Latest Hindi Banking jobs   »   COVID-19 : Lockdown के दौरान इन...

COVID-19 : Lockdown के दौरान इन तरीकों से स्टूडेंट्स करें बोरियत दूर


COVID-19 : Lockdown के दौरान इन तरीकों से स्टूडेंट्स करें बोरियत दूर | Latest Hindi Banking jobs_2.1

How can students best utilize their time during lockdown due to COVID-19

केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब लॉकडाउन को तीसरी बार बढ़ा दिया गया है. इस बार गृह मंत्रालय की तरफ से जारी की गयी Guidelines के मुताबिक़, लॉकडाउन 4 मई से 17 मई तक जारी रहेगा. अगले 2 हफ्ते तक हम सभी इस Lockdown के दौरान घर में रहने के लिए मजबूर हैं, जो जरुरी है, क्योंकि Social Distancing ही एक तरीका है, जिससे इस संकट की स्थिति में काबू पाया जा सकता है. बहुत से लोग इस दौरान घर में बोर हो गए होंगे, सोच रहे होंगे कि वे इस लॉकडाउन के दौरान क्या कर सकते हैं? हम आपको इस Quarantine /homestay /isolation को और अधिक productive बनाने के लिए कुछ Tips  दे रहे हैं. 

इन्हें भी पढ़ें : 


लॉकडाउन में स्टूडेंट्स को इस समय का प्रयोग कुछ productive कार्य करने में करना चाहिए, जिनका लाभ उन्हें आगे हो जो निम्नलिखित हो सकते हैं :


ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन करें (Join Online Courses) 
आपको ऑनलाइन कोर्स join करने चाहिए. आप जिन competitive exam में आगामी समय में बैठने वाले हैं, उनकी तैयारी के  लिए कोई ऑनलाइन कोर्स join कर सकते हैं. आगामी परीक्षा से संबंधित किसी भी ऑनलाइन कोर्स से जुड़ें और अपने कमजोर क्षेत्र को मजबूत करने का प्रयास करें. adda247 वर्षों से बैंक और विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में स्टूडेंट्स की तैयारी में मदद कर रहा है. हम लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोर्स उचित दाम में उपलब्ध कराते हैं. अगर आप रीजनिंग में कमजोर है तो आप JEET | Reasoning Batch for SBI, RRB, RBI and IBPS Exams | Bilingual | Live Classes को join कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अन्य  विषयों के लिए भी बेसिक concept क्लियर करके खुद की तैयारी कोक मजबूत कर सकते हैं.


Lockdown Stress : तनावमुक्त रहने के लिए अपनाएं ये तरीके Lockdown Zones : जानें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में अंतर


पढ़ाई करते रहें (Study Ahead): 
बैंकिंग क्षेत्र में जॉब करने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स इस समय का उपयोग अपनी तैयारी को बेहतर करने के लिए कर सकते हैं. इस समय का प्रयोग  आप अपना 100% प्रदर्शन करने के लिए कर सकते हैं. आप अगर बैंकिंग क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए.  टाइम टेबल बनाएं और दृढ़ता के साथ उसका पालन करें. 

कोई नई भाषा जरूर सीखें (Learn a new language) : विभिन्न भाषाओँ का ज्ञान आपको बौद्धिक स्तर पर मजबूत बनता है साथ ही भविष्य में यह आपकी नौकरीं के क्षेत्र के लिए भी लाभदायक हो सकता है. आप विभिन्न app या साईट की मदद से विभिन्न भाषाएँ सीख सकते हैं. नई भाषा आपको नए अवसरों के साथ नए लोगों से घुलने-मिलने का मौका भी प्रदान करती है. विभिन्न बैंक भी कुछ विशेष भाषाओँ के लिए रिक्तियों को जारी करते हैं. इसलिए आप इस समय का प्रयोग कुछ नई भाषाओँ को सीखने के लिए आकर सकते हैं. 




फिटनेस (Fitness) : घरों में रहने के कारण स्टूडेंट्स का रूटीन पूरी तरह से बदल गया होगा. क्योंकि न तो आपके पास कहीं आने जाने का साधन नही न है  और न ही कोई वजह. आपको हर समय घर पर ही रहना है. ऐसे में सबसे पहले आपको अपने डेली रूटीन में बदलाव लाने की जरूरत है. इसके लिए आप रोजाना सुबह उठ कर एक्सरसाइज या योग कर सकते हैं. आपको सुबह जल्दी से जल्दी उठने की कोशिश करनी चाहिए. एक्सरसाइज करने से आपकी इम्यूनिटी मजबूत होगी और आप खुद को फिट रख सकते हैं. इसके अलावा मेडिटेशन करने से आप तनाव को कम करते हुए अच्छा महसूस करेंगे.


Learn a new skill/PDP: 
आप इस समय का प्रयोग skills development के लिए भी सकते हैं, जैसे साक्षात्कार के दौरान व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है, आप आगामी इंटरव्यू के लिए खुद को तैयार करने के लिए join the interview batch या personality development programme से जुड़ सकते हैं. यह communication skills और personality दोनों को सुधरने में आपकी मदद करेगा. यह एक ऐसी चीज है जिसे आप एक दिन में नहीं सुधार सकते हैं. आपकी इस क्षेत्र में लगातार काम करना चाहिए. assured selection के लिए आज इन कोर्स को आप join कर सकते हैं.


ऐसे improve करें Spoken English and Writing skills Banking Awareness : भारत में विभिन्न प्रकार के बैंक लोन SBI PO Prelims Study Plan 2020


परिवार के साथ समय बिताएं (Spend time with your Family) : 
कॉलेज या स्कूल होने के वजह से आप अपने परिवार के साथ भरपूर समय नहीं बिता पाते होंगे. लॉकडाउन में आप घर पर हैं तो परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. क्योंकि इसके बाद आप दोबारा अपने काम पर या स्कूल, कॉलेज जाना शुरू कर देंगे.


कोई हॉबी चुनें (Pick up a hobby) : 
आप इस समय किसी एक hobby को चुन सकते हैं, जिसे आप लम्बे समय से इम्प्रूव करना चाहते थे. समाचार पत्र पढ़ने से आपको reading speed को increase करने में मदद मिलेगी, साथ ही इससे आप general awareness सेक्शन भी मजबूत होगा. अपनी English skills को बेहतर करने के लिए आप हमारी साईट के daily vocabulary की मदद ले सकते हैं.

हमें पूर्ण विश्वास है कि ऊपर दिए गए तरीकों की मदद से आप सरकारी परीक्षा की तैयारी में बेहतर ढंग से कर पाएंगे.  याद रखें कि यह लॉकडाउन जल्द ही खत्म होने वाला है और आप बहुत से काम के साथ अपनी दिनचर्या में वापस आ जाएंगे, इसलिए अब जो भी आपको मिला है, उसका अच्छे से प्रयोग करें.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

COVID-19 : Lockdown के दौरान इन तरीकों से स्टूडेंट्स करें बोरियत दूर | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: