RBI Latest Updates: Reverse Repo Rate slashed, NPA, GDP Growth and other Details
COVID 19 के चलते धीमी पड़ी अर्थ व्यवस्था को देखते हुए शुक्रवार को RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें उन्होंने कहा कि यह आर्थिक दृष्टि से सबसे बुरा वक्त हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान लगभग दुनिया भर को 9 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होगा. वहीं भारत की GDP 1.9% रहने का अनुमान हैं जो G20 देशों में सबसे अधिक है.
RBI ने रिवर्स रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट घटा दिया है, जिससे कर्ज आसानी से मिल सके. अब रिवर्स रेपो रेट 4 से घटकर 3.75 पॉइंट हो गया है. 3 वित्तीय सस्थानों को टारगेटेड लॉन्गर टर्म रिफाइनेंशिंग ऑपरेशंंस (TLTRO) के तहत 50 हजार करोड़ की मदद देने का ऐलान किया गया है. RBI ने बैंकों की LCR की आवश्यकता को 100% से 80% तक लाने का भी फैसला किया है जो अगले साल अप्रैल तक चरणों में लागू कर दी जाएगी. RBI गवर्नर का कहना है कि मुद्रास्फीति में गिरावट का अनुमान है और यह आगे भी जारी रह सकता है.
बैंकों को आदेश दिया जाता है कि वे अगले आदेश तक कोई dividend payments न करें. NPA नियमों में बैकों को मिलेगी राहत
यह भी पढ़ें –
- Corona Tracking App Arogya Setu : ऐसे करें डाउनलोड और रखें खुद को सुरक्षित
- Fight against Corona : संक्रमण से बचने के लिए, ऐसे बढ़ाएं Immunity
रिवर्स रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट घटाया
RBI ने कहा आज मानव जाति सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है. दुनिया भर में बड़ी मंदी का अनुमान है. ऐसे में हम हर प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं. कर्ज आसानी से मिल सके इस लिए रिवर्स रेपो रेट 25 बेसिस की कमी की गई हैं. जिससे रिवर्स रेपो रेट 4 से घटकर 3.75 पॉइंट हो गया है.
नकदी में फ्लो बनाये रखने के लिए 50 हजार करोड़ का निवेश
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि नाबार्ड, सिडबी, NHB की भूमिका ग्रामीण क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं, साथ ही NBFC आदि के कर्ज प्रवाह के लिए महत्वपूर्ण है. कोविड 19 के इस मुश्किल दौर में इन संस्थाओं को बाजार से कर्ज मिलने की सम्भावना बहुत कम है, इसलिए NABARD, सिडबी, NHB को 50,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त रीफाइनेंसिंग की सुविधा दी जा रही है.
GDP 1.9% रहने का अनुमान हैं
इस समय पूरी दुनिया कोरोना की वजह से आर्थिक संकट से जूझ रही है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि हम सबसे काले दौर से गुजर रहे हैं, ऐसे में हमें रौशनी की तरफ देखना चाहिए. RBI इस कोरोना संकट पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है. इस मुश्किल दौर में भी बैंकिंग सेक्टर पूरी तरह से काम कर रहा है. IMF ने अनुमान लगाया है कि भारत की GDP ग्रोथ 1.9% रह सकती हैं. जो कि जी-20 समूह के बाकी देशों की तुलना में सबसे ज्यादा है.
शक्तिकांत दास ने कहा कि RBI की नजर लगातार वित्तीय संकट पर बनी हुई है. कोरोना से इस लड़ाई में हमारी पूरी पूरी टीम लगी हुई है. हमारे 150 अधिकारी और कर्मचारी क्वारनटीन होकर भी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वित्तीय नुकसान कम से कम हो. कृषि क्षेत्र टिकाऊ है, बफर स्टॉक है. साथ ही ऐसा अनुमान है कि इस साल मॉनसून की बारिश अच्छी रहने वाली है.
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Practice With,
Bank Maha Pack Subscription (12 Months)
Click Here to Visit Adda247.com for Study Material