Latest Hindi Banking jobs   »   Weekly Current Affairs Quiz : 04...

Weekly Current Affairs Quiz : 04 मई से 10 मई 2020 तक

Weekly Current Affairs Quiz : 04 मई से 10 मई 2020 तक | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Weekly Current Affairs Quiz in Hindi  

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अपने स्टूडेंट्स और रीडर्स के लिए Hindi bankersadda, Weekly Current Affairs Quiz with Detailed Solutions तक लेकर आया है, इस क्विज़ में ऐसे Most important 10 Questions शामिल किये गये हैं,  जो पूरे week यानी 04 मई से 10 मई 2020 तक के important current affairs से सम्बंधित है, जिनसे आगामी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने की पूरी सम्भावना है. इन प्रश्नों के बाद आपको हिंदी में विस्तृत उत्तर भी दिए गये हैं. इस Weekly Current Affairs Quiz में  Saras Collection, विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2020,  इराक के नए प्रधानमंत्री, स्टीरीन गैस, “तोमान” , COVID-19, RBI,समुंद्र सेतु”,  “Samudra Setu”, तरुण बजाज RBI के केंद्रीय बोर्ड में नए निदेशक  आदि से सम्बन्धित प्रश्न शामिल किये गये हैं : 

Q1. “__________” को सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल पर शुरू किया गया है ताकि सरकारी खरीदारों को बाजार पहुंच के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह प्रदान किया जा सके।
(a) The Saras Collection 
(b) The Rural Collection
(c) The Saras Integration
(d) The Rural Integration
(e) The GeM Collection
Q2. हर साल विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 5 मई को
(b) 4 मई
(c) 6 मई
(d) 3 मई
(e) 1 मई
Q3. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2020 का विषय है?
(a) Unifying our Voices for Bird Conservation
(b) Protect Birds: Be the Solution to Plastic Pollution!
(c) Their Future is our Future
(d) Birds Connect Our World
(e) Energy–make it bird-friendly!
Q4. किस सहकारी बैंक का बैंकिंग बिजनेस का लाइसेंस भारतीय रिज़र्व बैंक ने रद्द कर दिया है?
(a) अभ्युदय बैंक को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
(b) मुंबई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड
(c) भारत सहकारी बैंक मुंबई लिमिटेड
(d) CKP को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
(e) ग्रेटर बॉम्बे को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
Q5. हैंड हाइजीन डे 2020 का अभियान की थीम क्या है?
(a) SAVE LIVES: Clean your hands
(b) SAVE LIVES: Clean your face
(c) SAVE LIVES: Take bath
(d) SAVE LIVES: Wash your face
(e) SAVE LIVES: Wash your hands
Q6. निम्नलिखित में से कौन इराक के नए प्रधानमंत्री बने है?
(a) आदिल-अब्दुल महदी
(b) मुस्तफा अल-कदीमी
(c) हिकमत सुलेमान
(d) नाजी शकत
(e) सालीह जाब
Q7. निम्नलिखित में से किस गैस के लीक होने कारण हाल ही में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित एलजी पॉलिमर प्लांट में हुई त्रासदी हुई?
(a) अर्सिन गैस
(b) मिथाइल आइसोसाइनेट गैस
(c) स्टीरीन गैस
(d) हाइड्रोजन साइनाइड गैस
(e) फॉस्फीन गैस
Q8. निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में अपनी मुद्रा का नाम बदलकर “तोमान” रखने का निर्णय किया है?
(a) कतर
(b) UAE
(c) ओमान
(d) ईरान
(e) इराक
Q9. COVID-19 महामारी के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों नागरिकों को वापस लाने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम बताएं।
(a) ऑपरेशन वुड्रोज
(b) समुंद्र पवन
(c) ऑपरेशन कम होम
(d) समुद्र वपसी
(e) समुद्र सेतु
Q10. निम्नलिखित में से किसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड का नया निदेशक बनाया गया हैं?
(a) तरुण रॉय
(b) सुकुमार शंकर
(c) वी.पी. सिंह
(d) वी. श्रीधर
(e) तरुण बजाज

Solutions

S1. Ans.(a)
Sol. सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल पर “सरस संग्रह” शुरू किया गया है ताकि सरकारी खरीदारों को बाजार पहुंच के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह प्रदान किया जा सके।
S2. Ans.(d)
Sol. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस हर साल 3 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
S3. Ans.(d)
Sol. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2020 (World Migratory Bird Day 2020 ) की थीम   “Birds Connect Our World” है।
S4. Ans.(d)
Sol. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए CKP को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुंबई का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
S5. Ans.(a)
Sol. हैंड हाइजीन डे 2020  अभियान की थीम  “सेव लिव्स: क्लीन योर हैंड्स”  या “SAVE LIVES: Clean your hands” है।
S6. Ans.(b)
Sol. इराक के पूर्व खुफिया प्रमुख मुस्तफा अल-कदीमी नए इराकी प्रधान मंत्री बन गए  हैं। पूर्व PM आदिल-अब्दुल महदी ने पिछले साल नवंबर में इस्तीफा दे दिया था।
S7. Ans.(c)
Sol. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एलजी पॉलिमर प्लांट से स्टीरीन गैस लीक हुई।
S8. Ans.(d)
Sol.  ईरान सरकार ने हाल ही में अपनी मुद्रा का नाम बदलकर “तोमन” रखने का निर्णय लिया है। बिल के तहत, ईरान की राष्ट्रीय मुद्रा को रियाल से तोमन में बदला जा रहा है, जो 10,000 रियाल्स के बराबर है।
S9. Ans.(e)
Sol. COVID-19 महामारी के बीच विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा “समुंद्र सेतु” /  “Samudra Setu” नामक एक अभियान शुरू किया गया है।
S10. Ans.(e)
Sol. आर्थिक मामलों के सचिव, तरुण बजाज भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड में नए निदेशक बने। उनकी नियुक्ति की पुष्टि भारत सरकार द्वारा की गयी है। 
इन्हें भी पढ़ें –
Weekly Current Affairs Quiz : 04 मई से 10 मई 2020 तक | Latest Hindi Banking jobs_4.1