मानाने के हमारे उद्देश्य को पूरा किया जा सकता है.
अब तक 80 देश हो चुके हैं शामिल
विश्व पवन दिवस के बाद से अब तक लगभग 80 देश पवन ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए साथ आये हैं और आए हैं, जिन्होंने पवन खेतों(wind farms) को बनाया है और यह साबित किया है कि पवन ऊर्जा वास्तव में काम कर सकती है. ऊर्जा संरक्षण और प्रदूषण-मुक्त दुनिया के निर्माण में यह एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकती है प्रत्येक वर्ष पवन दिवस उत्सव पर क्या किया जा सकता है और प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करने के लिए अन्य देशों को कैसे साथ लाया जाए, इसके लिए रणनीतियों पर ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल काम करता है.
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
SBI PO 2020 | IBPS PO 2020 | SBI Clerk 2020 | IBPS Clerk 2020 |
RBI Grade B 2020 | RBI Assistant 2020 | IBPS RRB 2020 | SEBI Grade A 2020 |