Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Grade A Prelims : लास्ट...

NABARD Grade A Prelims : लास्ट मिनट टिप्स


NABARD Grade A Prelims : लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_2.1


NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2020 को होने वाला है. जिसके लिए अब आपके पास बहुत कम दिन शेष हैं. हमें उम्मीद है कि आपने आपनी प्रिपरेशन पूरी कर ली होगी और इस समय फाइनल टच देनें का प्रयास कर रहे होंगे.   NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स परीक्षा में 7 सेक्शन है. आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी विषयों को सामान महत्त्व देना चाहिए, तभी आप उसमें सक्सेस हो सकते हैं. आखरी कुछ दिनों में कुछ नया न पढ़ कर अधिक से अधिक प्रैक्टिस करने का प्रयास करना चाहिए. इससे आपको अपने कमजोर पक्ष पर सुधार करने का मौका मिलता है. 


यह भी देखें-



NABARD ग्रेड A भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित होने वाली है – प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू. प्रीलिम्स परीक्षा प्रकृति में योग्यता परीक्षा  जिसमें उत्तीर्ण होना अनिवार्य  है पर उसके अंक मेरिट लिस्ट बनाने में नहीं जोड़े जायेंगे. जबकि मेन्स और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. आगे बढ़ने से पहले नाबार्ड ग्रेड A के परीक्षा पैटर्न पर एक नज़र डालते हैं. परीक्षा से पहले एक बार परीक्षा पैटर्न देखने से आपको समझ आता है कि परीक्षा देते समय किन बातों पर  फोकस करना है.


NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2020

नाबार्ड ग्रेड A भर्ती के माध्यम से तीन पदों RDBS, राजभाषा और कानूनी सेवा  की भर्ती की जानी है, जिनके लिए प्रीलिम्स परीक्षा एक सामान है. इसमें कुल 200 अंकों के साथ 7 खंड होते हैं, जिसके  लिए 120 मिनट (2 घंटे) की समय सीमा निर्धारित की गई है.
NABARD Grade A : प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के लिए सिलेबस

क्रम. संख्या विषय अधिकतम अंक
1. रीजनिंग  20 अंक
2. अंग्रेजी भाषा 40 अंक
3. कंप्यूटर अभिक्षमता 20 अंक
4. सामन्य जागरूकता 20 अंक
5. संख्यात्मक अभियोग्यता 20 अंक
6. आर्थिक और सामाजिक मुद्दे (ग्रामीण भारत पर ध्यान देने के साथ) 40 अंक
7. कृषि और ग्रामीण विकास (ग्रामीण भारत पर ध्यान देने के साथ) 40 अंक
कुल अंक 200 अंक

सूचना : प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 / 4 नेगेटिव मार्किंग है.

जैसे की आप सभी जानते हैं कि इस परीक्षा में 7 सेक्शन है, ऐसे में आप सक्सेस आसानी से नहीं प्राप्त कर सकते हैं. सक्सेस होने के  लिए आपको इस परीक्षा में अपना बेस्ट परफॉरमेंस देना होगा. तभी आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे.


यह भी पढ़ें –

NABARD Grade A Prelims : क्वांट सेक्शन में ऐसे होंगे सक्सेस
NABARD Grade A 2020 परीक्षा : ये हैं Reasoning के Scoring Topics
NABARD Grade A Prelims 2020 : कैसे करें General Awareness की तैयारी


  NABARD Grade A Prelims : लास्ट मिनट टिप्स 


परीक्षा पैटर्न की पूरी समझ : किसी भी एग्जाम में सक्सेस पाने के  लिए पैटर्न की पूरी समझ जरुरी है. ताकि जब आप परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल कर रहे हों तो आपको समस्या न हो और आप रिलैक्स महसूस करें. नीचे दिए गए परीक्षा पैटर्न की जांच करें. नाबार्ड ग्रेड A के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न की जाँच करने के लिए, यहाँ क्लिक करें.

पिछले वर्ष के कट ऑफ की जाँच करें : पिछले वर्ष की कट ऑफ और एनालिसिस की जाँच करें इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आपको लगभग कितने प्रश्नों का प्रयास करना चाहिए.

महत्वपूर्ण टॉपिक्स का रिवीजन : प्रतियोगी परीक्षाओं में सक्सेस होने के लिए रिविजन और प्रैक्टिस बहुत जरुरी है. प्रैक्टिस से आपको अपने कमजोर पक्ष को समझने में मदद मिलती है, जिसमें समय रहते आप सुधार कर सकते हैं. आखरी समय में प्रैक्टिस बहुत आवश्यक है.

प्लान : परीक्षा अटेम्प्ट करने से पहले उसके  लिए एक प्लान बनाना बहुत जरुरी है. परीक्षा में कोई भी सेक्शनल टाइमिंग नहीं है इस लिए आपको पहले  से अपनी क्षमता के अनुसार टाइम मैनेज कर लेना चाहिए. और उसके अनुसार खुद को तैयार कर लेना चाहिए.

मोक टेस्ट दे: अपने प्रदर्शन की जांच करें कि आप हजारों स्टूडेंट के बीच में खड़े हैं. आप वास्तविक परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं या नहीं यह जानने के लिए एक मॉक टेस्ट से अच्छा क्या हो सकता है. इस समय प्रतिदिन कम से कम 3-4 टेस्ट दें और NABARD ग्रेड A परीक्षा 2020 में अपनी सफलता सुनिश्चित करें.

अपने आपको तनाव मुक्त रखे: तनाव न लें यह आपकी परीक्षा को बर्बाद कर देगा भले ही आप इसके लिए अच्छी तरह से तैयार हों. अपने आप को शांत और आश्वस्त रखने के लिए संगीत सुन सकते हैं. अगर आपको खुद में विश्वास है तो आप अच्छा प्रदर्शन जरुर करेंगे. कहा भी गया है कि

मन के हारे हार है, मन के जीते जीत !


अपने document तैयार रखें: अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकलवा लें. वैध पहचान प्रमाण की फोटोकॉपी लें और जहां भी आवश्यक हो, हाल के पासपोर्ट साइज़ की तस्वीर संलग्न करें.अंतिम मिनट की उलझन से बचने के लिए, वास्तविक परीक्षा से एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र पर जाएँ.







TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *