World Day Against Child Labour 2020 in Hindi : हर साल विश्व भर में 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारतीय संस्कृति में एक कहावत है कि बच्चे भगवान् का रूप होते हैं, लेकिन वहीँ दुनिया में ऐसे लाखों बच्चे हैं, जो मजदूरी कर रहे हैं या अपनी इस पढ़ाई करने की उम्र में मजदूरी कर रहे हैं, बोझ उठा रहे हैं, जोखिम भरे काम करते हैं ताकि उन्हें और उनके परिवार को दो वक़्त की रोटी मिल सके. अधिकतर बच्चों से जबरन मजदूरी कराई जाती है. उन्हें स्कूल नहीं जाने दिया जाता. उनका बचपन छीन लिया जाता है… विश्व बाल श्रम निषेध दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य लोगों को 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम न कराकर उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए जागरूक करना है.
बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस 2020 की थीम (World Day Against Child Labour Theme 2020) :
इस साल बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस की थीम ”Protect Children in COVID-19 Times” यानी बच्चों को कोविड-19 महामारी के दौरान बचाना” है. कोविड-19 महामारी के फैलने के कारण कई देशों में लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न हुई. इससे कई लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई और इस वजह से कई बच्चों की जिंदगी भी प्रभावित हुई है.
क्या है बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस को मनाये जाने का महत्व (What is the Importance of World Day Against Child Labour)
विश्व स्तर पर बाल श्रम के उन्मूलन के लिए इस दिन को मनाया जाता है, हर साल लाखों बच्चो को काम करने के लिए मजबूर किया जाता है. इस वजह से लोगों को बाल मजदूरी की समस्या के बारे में जागरूक करने और उनकी मदद करने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है. इस तरह से काम करने वाले बच्चों को बाल मजदूर कहा जाता है, क्योंकि वे ऐसे काम करने के लिए काफी छोटे होते हैं और इससे उनके मानसिक और सामाजिक विकास पर प्रभाव पड़ता है.
बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस का इतिहास (World Day Against Child Labour History)
इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (ILO) के अनुसार, विश्व भर में 5 से 17 साल की उम्र तक के कई बच्चे ऐसे काम में लगे हुए हैं जो उन्हें सामान्य बचपन से वंचित करते हैं, जैसे कि पर्याप्त शिक्षा, उचित स्वास्थ्य देखभाल, अवकाश का समय या बस बुनियादी स्वतंत्रता. 2002 में, संयुक्त राष्ट्र की संस्था जो काम की दुनिया को नियंत्रित करती है, ILO ने इसी वजह से वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर की शुरुआत की.
यह भी देखें –
- दुनिया के प्रमुख देशों की करेंसी और राजधानी
- List of Current Governors in India 2020 – भारतीय राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के राज्यपाल
- List of Cabinet Ministers of India 2020: भारत के कैबिनेट मंत्रियों की सूची
- India’s neighbouring countries 2020 – भारत के पड़ोसी देश, नाम और उनकी राजधानी
- PM Matsya Sampada Yojana : प्रधान मंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY)