Latest Hindi Banking jobs   »   वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 04 मई...

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 04 मई से 10 मई 2020 तक | Download PDF

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 04 मई से 10 मई 2020 तक | Download PDF | Latest Hindi Banking jobs_3.1

CURRENT AFFAIRS WEEKLY ONE-LINERS HINDI PDF


इस समय दुनिया भर में कोरोना वायरस की महामारी के चलते सभी लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में बैठे हैं, आप इस समय घर रहकर पढ़ाई कर रहे होंगे, लेकिन आपके पास NewsPapers भी शायद नहीं पहुँच पा रहे होंगे, जिससे आप करेंट अफेयर्स के बारे में ज्यादा नहीं पढ़ पा रहे होंगे, इसलिए अब आपको फिक्र करने की ज़रूरत नहीं हैं , क्योंकि हम आपके लिए हर सप्ताह लेकर आते हैं –Weekly करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स.

Adda247 आपको डेली बेसिस पर करेंट अफेयर क्विज़ प्रदान करता है. आज हम आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए 04 मई से 10 मई, 2020 तक के Important Events की PDF प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पूरे सप्ताह के करंट अफेयर्स होंगे.  करेंट अफेयर्स SBI, IBPS, SSC, Railways, SEBI Grade-A और अन्य बैंकिंग या इंश्योरेंस परीक्षाओं में General Awareness या सामान्य जागरूकता में बेहतर Marks लाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस बार वन-लाइनर्स में Cover किये गये कुछ Topics हैं :

  • पूरे राष्ट्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महाराणा प्रताप की 480 वीं जयंती
  • ई-मार्केटप्लेस पोर्टल पर “सरस कलेक्शन” लॉन्च
  • महाराष्ट्र ने की सभी नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराने की घोषणा
  • तीन भारतीय पत्रकार 2020 के पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित
  • African Swine Fever : जानें क्या है ये फीवर और इसके कारण
  • अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने “वैश्विक ऊर्जा समीक्षा 2020” की जारी 



इन्हें भी पढ़ें :

“जनरल अवेयरनेस”  सेक्शन में आपकी तैयारी अच्छी हो, तो आप Full Marks लेकर आ सकते हैं, क्योंकि इसमें केवल आपकी नॉलेज ही काम आती है और न ही कोई सोल्व करने का टाइम जाता है. अगर आपने सब कुछ पढ़ा है तो, केवल दस सेकंड में आप एक प्रश्न सोल्व कर सकते हैं, यह आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि अपनी Knowledge improve करें.

साप्ताहिक वन-लाइनर्स 04 मई से 10 मई 2020, PDF डाउनलोड करें

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of April 2020 (Part-2): Download PDF

Current Affairs अप्रैल 2020: The Hindu Review


यह भी पढ़ें  

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *