नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.nationalinsurance.nic.co.in पर NICL असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2024 (NICL Assistant Admit Card 2024) जारी कर दिया है. उम्मीदवार की पहचान साबित करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज NICL असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2024 है. NICL असिस्टेंट भर्ती 2024 के तहत कुल 500 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती जाएगी, जिसके लिए NICL असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 30 नवंबर 2024 को निर्धारित है.
NICL असिस्टेंट प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 में प्रीलिम्स परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी, जिसमें परीक्षा स्थान, समय और तारीख, साथ ही परीक्षा केंद्र पर लाए जाने वाले दस्तावेज़ आदि प्रदान की गई हैं.
उम्मीदवार अपने पंजीकरण/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि के साथ NICL असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2024 (NICL Assistant Admit Card 2024) डाउनलोड कर सकते हैं. इस पोस्ट में हमने NICL असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी हैं.
NICL असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
NICL असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ नीचे दी गई हैं-
गतिविधि | तिथियाँ |
---|---|
NICL असिस्टेंट भर्ती 2024 अधिसूचना PDF | 22 अक्टूबर 2024 |
ऑनलाइन आवेदन | 24 अक्टूबर से 11 नवंबर 2024 |
NICL असिस्टेंट प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 | 21 नवंबर 2024 |
NICL असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2024 | 30 नवंबर 2024 |
मुख्य परीक्षा तिथि | 28 दिसंबर 2024 |
NICL Assistant Admit Card 2024 Download Link
NICL असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक (NICL असिस्टेंट Admit Card 2024 Download Link) 21 नवंबर 2024 को प्रीलिम्स परीक्षा के लिए NICL की आधिकारिक वेबसाइट www.nationalinsurance.nic.co.in पर एक्टिव कर दिया गया है.
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कॉल लेटर पर उल्लिखित सभी विवरण सही हैं, उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा. उम्मीदवार अब नीचे दिए NICL असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2024 (NICL Assistant Admit Card 2024) डाउनलोड लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
NICL Assistant Admit Card 2024: Download Link (Link active)
Steps to Download NICL Assistant Admit Card 2024
उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने बाद नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करके NICL असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:
- Visit the official website of NICL i.e. www.nationalinsurance.nic.co.in
- Click on “Recruitment” in the Careers Section on the website
- Go to the section “Recruitment of Assistant–2024” and click on Download Admit Card
- A new page will appear, enter your valid credentials (i.e. Registration Number & Password) and Security Code
- Download and print your NICL Assistant Admit Card 2024
उम्मीदवार, कृपया ध्यान दें कि आपको परीक्षा केंद्र में अपने प्रवेश पत्र में उल्लिखित सभी आवश्यक दस्तावेज ले जाने होंगे-