Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Grade A 2020 परीक्षा :...

NABARD Grade A 2020 परीक्षा : ये हैं Reasoning के Scoring Topics

NABARD Grade A 2020 परीक्षा : ये हैं Reasoning के Scoring Topics | Latest Hindi Banking jobs_2.1


NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2020 को होने वाला है. NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स परीक्षा में 7 सेक्शन है. जब आप किसी परीक्षा की तैयारी करते है तो आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी विषयों को सामान महत्त्व देना चाहिए, तभी आप उसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं.  इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आज आपको तार्किक क्षमता की प्रिपरेशन के लिए कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स और ट्रिक्स के बारे में बताएँगे.


NABARD ग्रेड A भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित होने वाली है – प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू. प्रीलिम्स परीक्षा प्रकृति में योग्यता परीक्षा  जिसमें उत्तीर्ण होना अनिवार्य  है पर उसके अंक मेरिट लिस्ट बनाने में नहीं जोड़े जायेंगे. जबकि मेन्स और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. आगे बढ़ने से पहले नाबार्ड ग्रेड A के परीक्षा पैटर्न पर एक नज़र डालते हैं :


NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2020

नाबार्ड ग्रेड A भर्ती के माध्यम से तीन पदों RDBS, राजभाषा और कानूनी सेवा  की भर्ती की जानी है, जिनके लिए प्रीलिम्स परीक्षा एक सामान है. इसमें कुल 200 अंकों के साथ 7 खंड होते हैं, जिसके  लिए 120 मिनट (2 घंटे) की समय सीमा निर्धारित की गई है.

क्रम. संख्या विषय अधिकतम अंक
1. रीजनिंग  20 अंक
2. अंग्रेजी भाषा 40 अंक
3. कंप्यूटर अभिक्षमता 20 अंक
4. सामन्य जागरूकता 20 अंक
5. संख्यात्मक अभियोग्यता 20 अंक
6. आर्थिक और सामाजिक मुद्दे (ग्रामीण भारत पर ध्यान देने के साथ) 40 अंक
7. कृषि और ग्रामीण विकास (ग्रामीण भारत पर ध्यान देने के साथ) 40 अंक
कुल अंक 200 अंक

सूचना : प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 / 4 नेगेटिव मार्किंग है.


यह भी देखें :
NABARD Grade A 2020 -154 वैकेंसी के लिए अभी करें ऑनलाइन आवेदन . Get Direct Link

लेटेस्ट रीजनिंग प्रश्नों का अभ्यास करें


NABARD ग्रेड A प्रीलिम्स परीक्षा : तार्किक क्षमता के स्कोरिंग टॉपिक्स 

रीजनिंग खंड के माध्यम से आपकी तर्क क्षमता का टेस्ट लिया जाता है. यह अनुभाग बहुत से उम्मीदवारों को कठिन लगता है पर असल में यह बहुत आसान हो सकता है. अगर आप इसका अच्छे से अभ्यास करें और अपना बेस मजबूत कर लें, तो निश्चित तौर में आप इस खंड में बहुत अच्छा प्रदर्शन आसानी से कर सकते हैं. नाबार्ड ग्रेड A परीक्षा में 7 सेक्शन है जो कुल 200 अंकों के हैं. जिसमें से तार्किक क्षमता 20 अंकों की पूछी जाती है. 7 सेक्शन को हल करने के लिए आपके पास कुल 120 मिनट है जो बहुत कम हैं, इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रत्येक सेक्शन में बेस्ट प्रदर्शन करना होगा. बेस्ट प्रदर्शन के  लिए जरुरी है कि आपको स्कोरिंग टॉपिक्स पता हों.


यहाँ तार्किक क्षमता के  स्कोरिंग  टॉपिक्स दिए गए हैं:

1. पजल और बैठने की व्यवस्था: इस टॉपिक से परीक्षा में 3-5 अंकों के प्रश्न पूछे जा सकते हैं. ट्रिक्स का  अधिक से अधिक अभ्यास करें और  3+ स्कोर करें. पज़ल्स के प्रकार जो पूछे जा सकते हैं:
  • Floor based puzzle
  • Box based puzzle
  • month based puzzle
  • Parallel lines
  • Circular arrangement
  • Linear arrangement
  • Color based puzzles
  • Unknown number of people
  • Square/Rectangular based puzzle etc.
2. न्याय : इस टॉपिक के प्रश्नों को बिना पेपर और पेन के हल करने का प्रयास करें. यह सबसे आसान और स्कोरिंग विषयों में से एक है इसलिए इसे अच्छी तरह से तैयार करें और आप बहुत आसानी से 3-4 अंक प्राप्त कर सकते हैं.
3. असमानता
4. कोडिंग-डिकोडिंग
5. डाटा पर्याप्तता, अल्फ़ा न्यूमेरिकल सीरीज 
6. लॉजिक रीजनिंग 
7. विविध : यहां रक्त संबंध, दिशा निर्देश, क्रम और स्तम्भ आदि पर अधिक ध्यान केंद्रित करें क्योंकि वे आसान होते हैं और आप 1-2 अंक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

सामान्य टिप्स 
  • गत वर्ष के पेपर का अभ्यास करें और महत्वपूर्ण विषयों को नोट करें.
  • यहां दिए गए सभी विषयों को अच्छे से तैयार करें.
  • ज्यादा से ज्यादा मॉक हल करें. आप फुल लेंग्थ के साथ-साथ अनुभागीय मॉक भी जरुर प्रयास करें.
  • डेली क्विज़ हल करें, इससे विषय भी मजबूत होगा साथ ही स्पीड और एक्यूरेसी में सुधार होगा.
  • अपनी गलतियों, कमजोर और मजबूत क्षेत्रों का विश्लेषण करें ताकि आप परीक्षा से पहले सुधार कर सकें और प्रीलिम्स परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सकें.
  • सही प्रश्नों का  चुनाव करें. प्रश्न को पढ़ने और आवश्यक जानकारी को समझने की आपकी क्षमता कुशल होनी चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि किस प्रश्न को हल करना है और किसको बाद के लिए छोड़ना  है.
अच्छे से अभ्यास करें और अपना बेस्ट दें, आप सफल अवश्य होंगे. हमारी तरफ से आप सभी उम्मीदवारों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं.




यह भी देखें :

Register here to get study materials and regular updates!!

TOPICS: