Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant स्टेटिक जागरूकता प्रश्नोत्तरी 4...

RBI Assistant स्टेटिक जागरूकता प्रश्नोत्तरी 4 फरवरी 2020: नीति आयोग के उपाध्यक्ष, दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री

RBI Assistant स्टेटिक जागरूकता प्रश्नोत्तरी 4 फरवरी 2020: नीति आयोग के उपाध्यक्ष, दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI क्लर्क मेंसRBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा आदि जैसी अन्य आगामी परीक्षाओं के लिए Adda247 आपको स्टेटिक सम्बंधित कई ऐसे महत्त्वपूर्ण प्रश्न प्रदान कर रहा है, जो परीक्षा से सम्बंधित पैटर्न को समझने में आपकी सहायता करेंगें. आज 4 फरवरी 2020 की यह स्टेटिक क्विज नीति आयोग के उपाध्यक्ष, दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री आदि विषयों की जानकारी से सम्बंधित है:


Q1. US टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि वह वर्ष 2030 तक “कार्बन नकारात्मक” हो जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कौन हैं?

(a) सुंदर पिचाई
(b) जयश्री उल्लाल
(c) सत्या नडेला
(d) अजयपाल सिंह बंगा
(e) शांतनु नारायण
Q2. नीति आयोग और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष कौन हैं?
(a) अमिताभ कांत

(b) वी. के. सारस्वत
(c) वी. के. पॉल
(d) राजीव कुमार
(e) रमेश चंद
Q3. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट 2020 दक्षिण अफ्रीका में आरम्भ हुआ. दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा क्या है?
(a) क्वेंजा
(b) पुला
(c) रैंड
(d) फ्रांस
(e) नकाफा
Q4. सानिया मिर्ज़ा (भारत) और नादिया किचेनोक (यूक्रेन) ने ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में WTA अंतर्राष्ट्रीय ट्रॉफी का महिला युगल खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान प्रधानमंत्री का नाम बताइए?
(a) मैल्कम टर्नबुल
(b) बिल शॉर्टन
(c) स्कॉट मॉरिसन
(d) एंथोनी अल्बनीज
(e) टोनी एबॉट
Q5. केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री ने हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (HURL) के लोगो और ब्रांड ‘अपना यूरिया सोना उगले’ का अनावरण किया. निम्नलिखित में से वर्तमान केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री कौन हैं?
(a) रामविलास पासवान
(b) नरेंद्र सिंह तोमर
(c) डी.वी. सदानंद गौड़ा
(d) नितिन जयराम गडकरी
(e) रविशंकर प्रसाद
Q6. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की स्थापना 19 जनवरी 2006 में हुई. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के वर्तमान महानिदेशक का नाम बताइए.
(a) अमरेन्द्र कुमार सेंगर
(b) एसएन प्रधान
(c) निष्ठा उपाध्याय
(d) मोहसिन शाहेदी
(e) मनोज कुमार यादव
Q7. भारी उद्योगों के केंद्रीय उद्योग मंत्री ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ELECRAMA 2020 का उद्घाटन किया. निम्नलिखित में से भारी उद्योगों के वर्तमान केंद्रीय मंत्री कौन है?
(a) हर्षवर्धन
(b) सुब्रह्मण्यम जयशंकर
(c) प्रकाश जावड़ेकर
(d) पीयूष गोयल
(e) प्रल्हाद जोशी
Q8. ‘कैसल ऑफ ड्रीम्स’ ने 18 वें ढाका अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (DIFF) के एशियाई प्रतियोगिता खंड में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है. निम्नलिखित में से बांग्लादेश की मुद्रा क्या है?
(a) रिअल
(b) लारी
(c) द्राम
(d) शेकेल
(e) टका
Q9. दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार चुनावों के बाद केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा भारत के तीरंदाजी संघ (AAI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. भारतीय तीरंदाजी संघ (AAI) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) देहरादून
(b) कानपुर
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली
(e) मुंबई
Q10. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बाल कलाकार, तलहा अरसद ऋषि ने पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में 9 वें अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया. निम्नलिखित में से पश्चिम बंगाल के गवर्नर कौन है?
(a) जगदीप धनखड़
(b) बनवारीलाल पुरोहित
(c) कलराज मिश्र
(d) नजमा हेपतुल्ला
(e) लाल जी टंडन
Q11. अरुणाचल प्रदेश ने ऑर्किड की रेड-लिस्टिंग के लिए इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए. इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) न्यूयॉर्क, यूएस
(c) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(d) ग्लैंड, स्विट्जरलैंड
(e) मांडलुयांग, फिलीपींस
Q12. थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन ने इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित कैरोलिना मारिन (स्पेन) को हराकर इंडोनेशिया बैडमिंटन मास्टर्स 2020 महिला एकल खिताब अपने नाम किया. निम्नलिखित में से थाईलैंड के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन हैं?
(a) समक सुंदरवज
(b) सोमचाई वोंगसावत
(c) अभिजीत वेजाजिवा
(d) यिंगलक शिनवात्रा
(e) प्रयुत चान-ओ-चा
Q13. भारत ने आंध्र प्रदेश के विजाग तट पर परमाणु सक्षम K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान आंध्र प्रदेश में स्थित है?
(a) श्री वेंकटेश्वर राष्ट्रीय उद्यान
(b) मरीन नेशनल पार्क
(c) महावीर हरिना वनस्थली राष्ट्रीय उद्यान
(d) नामेरी नेशनल पार्क
(e) कुटरू नेशनल पार्क
Q14. भारत सरकार ने नृपेंद्र मिश्रा को नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) के कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया. नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) कहाँ स्थित है?
(a) नैनीताल
(b) नई दिल्ली
(c) कानपुर
(d) बेंगलुरु
(e) गांधीनगर
Q15. मिज़ोरम के लोगों का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार, चापचार कुट (Chapchar Kut), 6 मार्च, 2020 को मिजोरम सरकार द्वारा मनाया जाएगा. निम्नलिखित में से मिज़ोरम के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?
(a) नजमा हेपतुल्ला
(b) पी. एस. श्रीधरन पिल्लई
(c) रवींद्र नारायण रवि
(d) गंगा प्रसाद
(e) रमेश बैस
Solutions
S1. Ans.(c)
Sol. Satya Narayana Nadella is an Indian American business executive. He is the chief executive officer of Microsoft, succeeding Steve Ballmer in 2014.

S2. Ans.(d)
Sol. Rajiv Kumar took over as Vice Chairman NITI Aayog, in the rank and status of a Cabinet Minister, on 1 September 2017.
S3. Ans.(c)
Sol. The Rand is the official currency of South Africa. The rand is subdivided into 100 cents.
S4. Ans.(c)
Sol. Scott John Morrison is an Australian politician who has been Prime Minister of Australia and leader of the Liberal Party since August 2018. 
S5. Ans.(c)
Sol. Devaragunda Venkappa Sadananda Gowda is an Indian politician serving as the Minister of Chemicals and Fertilizers in the Government of India.
S6. Ans.(b)
Sol. Satya Narayan Pradhan took over as Director General of National Disaster Response Force on 22nd January, 2019.

S7. Ans.(c)
Sol. Prakash Javadekar is the present Union Minister for Heavy Industries.
S8. Ans.(e)
Sol. The Bangladeshi taka is the currency of the People’s Republic of Bangladesh. 
S9. Ans.(d)
Sol. New Delhi is the headquarters of Archery Association of India (AAI).
S10. Ans.(a)
Sol. Jagdeep Dhankar is an Indian politician. As of 2019, he is serving as Governor of West Bengal. 
S11. Ans.(d) 
Sol. The headquarters of the International Union for the Conservation of Nature are located in Gland, Switzerland. 
S12. Ans.(e)
Sol. Prayut Chan-o-cha is the present Prime Minister of Thailand.
S13. Ans.(a)
Sol. Sri Venkateswara National Park is located in the Chittoor and Cuddapah districts of the state of Andhra Pradesh.
S14. Ans.(b)
Sol. Nehru Memorial Museum and Library (NMML) situated in New Delhi.
S15. Ans.(b)
Sol. P. S. Sreedharan Pillai is an Indian politician who is currently serving as the 15th Governor of Mizoram.

 इन्हें भी पढ़ें: 

Top Selling Live Classes

RBI Assistant स्टेटिक जागरूकता प्रश्नोत्तरी 4 फरवरी 2020: नीति आयोग के उपाध्यक्ष, दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री | Latest Hindi Banking jobs_4.1 RBI Assistant स्टेटिक जागरूकता प्रश्नोत्तरी 4 फरवरी 2020: नीति आयोग के उपाध्यक्ष, दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री | Latest Hindi Banking jobs_5.1
RBI Assistant स्टेटिक जागरूकता प्रश्नोत्तरी 4 फरवरी 2020: नीति आयोग के उपाध्यक्ष, दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री | Latest Hindi Banking jobs_6.1