Latest Hindi Banking jobs   »   Global Day of Parents 2020 :...

Global Day of Parents 2020 : माता-पिता का वैश्विक दिवस

Global Day of Parents 2020 : माता-पिता का वैश्विक दिवस | Latest Hindi Banking jobs_2.1


Global Day of Parents 2020

हर साल 1 जून को माता-पिता का वैश्विक दिवस मनाया जाता है. इसके माध्यम से माता-पिता के सम्मान के प्रति जागरुक किया जाता है. बिखरते परिवार व्यवस्था के दौर में यह बहुत जरुरी हो जाता है कि लोग पारिवारिक संबंधों के महत्त्व को समझें. माता-पिता को धरती में भगवान् का स्वरूप माना जाता है. जो अपने बच्चों के लिए जीवन भर संघर्ष करते हैं. 
जिस प्रकार एक माली पौधों को रोपता है उन्हें फलने-फूलने का एक वातावरण देता है, उन्हें खाद और पानी समय समय पर देता है. जिससे वह अच्छे से विकसित हो सकें. वैसे ही माता पिता भी अपने बच्चों के लिए वो पारिवारिक माहौल बनाते हैं. जहाँ बच्चे का विकास अच्छे से हो सके. ग्लोबल पेरेंट्स डे के माध्यम से माता-पिता के उस समर्पण और बच्चों के प्रति उनके प्रेम को याद किया  जाता है, पालन पोषण में उनके द्वारा किया गया  संघर्ष, खाना, रहना शिक्षा से लेकर सभी आवश्यक चीजों की आपूर्ति पैरेंट्स ही करते हैं. इसके माध्यम से जन-जन तक माता-पिता के महत्त्व को पहुँचाने का प्रयास किया जाता  है. ग्लोबल पेरेंट्स डे दुनिया भर में माता-पिता के सम्मान को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. इसके साथ ही इस बात के लिए भी प्रेरित करता  है कि बच्चे अपने पेरेंट् के इस समर्पण का सम्मान बने और उनके बुढ़ापे में उनका सहारा बने. 

Global Day Of Parents 2020 Theme : “Appreciate all parents throughout the world”

 
Also Check

Global Day of Parents History – माता-पिता का वैश्विक दिवस का इतिहास 

पेरेंट्स डे अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन मान्य जाता है, जैसे साउथ कोरिया में 8 मई को तो  अमेरिका में जुलाई के चौथे रविवार को ग्लोबल पेरेंट्स डे मनाया जाता है. 
ग्लोबल पेरेंट्स डे पहली बार 1994 में में मनाया गया था, जिसके बाद से प्रति वर्ष मनाया जा रहा है. सबसे पहले इस पर बात  यूएन जर्नल असेंबली में 1994 में की गई थी. ताकि विश्व भर में माता-पिता के सम्मान को बढ़ावा दिया जा सके. बच्चे के पालन में किये गए सभी महत्वपूर्ण कार्य के प्रति जागरुक करने के लिए यह दिन मनाया जाता  है. ग्लोबल पेरेंट्स डे को मानाने के लिए यूनिफिकेशन चर्च और सेनेटर ट्रेंट लॉट ने समर्थन किया  था. तब से यह मनाया जा रहा  है. ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स बच्चों के पालन-पोषण में माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है. साल 2012 में महासभा द्वारा समूचे विश्व में सभी माता-पिता को सम्मानित करने के लिए इस दिन को चुना गया किया गया था.
Global Day of Parents 2020 : माता-पिता का वैश्विक दिवस | Latest Hindi Banking jobs_3.1