Latest Hindi Banking jobs   »   World Blood Donor Day 2020 :...

World Blood Donor Day 2020 : विश्व रक्तदाता दिवस – 14 जून

World Blood Donor Day 2020 : विश्व रक्तदाता दिवस – 14 जून | Latest Hindi Banking jobs_2.1

World Blood Donor Day

प्रत्येक वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) विश्व स्तर पर रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए और इसके प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अनेक कदम उठाता है उनमें से एक World Blood Donor Day भी है. World Health Organization ने वर्ष 1997 में 100 फीसदी स्वैच्छिक रक्तदान नीति की नींव डाली थी. WHO ने वर्ष 1997 में यह लक्ष्य रखा  कि विश्व के प्रमुख 124 देश Voluntary blood donation  को ही बढ़ावा दें. इसका मुख्या  कारण था कि रक्त जैसी जरुरी चीज के  लिए लोगों को पैसा खर्च न करना पड़े और आसानी से मुश्किल परिस्थिति में रक्त उपलब्ध हो सके. 
यह भी पढ़ें – 

World Blood Donor Day : 14 जून ही क्यों मनाया जाता है विश्व रक्तदाता दिवस?

यह प्रश्न कई बार लोगों के मन में उठता है कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 14 जून को क्यों चुना. तो आपको बता दें कि 14 जून 1868 को कार्ल लेण्डस्टाइनर का जन्म हुआ था, जो एक विख्यात ऑस्ट्रियाई जीवविज्ञानी और भौतिकीविद थे. उन्हीं की याद में 14 जून को blood donation को बढ़ावा देने के लिए World Blood Donor Day मनाया जाता है. कार्ल लेण्डस्टाइनर ने रक्त में अग्गुल्युटिनिन की मौजूदगी के आधार पर रक्त  को अलग-अलग रक्त समूहों(Blood groups) – ए, बी, ओ में वर्गीकरण कर चिकित्सा विज्ञान में अहम योगदान दिया था. इन्हें वर्ष 930 में शरीर विज्ञान में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 
World Blood Donor Day 2020 Theme : “Safe Blood Saves Lives”
World Blood Donor Day 2020 Slogan : “Give blood and make the world a healthy place”

विश्व रक्तदाता दिवस 2020 विषय

विश्व रक्तदाता दिवस 2020 विषय ‘सेफ ब्लड सेव्स लाइव्स‘ है, जबकि स्लोगन ‘खून दो और दुनिया को स्वस्थ जगह बनाओ”

एक यूनिट रक्तदान, बचा सकता है चार लोगों की जान

आपको पता होना चाहिए कि अगर आप एक यूनिट blood donate करते हैं. तो उससे 4 जिंदगी बचाई जा सकती हैं. एक यूनिट  में 350 मिलीग्राम खून लिया जाता है. जिससे एक यूनिट प्लेटलेट्स, एक यूनिट प्लाज्मा, एक यूनिट आरबीसी और एक यूनिट क्रायो मिलता है. ये चार अलग लोगों की जान बचाने में मदद कर सकता है. blood donate करने के लिए न्यूनतम वजन 45 किलो होना चाहिए. रक्तदान के बाद हुई खून की कमी 24 घंटे में पूरी हो जाती है. 
कौन नहीं कर सकता है रक्तदान – 
  • 48 घंटे पहले अगर  एल्‍कोहल का सेवन किया है तो रक्‍तदान नहीं कर सकते.
  • पीरियड से गुजर रही महिलाएं रक्‍तदान नहीं कर सकतीं.
  • स्‍तनपान कराने वाली महिलाएं 
  • 18 साल से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग रक्तदान नहीं कर सकते हैं.
  • जिनका वज़न 45 किलो से कम होता है वो रक्तदान नहीं कर सकते हैं.
  • WHO के दिशा निर्देश के अनुसार  एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, सिफलिस और मलेरिया के लिए रक्त की जांच की जानी चाहिए. अगर इनमें से किसी की भी पुष्टि होती है तो रक्त नहीं निकलना चाहिए. 
  • शुगर के मरीज, एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति, एनीमिया, कैंसर और टीबी से पीड़ित लोग रक्तदान नहीं कर सकते.
  • लीवर के मरीज, अस्थमा व पीलिया से पीड़ित मरीज रक्तदान ना करें.
  • कई दिनों तक एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करने वाले लोग भी  रक्तदान न करें. 
  • तंबाकू का सेवन रक्तदान के आधे घंटे पहले न करें. इसके साथ ही खाली पेट रक्त दान नहीं करना चाहिए. 

रक्तदान को लेकर लोगों में ग़लतफहमी:

रक्त दान के सम्बन्ध में हमारे देश में अनेक ग़लतफहमी लोगों के अन्दर है. जैसे रक्तदान से शरीर कमज़ोर होता है. कुछ लोगों को लगता है कि रक्तदान के बाद महिनों लग जाते हैं रक्त की भरपाई होने में. रक्तदान के बाद रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और बीमारियां जल्दी जकड़ लेती हैं. इन्हीं भ्रांतियों को दूर करने के लिए विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है, जिससे लोगों को जगरूक किया जा सके. 


Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020
World Blood Donor Day 2020 : विश्व रक्तदाता दिवस – 14 जून | Latest Hindi Banking jobs_3.1