Latest Hindi Banking jobs   »   World Milk Day 2020: विश्व दूग्ध...

World Milk Day 2020: विश्व दूग्ध दिवस, इतिहास, महत्व, थीम

World Milk Day 2020: विश्व दूग्ध दिवस, इतिहास, महत्व, थीम | Latest Hindi Banking jobs_2.1

World Milk Day 2020 : वर्ल्ड मिल्क डे हर साल  1 जून को  मनाया जाता है. 2001 में पहली बार विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day)  मनाया गया था. साल इस दिवस को मनाने वाले देशों की संख्या लगातार बढ़ रही है.  इस वर्ष कोरोना संकट पूरे विश्व में है जिसे  देखते हुए इस दिवस को WHO की गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए ऑनलाइन मनाया जा रहा है.  

World Milk Day मनाने के पीछे कारण – 

दूध और दुग्ध उत्पादों के महत्व को ध्यान में रखते हुए विश्व दुग्ध दिवस हर साल मनाया जाता है. दूध में बहुत तरह के विटामिन और प्रोटीन और पोषक तत्व  पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद हैं. दूध से मिलने वाले फायदों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए वर्ल्ड मिल्क डे मनाया जाता है. 

यह भी पढ़ें – 

Benefits of milk – विश्व दुग्ध दिवस पर जानें दूध के फायदे 

दूध में अनेक पोषक तत्व जैसे आयरन, पोटेशियम, फोलेट्स, कैल्सियम, मैगनिशियम, राइबोफ्लेविन, विटामिन ए, विटामिन बी12, प्रोटीन, स्वस्थ फैट ऑयोडीन,  जिंक, फॉसफोरस, विटामिन डी, होते हैं. इसमें फैटी एसिड मौजूद होता है, उच्च गुणवत्ता के प्रोटीन और दूसरे कई अमीनो एसिड भी होते हैं.  दूध एक एनर्जी ड्रिंक की तरह काम करता है, जो शरीर को तुरंत ऊर्जा देता है.

World Milk Day History- विश्व दुग्ध दिवस का इतिहास 

बीस साल पहले 2001 में जीवन में दूध की भूमिका को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन विश्व दुग्ध दिवस की स्थापना की. जिसके बाद से ही हर साल World Milk Day  विश्व स्तर पर मनाया जाने लागा. 1 जून को इस लिए मनाया जाता है क्योंकि विश्व दुग्ध दिवस की घोषणा से पहले  भी कई देश Milk Day 1 जून को ही मनाते थे. 

Also Check

हर साल, इस दिन को दूध और डेयरी उत्पादों के लाभों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता था और लोगों को जागरुक किया जाता है कि कैसे अरबों लोगों के लिए सहायक खाद्य सामग्री हैं. विश्व दुग्ध दिवस के माध्यम से  दुग्ध उद्योगों को बढ़ावा देने का प्रयास भी किया जाता है.

  

World Milk Day 2020 Theme- “20th Anniversary of World Milk Day”

World Milk Day 2020 Theme – विश्व दुग्ध दिवस 2020 की थीम 

इस वर्ष 20 साल पुरे हो गए है जब से वर्ल्ड मिल्क डे मनाया जा रहा है. पहली बार वर्ल्ड मिल्क डे 2001 में मनाया गया था. इसी लिए इस वर्ष का थीम भी उसी से मिलता जुलता है. हर साल विश्व दुग्ध दिवस को मनाने के लिए विषय जारी किया जाता है. इस वर्ष का विषय है – वर्ल्ड मिल्क डे की 20वीं वर्षगांठ

यह भी देखें – 

Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें.


Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

World Milk Day 2020: विश्व दूग्ध दिवस, इतिहास, महत्व, थीम | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: