Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Grade A Prelims : क्वांट...

NABARD Grade A Prelims : क्वांट सेक्शन में ऐसे मिलेगी सक्सेस

NABARD Grade A Prelims : क्वांट सेक्शन में ऐसे मिलेगी सक्सेस | Latest Hindi Banking jobs_2.1

NABARD Grade A Quantitative Aptitude Preparation: NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2020 को होने वाला है. NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स परीक्षा में 7 सेक्शन है. जिनमें से एक संख्यात्मक अभियोग्यता भी एक है. जब आप किसी परीक्षा की तैयारी करते है तो आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी विषयों को सामान महत्त्व देना चाहिए, तभी आप उसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं.  इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आज आपको संख्यात्मक अभियोग्यता की प्रिपरेशन के लिए कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स और ट्रिक्स के बारे में बताएँगे. आपके पास अब बहुत कम समय शेष है ऐसे में आपको अधिक से अधिक प्रैक्टिस करने का प्रयास करना चाहिए. 

NABARD ग्रेड A भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित होने वाली है – प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू. प्रीलिम्स परीक्षा प्रकृति में योग्यता परीक्षा  जिसमें उत्तीर्ण होना अनिवार्य  है पर उसके अंक मेरिट लिस्ट बनाने में नहीं जोड़े जायेंगे. जबकि मेन्स और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. आगे बढ़ने से पहले नाबार्ड ग्रेड A के परीक्षा पैटर्न पर एक नज़र डालते हैं :


NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2020

नाबार्ड ग्रेड A भर्ती के माध्यम से तीन पदों RDBS, राजभाषा और कानूनी सेवा  की भर्ती की जानी है, जिनके लिए प्रीलिम्स परीक्षा एक सामान है. इसमें कुल 200 अंकों के साथ 7 खंड होते हैं, जिसके  लिए 120 मिनट (2 घंटे) की समय सीमा निर्धारित की गई है.

क्रम. संख्या विषय अधिकतम अंक
1. रीजनिंग  20 अंक
2. अंग्रेजी भाषा 40 अंक
3. कंप्यूटर अभिक्षमता 20 अंक
4. सामन्य जागरूकता 20 अंक
5. संख्यात्मक अभियोग्यता 20 अंक
6. आर्थिक और सामाजिक मुद्दे (ग्रामीण भारत पर ध्यान देने के साथ) 40 अंक
7. कृषि और ग्रामीण विकास (ग्रामीण भारत पर ध्यान देने के साथ) 40 अंक
कुल अंक 200 अंक
सूचना : प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 / 4 नेगेटिव मार्किंग है.

NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स परीक्षा : तार्किक क्षमता के स्कोरिंग टॉपिक्स 

संख्यात्मक अभियोग्यता एक ऐसा सेक्शन है जो लगभग सभी सरकारी भर्ती परीक्षाओं में रहता है. यह अनुभाग बहुत से उम्मीदवारों को कठिन लगता है पर असल में यह बहुत आसान हो सकता है. अगर आप इसका अच्छे से अभ्यास करते हैं तो आप आसानी से इसमें अच्छा स्कोर कर सकते हैं. नाबार्ड ग्रेड A परीक्षा में 7 सेक्शन है जो कुल 200 अंकों के हैं. जिसमें से क्वांट के 20 अंकों के प्रश्न होते है. 7 सेक्शन को हल करने के लिए आपके पास कुल 120 मिनट है जो बहुत कम हैं, इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रत्येक सेक्शन में बेस्ट प्रदर्शन करना होगा. बेस्ट प्रदर्शन के  लिए जरुरी है कि आपको स्कोरिंग टॉपिक्स पता हों. इसी लिए हम यहाँ आपकी तैयारी में मदद करने के लिए स्कोरिंग टॉपिक्स की लिस्ट दे रहें हैं.

महत्वपूर्ण टॉपिक्स 

1. डेटा इंटरप्रिटेशन: इसमें निम्न प्रकार के DI पूछे जा सकते हैं:
  • Pie Charts
  • Line Graph 
  • Bar Graphs 
  • Tabular 
  • Radar DI
  • Caselet DI 
  • Missing DI 
  • Funnel DI(latest from SBI)
2. नंबर सीरीज 
3. सरलीकरण और अनुमान 
4. विभिन्न विषयों जैसे प्रतिशत, अनुपात, CI और SI, क्षेत्रफल , आयतन, आदि

संख्यात्मक अभियोग्यता तैयार करने के लिए टिप्स

  • संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्नों को हल करने के लिए जटिल कैलकुलेशन की जरुरत होती है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा कैलकुलेशन स्पीड बढ़ाने की कोशिश करें. 
  • यदि आप पहले से ही एक उम्मीदवार हैं और पिछले कुछ महीनों से या वर्षों से बैंकिंग परीक्षाओं का अभ्यास कर रहे हैं तो आप सभी इस परीक्षा के पैटर्न और कठिनाई स्तर से अच्छी तरह से अवगत होंगे.
  • आपको इस चीज़ का विश्लेषण करना चाहिए की आप किस चीज़ में कमी कर रहे हैं. यदि आपकी गति अच्छी नहीं है तो उस पर कार्य कीजिये. अभ्यास ही सफलता की कुंजी है. अधिक से अधिक अभ्यास कीजिये.
  • अपनी गलतियों से सीखिए. कोशिश कीजिये की आप उन गलतियों को दोबारा न दोहरायें.
  • अपने कमजोर बिंदुओं पर काम करें. उन पर सुधार करें और पूरी दक्षता के साथ काम करें.
  • NABARD ग्रेड A के लिए मॉक टेस्ट लें. यह आपको इस चीज का विश्लेषण करने में मदद करेगा कि आप अन्य उम्मीदवारों के मध्य कहां खड़े हैं और आपको अभी कितना अधिक अभ्यास करने की आवशयकता है.
  • समय प्रबंधन, गति और सटीकता पर कार्य कीजिये. बैंकिंग परीक्षा के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं.

यह भी पढ़ें –

Register here to get study materials and regular updates!!

NABARD Grade A Prelims : क्वांट सेक्शन में ऐसे मिलेगी सक्सेस | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: